Ghaziabad - महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए झूलों की अनोखी पहल, मरीजों ने जताई खुशी
गाजियाबाद के महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की गई है। अस्पताल प्रशासन ने गर्भवती महिलाओं को आराम देने के लिए 10 आरामदायक झूले लगाए हैं। इन झूलों की मदद से महिलाएं थकान से राहत महसूस कर रही हैं और अस्पताल का माहौल पहले से ज्यादा सहज व सुकूनदायक लग रहा है। यह नवाचार न सिर्फ महिलाओं के लिए उपयोगी साबित हो रहा है, बल्कि उनके मानसिक तनाव को भी कम करने में मददगार है। अस्पताल पहुंची महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब अस्पताल में इंतजार के दौरान आराम महसूस होता है। आमजन और स्वास्थ्य विभाग ने भी इस पहल को सकारात्मक कदम बताया है, जो अन्य अस्पतालों के लिए भी प्रेरणा बन सकता है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|