सोनभद्र में ओबरा इंटर कॉलेज के निजीकरण पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा में राज्य विद्युत् उत्पादन निगम द्वारा संचालित ओबरा इंटर कॉलेज के निजीकरण के विरोध में रविवार को रहवासियों और छात्रों का गुस्सा फिर से फूट पड़ा। निजीकरण के विरोध में लोगों ने अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और निगम प्रबंधन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि निजीकरण के बाद सुविधाओं के नाम पर मनमानी फीस वसूली जा रही है और फीस वसूलने के लिए अभिभावकों को टॉर्चर किया जा रहा है। उनका कहना है कि निगम द्वारा संचालित ओबरा इंटर कॉलेज में फीस कम थी और सुविधाएं ज्यादा थीं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इसी संस्थान के कई छात्रों ने पूर्व में जिले का नाम रोशन किया था। इस गंभीर मुद्दे पर स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|