Sonbhadra - हर घर नल योजना की सच्चाई: पानी के लिए रातभर जागते ग्रामीण
सोनभद्र जिले के रेणूका नदी के उस पार बसे आदिवासी बहुल जुगैल ग्राम पंचायत के जोरबा टोले में सरकार की महत्वाकांक्षी 'हर घर नल' योजना की पोल खुल गई है। कागजों पर तो सबके घरों में नल लग गए, लेकिन हकीकत में कई घरों तक अब भी पानी की एक बूंद नहीं पहुंची है, और जिनके घरों में नल लगे भी हैं, उन्हें पानी के लिए रात भर जागना पड़ रहा है। इस बदहाल व्यवस्था ने पूरे इलाके में पानी का गंभीर संकट पैदा कर दिया है।ऐसे ग्रामीण भी हैं जिनके घरों तक तो अभी तक नल का कनेक्शन पहुंचा ही नहीं है। इन प्यासे ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार अफसरों के चक्कर काटे, अपनी फरियाद सुनाई पर कोई कार्रवाई नहीं। जुगैल के पूर्व ग्राम प्रधान रामाशंकर वादी ने इस गंभीर समस्या पर गहरी चिंता जताई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|