Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sultanpur228001

सुल्तानपुर: साले का हत्यारा जीजा गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद

Nov 30, 2024 06:30:10
Sultanpur, Uttar Pradesh

रमेश अग्रहरि मर्डर केस में एसटीएफ और कोतवाली नगर पुलिस ने हत्यारे जीजा को लोहरामऊ रोड स्थित अंकित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर कटहल बाग में संतोष अग्रहरि ने घर पर आए अपनी ही पत्नी के भाई रमेश अग्रहरि की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोतवाली नगर में मृतक की मां की तहरीर पर संतोष ,उसकी महिला मित्र, उसकी मां ,भाई और भाई की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSanjay Prakash
Nov 13, 2025 13:20:33
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 15 साल पुराने 7-8 बीघा वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त अलवर जिले के राजगढ़ रेंज के अंतर्गत कुंडला नाका क्षेत्र में करीब 15 साल से वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने न्यायालय के आदेश की अनुपालना में हटवा दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने बताया कि सहायक वन संरक्षक राजगढ़ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में गिर्राज मीणा पुत्र श्रवण मीणा निवासी कुंडला द्वारा कब्जाई गई लगभग 7-8 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वन विभाग की टीम ने 2 जेसीबी मशीनों की सहायता से करीब 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खेत में बोई गई सरसों की फसल, बनाई गई मेड और झोपड़ियों को पूरी तरह ध्वस्त कर भूमि को खाली करवाया। कार्रवाई के दौरान राजगढ़ रेंज स्टाफ, लक्ष्मणगढ़ व थानागाजी वन विभाग के कर्मचारी तथा टहला पुलिस मौजूद रही।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 13, 2025 13:20:23
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:खुफ़िया एजेंसियो ने खंगाला रिकॉर्ड गुजरात के अहमदाबाद में ATS द्वारा तीन संदिग्ध आतंकी पकडे थे उन पकडे गए संदिग्ध 2 आतंकियों आजाद सुलेमान और सुहेल ने बुढ़ाना के दाऊद मदरसे में तालिम हासिल की थी आजाद सुलेमान ने सन 2018 में बुढ़ाना कस्बे के मदरसा दाऊद अरबीया दारुल उलूम अजीजिया में एडमिशन लिया था और दो साल तक तालीम हासिल कर कोरोना काल में मदरसा छोड़ कर चला गया था वही लखीमपुर खीरी सुहेल ने तीन माह पहले एडमिशन लिया था और डेढ़ माह तक तालीम हासिल कर 4 नवम्बर क़ो अपने पिता के बीमारी होने की बात कहकर मदरसे से चला गया था. अहमदाबाद में इन संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब ख़ुफ़िया एजेंसी ने मदरसे पर पहुँचकर मदरसे के रिकॉर्ड को खंगालते हुए मदरसा संचालको से पूछताछ की और टीम वापस लौट गयी. आपको बता दे की पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में ATS ने तीन संदिग्ध आतंकीयों को पकड़ा था जिसमे दो आतंकी आजाद सुलेमान (शामली) तथा सुहेल (लखीमपुर) ने कस्बा बुढ़ाना के एक मदरसे में तालीम हासिल की थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही ये यहाँ से वापस लौट गिर थे. मदरसा दाऊद अरबीया दारुल उलूम अजीजिया में लगभग 200 बच्चे तालीम हासिल कर रहे है और ये मदरसा लगभग 20 वर्ष से ज्यादा पुराना मदरसा है. जी मीडिया की टीम ने मदरसे में पहुंचकर ग्राउंड जीरो से हाल जाना और मदरसे के मोहतमीम आरिफ बिल्ला ने बताया की आज टीम आयी थी हमारे से जानकारी ली उनके आधार कार्ड लेकर गए और हमारे से भी पूछताछ की और वे यहाँ से संतुष्ट होकर गए है
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 13, 2025 13:19:56
Amroha, Uttar Pradesh:मुकरामपुर गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे आशियाने को चपेट में ले लिया। हादसे में गरीब परिवार का सब कुछ जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि उसमें चार पशुओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं पशु बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से झुलस गईं। झोपड़ी में रखा नगदी, बर्तन, बाइक, अनाज और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से करीब 7 से 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। हादसे के बाद परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। गांव में इस दर्दनाक हादसे के बाद मातम का माहौल है और लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 13, 2025 13:18:53
Agra, Uttar Pradesh:आगरा पहुंचीं विश्व विजेता इंडियन महिला क्रिकेट टीम की आल राउंडर प्लेयर दीप्ति शर्मा रोड शो में शामिल होंगी दीप्ति शर्मा, हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था होटल भावना क्लार्क इन से शुरू हुआ रोड शो स्टार नेक्स्ट क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ समापन 2025 आईसीसी विमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम की रहीं हैं हिस्सा ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मिला है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताफ देश के लिए हम सबने किया प्रयास तो मिली सफलता मैने अपने भाई और परिवार से किया था वर्ल्ड कप लाने का वादा/दीप्ति जीत के बाद प्रधानमंत्री से मिलना सुखद अहसास/दीप्ति रोड शो और उस ग्राउंड जिस पर खेला वहां सम्मान मिलना गर्व की बात/दीप्ति
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 13, 2025 13:18:23
