Back
मगन सुसाइड केस: पत्नी और बॉयफ्रेंड की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई!
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 01, 2025 16:04:27
Rohtak, Haryana
मगन सुसाइड केस में पत्नी और बॉयफ्रेंड पहुंचे रोहतक कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका लगाई, कल होगी सुनवाई, पुलिस अब तक नहीं कर सकी गिरफ्तार
रोहतक के डोभ गाव निवासी मगन उर्फ अजय सुहाग आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है जिन आरोपियों की तलाश मे पुलिस महाराष्ट्र तक गई वे अब रोहतक जिला कोर्ट मे अग्रणिम जमानत याचिका दायर कर चुके है कल जिला कोर्ट मे दोनों पक्षो के वकीलों की तरफ से बहस होगी और शाम तक जमानत याचिका पर फैसला आ सकता है
आरोपियों के वकीलों का कहना है कि हमने पूरी तैयारी कर ली है फैसला हमारे पक्ष मे आएगा क्योंकि सभी आरोप झूठे लगाए गए है सच कल सबको पता चल जाएगा गौरतलब है कि 18 जून को रोहतक के मगन ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर अपनी पत्नी दिव्या व उसके प्रेमी दीपक पर सुसाइड करने व पैसों की डिमांड करने का आरोप लगा कर सुसाइड कर लिया था
वॉक थ्रू -विनीत वर्मा ,वकील ( दिव्या ) आरोपी पक्ष के साथ राज टाकिया ज़ी मीडिया रोहतक
बाईट -सुरेंदर वर्मा, वकील ( दीपक पुलिस कर्मी ) आरोपी पक्ष
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 08, 2025 11:02:10Jodhpur, Rajasthan:
*खबरा गांव री*
*फलोदी*
जिले के सेतरावा क्षेत्र स्थित जैतसर गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी सेतरावा तहसीलदार रामनिवास गोदारा की देखरेख व सरपंच गोपालसिंह राठौड़ की उपस्थिती में आयोजित इस शिविर में विभिन्न प्रकरण निपटाए गए। सामाजिक कार्यकर्ता मूल सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्व गांव जैतसर में जैतसिंह की दाणियों मे वर्षों पुरानी संयुक्त खातेदारी की जमीन का बंटवारा किया गया। जिसमे वक्त सेटलमेंट के समय से आज तक इस कृषि भूमि में 38 सह खातेदारों का हिस्सा था। ग्रामीण काफी समय से इस जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा करवाना चाह रहे थे।
शिविर से पूर्व खातेदारों द्वारा तहसीलदार को ऑनलाइन आवेदन कर जैतसर में खसरा संख्या 816 में सह खातेदारी की जमीन बंटवारा करने की मांग की गई। जिस पर तहसीलदार रामनिवास गोदारा द्वारा भू राजस्व निरीक्षक हरीराम विश्नोई व पटवारी आसकरण सिंह को बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर मौका रिर्पोट तैयार करने के निर्देश दिये गये। जिसपर ये शिविर इन खातेदारों के लिये सफलता की सौगात लेकर आया। शिविर में सभी 38 खातेदारों ने शिविर प्रभारी रामनिवास गोदारा के समक्ष उपस्थित होकर इस बंटवारे के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर हाथ खड़े करते हुये अपनी सहमति दी।
0
Share
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 08, 2025 11:02:01Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
समाजवादी पार्टी ने बीएसए दफ्तर का किया घेराव
स्कूलों के मर्ज होने को बताया गलत
बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है सरकार
योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना, दफ्तर में की नारेबाजी
सरकार से अपना फैसला वापस लेने की अपील
समाजवादी छात्र सभा ने किया विरोध प्रदर्शन
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 08, 2025 11:01:45Sirsa, Haryana:
एंकर - सिरसा जिला में पुलिस प्रशासन के द्वारा आम लोगों के चालान काटे जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सिरसा एसपी ऑफिस में आज धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी देखने को मिली जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना मांग पत्र सिरसा के एसपी मयंक गुप्ता को देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आगे जाने से रोक दिया जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसपी मयंक गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही मांग पत्र नहीं लेने के चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र का दाह संस्कार पुलिस कप्तान के ऑफिस के सामने ही कर दिया और आने वाले दिनों में एक बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी भी कांग्रेस की तरफ से दी गई है।
वीओ - कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा ने कहा कि सिरसा जिला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने की आड़ में आम गरीब जनता के धड़ल्ले से चालान काटे जा रहे हैं यहां तक की पुलिस गली मोहल्लों और पार्कों तक के बाहर खड़े टू व्हीलर और खेतों में जा रहे किसानों तक के चालान काटे जा रहे हैं राजकुमार शर्मा ने कहा कि एक तरफ पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात करती है और हरियाणा सरकार इमरजेंसी की 50वीं वर्षगांठ मनाती है लेकिन खुद अघोषित इमरजेंसी लगाए हुए हैं वही राजकुमार ने कहा कि वहीं पिछले दिनों भाजपा नेता से डीएसपी से माफी मंगवा कर वीडियो वायरल कर पुलिस का मनोबल गिराने का काम किया । राजकुमार ने कहा कि पुलिस का काम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का है ना कि आम जनता को परेशान करने का । राजकुमार ने कहा कि आज के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
बाइट -राज कुमार शर्मा (कांग्रेस नेता )
वीओ - कांग्रेस नेता सुमित बेनीवाल और सुभाष जोधपुरिया ने कहा कि सिरसा में लोगों के चालान काटे जाने के विरोध में कांग्रेस ने एसपी के खिलाफ प्रदर्शन कर एक मांग पत्र देने की कोशिश की लेकिन हालात यह है कि एसपी या कोई भी पुलिस का अधिकारी मांग पत्र लेने को भी तैयार नहीं दिखा नवीन केडिया ने कहा कि यह सिरसा के इतिहास में पहली बार है कि कोई अधिकारी मांग पत्र लेने तक के लिए भी अपने ऑफिस को छोड़कर नीचे नहीं आया और यहां उन्हें मांग पत्र का दाह संस्कार करना पड़ा है नवीन केडिया ने कहा कि अगर पुलिस का इसी तरह से रूख रहेगा तो मजबूरन कांग्रेस को एक बड़ी मीटिंग करके आगे के लिए सख्त रणनीति बनानी पड़ेगी उन्होंने कहा कि सिरसा की भोली भाली जनता के साथ इस तरह की लूट कांग्रेस पार्टी हरगिज नहीं होने देगी।
बाइट - सुमित बेनीवाल , सुभाष जोधपुरिया ( कांग्रेस नेता )
2
Share
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowJul 08, 2025 11:01:23Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली
मुंगेली में ACB की टीम ने दी दबिश....
