गाजियाबाद में पुराने वाहनों पर लगा ईंधन प्रतिबंध, पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, लगे ANPR कैमरे
गाजियाबाद में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। जिले के अनुमानित 122 पेट्रोल पंपों पर हाईटेक ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे लगाए जाएंगे जो वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन कर तुरंत अलर्ट और चालान की प्रक्रिया शुरू करेंगे। यह कदम एनजीटी के दिशा-निर्देशों के तहत लिया गया है। गाजियाबाद में लगभग तीन लाख से अधिक पुराने वाहन अब अवैध माने जाएंगे। इस फैसले का पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने भी समर्थन किया है। प्रशासन का मानना है कि इससे वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और आमजन की सेहत सुरक्षित रहेगी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|