Basti - कानून व्यवस्था को चुस्त रखने के लिए नगर थानाध्यक्ष ने किया पैदल गश्त, संदिग्धों की हुई सघन जांच
नगर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को कस्बा व नगर बाजार में पैदल गश्त किया। पुलिस टीम के साथ मिलकर थानाध्यक्ष ने बाजार, भीड़भाड़ वाले इलाके और घनी आबादी वाले स्थानों का निरीक्षण किया, जिससे स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का एहसास कराया जा सके। इस दौरान थानाध्यक्ष ने संदिग्ध वाहनों की जांच कराई और एनालाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों का चालान भी किया गया। गश्त के दौरान पुलिस की सक्रियता से लोगों में भरोसा बढ़ा और स्थानीय व्यापारियों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की। थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|