Back
दिल्ली में मां बेटे की हत्या: नौकर की गिरफ्तारी ने बढ़ाई सनसनी!
Delhi, Delhi
दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में मां बेटे की हत्या जांच में जुटी पुलिस.
दिल्ली लाजपत नगर इलाके में मां बेटे की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। पूरे मामले की जांच में दक्षिण पूर्व जिले की पुलिस टीम जुटी हुई है। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय रुचिका के रूप में जबकि बेटे की पहचान 14 वर्षी कृष के रूप में बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की पूरी वारदात को देर रात धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है।पति के सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी हुईं हैं. 42 वर्षीय रुचिका की बॉडी बेडरूम में मिली है तो वही बेटे कृष का बॉडी बाथरूम में पाया गया हालांकि इस घटना के बाद घर से नौकर फरार था जिसके गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस ने कर ली है और पूछताछ में पता चला है कि वह मालकिन के दांत से नाराज था इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया लेकिन पुलिस गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं इस पूरे घटना के बाद साउथ ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया है कि बुधवार रात 9:43 पर पुलिस को सूचना मिली कि लाजपत नगर पार्ट 2 इलाके में मां और बेटे की हत्या हो गई है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है इसके बाद पुलिस को जानकारी मिलती है कि जब मृतिका के पति घर पहुंचते हैं और दरवाजा नहीं खुलता है तो वह घर का दरवाजा तोड़कर अंदर जाते हैं और वह देखते हैं कि चारों तरफ खून फैला हुआ है इसके बाद वह पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी देते हैं और पुलिस पहुंचती है तब पता चलता है कि घर का नौकर गायब है वही नौकर की गिरफ्तारी आज सुबह कर ली गई है उसका नाम मुकेश है और वह बिहार का रहने वाला है पूछताछ में नौकर ने बताया कि वह मालकिन के डांट से नाराज था इसके बाद वह इस वारदात को अंजाम देता है.
वॉक थ्रू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement