Sonabhadra - डीएम ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर लगाई कड़ी नजर, प्रदूषण की शिकायतें बढ़ीं
सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड (यूनिटः डाला सीमेन्ट वर्क्स) द्वारा प्लास्टिक जलाकर दुर्गंध फैलाने की खबरों और शिकायतों पर तुरंत एक्शन लिया है। खबरों में कहा गया था कि सीमेंट फैक्ट्री बाहर से कचरा मंगवाकर जला रही है, जिससे आसपास के इलाके में बदबू फैल रही है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी आर0के0 सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट को वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के तहत वायु उत्सर्जन की सहमति दी गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|