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के सिंहपुर गांव का ग्राम प्रधान कुछ ग्रामीणों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां पर इसने ग्राम विकास अधिकारी का स्थानांतरण रोके जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेकर पहुंचे ग्राम प्रधान रामबरन ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी दिनेश कुमार से हमारे अच्छे संबंध है। और विकास कार्यों में भी उनका बहुत सहयोग रहता है। मगर किसी दूसरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से उनका कोई विवाद था। जिसके चलते उनका स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसके चलते हमारे गांव के विकास कार्यों से संबंधित जो सरकारी भुगतान है वह लंबित पड़े हुए हैं व अन्य और भी उनके जाने के बाद विकास से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि उनका स्थानांतरण न किया जाए और उन्हें उनके पहले क्षेत्र में वापस स्थानांतरित कर दिया जाए।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 13, 2025 13:17:58
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पहुंची। अपर्णा यादव ने नैमिषारण्य में मां ललिता देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। मीडिया से बात करते हुए बिहार चुनाव को लेकर बोली अटल जी के कविताओं की एक पंक्तियों में उसका सार छिपा है। मुझे लगता है जब बहुत ज्यादा कीचड़ हो जाता है तो कमल खिलता है। उन्होंने कहा था जब सूरज उगेगा अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा। यही बिहार के लिए सही है और आप देखेंगे NDA की जबरदस्त सरकार बिहार में बनेगी। बिहार में लोगों को रोजगार महिलाओं को सम्मान चाहिए। पहले हर घर में कांग्रेस के शासन में नकारात्मकता हो गई थी जो 50 साल पहले हो जाना चाहिए था वह अब धीरे-धीरे हो रहा है। नीतीश जी की वजह से बिहार में विकास हुआ।
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 13:17:41
Chandausi, Uttar Pradesh:.संभल जिला न्यायालय की पॉक्सो एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने 6 साल पूर्व हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म और गला काटकर जघन्य हत्या के चर्चित मामले के अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का बड़ा फैसला सुनाया है ...अभियुक्त दानिश ने अपने एक साथी के साथ पड़ोसी हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम को बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के बाद मासूम की गला काटकर हत्या कर शव को घास फूस में छिपा दिया था ...अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का फैसला आने के बाद मासूम के परिवार के लोग भावुक हो गए ..मासूम के परिजनों ने अभियुक्तों की फांसी की सजा की मांग की है ...फिलहाल पुलिस ने दरिंदे दानिश और उसके साथी की जेल भेज दिया है ..
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 13, 2025 13:17:33
Jaipur, Rajasthan:आदर्श नगर ज़ोन में बिल्डर्स का साम्राज्य, सिस्टम सोया — अब वक्त है जागने का!\nजयपुर — शहर का आदर्श नगर ज़ोन आज बिल्डिंग बायलॉज़ की सबसे बड़ी परीक्षा से गुज़र रहा है।\nसिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर जोन — हर जगह एक ही मंजर!\nजहाँ नियमों की किताबें धूल खा रही हैं और बिल्डर्स बेख़ौफ होकर कानून की पालना नहीं कर रहे है\nबिना नक्शा पास, बिना सेटबैक, बिना RERA नंबर, और कई जगह तो फायर सेफ़्टी तक गायब!\nफिर भी निर्माण तेज़ी से जारी है, और निगम की नज़रें कहीं और हैं।\nमौजूदा DC विलय में व्यस्त हैं, और ज़ोन में चल रहे अवैध निर्माण पर कोई सख़्त निगरानी नहीं।\nजब पूरा ज़ोन अवैध निर्माणों से भर गया है, तो निगम चुप क्यों है?\nकानून साफ कहता है:\n • हर निर्माण से पहले मान्य नक्शा और सेटबैक अनिवार्य है।\n • RERA पंजीकरण के बिना कोई निर्माण या बुकिंग नहीं की जा सकती।\n • उल्लंघन पर सख़्त कार्रवाई आवश्यक है।\nलेकिन आदर्श नगर ज़ोन में न तो नियम की परवाह है, न डर का नामो-निशान।\nयहाँ तो बिल्डरों की अपनी सरकार चल रही है — और सिस्टम बस तमाशबीन बना हुआ है।\nअब वक्त है सिस्टम के जागने का!\nक्योंकि अगर आज नहीं जागा, तो आने वाले कल में जयपुर का हर ज़ोन दूसरा आदर्श नगर बन जाएगी।\nहम लगातार दिखा रहे हैं —\nहर गली, हर कॉलोनी का हाल,\nहर उस निर्माण का सच जो कानून को चुनौती दे रहा है।\nअब जनता देख रही है, मीडिया बोल रही है — और सिस्टम को सुनना ही पड़ेगा!\nआदर्श नगर ज़ोन की ये लड़ाई सिर्फ़ एक इलाक़े की नहीं, यह जयपुर की कहानी क्या गुलाबी नगर सही दिशा मैं रहेगा और निगम क़ानून की पालन करवा
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 13, 2025 13:16:51
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश की 63 हजार आंगनबाड़ियों में गूंजा वंदे मातरम् राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर, प्रदेश की 63 हजार आंगनबाड़ियों में नन्हे-मुन्नों की मासूम आवाज़ों में आज देशभक्ति का संदेश गूंज उठा... महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं, यानी ICDS की ओर से ये सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक वासुदेव मालावत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बच्चों में जगाना और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वंदे मातरम् गीत की ऐतिहासिक भूमिका के सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि नागरिकों में एकता, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मज़बूती मिले। आज प्रदेशभर की आंगनबाड़ियों में बच्चों ने मिलकर जब वंदे मातरम् गाया बाइट– आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 13, 2025 13:16:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top