54 हजार रुपए लेते स्वास्थ्य विभाग का अकाउंटेंट रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार...
रिटायर्ड कर्मचारी के ग्रेजयुटी की रकम निकालने मांगें थे 61 हजार रुपए...
7000 हजार रुपए पहले ही ले चुका था रिश्वतखोर एकाउंटेंट...
BMO कार्यालय में पदस्थ का एकाउंटेंट बृजेश सोनवानी...
धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत की गई कार्यवाही...
अकाउंटेंट ढाबा में बैठकर ले रहा था रिश्वत की रकम ACB की टीम ने वही धर दबोचा...
मुंगेली जिले में ACB की सातवीं कार्यवाही...
1
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 08, 2025 11:01:08Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- पटरी दुकानदारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सपा सांसद अजेन्द्र सिंह राजपूत,
जिलाधिकारी से मुलाकात कर बताई पटरी दुकानदारों की समस्या,
मुख्यमंत्री के दौरे के नाम पर पटरी दुकानदारों को हटाने का आरोप,
पटरी दुकानो की जगह गड्ढे खोदकर की गई तार बाड़ी,
सांसद बोले डीएम ने पटरी दुकानदारों की समस्या दूर करने का दिया आश्वासन,
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सपा सांसद बोले,जिला अस्पताल क्या पूरा प्रदेश उसी घेरे में चल रहा है अब मुझसे न पूछे हालत मुझसे ज्यादा आपको पता है,मैं किसी दिन जिला अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखूंगा और जो कमिया होगी उन्हें प्रशासन और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को अवगत कराऊंगा,,
महाराष्ट्र में एमएनएस के लोगों द्वारा हिंदी भाषी लोगों से मारपीट के मामले कहा कि,ये दूसरे राज्य की बात है मुझसे ज्यादा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसमें विचार करेंगे उस विषय में मुझे कुछ मालूम नहीं है,,
जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।
BYTE:-अजेन्द्र सिंह राजपूत (सपा सांसद हमीरपुर लोकसभा)
4
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 08, 2025 11:01:00Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
शिक्षक संघ ने बीएसए ऑफिस पर दिया धरना
स्कूल मर्जर को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
50 बच्चों से कम स्कूलों को किया जा रहा है मर्ज ,जिसको को लेकर शिक्षक संघ लगातार कर रहा है विरोध
शिक्षकों ने कहा सरकार ये फैसला वापस ले नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा
शिक्षकों ने कहा सरकार के इस फैसले के खिलाफ है हम शिक्षक
बाइट अशोक मिश्रा जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ
1
Share
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 08, 2025 11:00:51Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर।
गोरखपुर में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े उड़ाया महिला का पर्स,घटना की सीसीटीवी हुई वायरल
गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हड़हवा फाटक के पास हुमायूंपुर निवासी सावित्री शर्मा ने बताया कि दोपहर में वह हड़हवा फाटक के पास स्थित राधाकृष्ण राय के घर आयोजित रामायण पाठ में शामिल होने गई थीं। अपने चार वर्षीय बेटे गर्वित के साथ पैदल ही घर लौट रहीं थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका पर्स छीन लिया। इसके बाद बदमाश हुमायूंपुर की ओर भाग गए। महिला ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक बदमाशों के पीछे दौड़ भी लगाई थी पर तब तक बाइक सवार बदमाश आंखों से ओझल हो गए। इसके बाद महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के मदद से घटना की जांच में जुट गई है।
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 08, 2025 11:00:44Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad
Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0807ZUP_FZB_tippani_R)
Date--08/07/2025
अभद्र टिप्पणी
Anc- अखिलेश यादव पर फेसबुक पोस्ट से सियासी तूफान, सपा नेताओं ने SSP से की शिकायत ,फिरोजाबाद में फेसबुक पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किये जाने के बाद से बवाल मच गया। राज के उपाध्याय पुत्र जगदीश उपाध्याय के नाम से चलाई जा रही आईडी से पोस्ट की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सपा नेता लामबंद हो गए। आज जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के अगवाई में विधायक पूर्व विधायक सहित कई नेताओं ने SSP से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की है सपाईयों के विरोध के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैऔर जांच के बाद विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है
Byte --शिव कुमार (सपा जिला अध्यक्ष, फिरोजाबाद)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 08, 2025 11:00:35Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- नेछवा पंचायत समिति का दर्जा समाप्त नहीं होने देंगे।
एंकर इन्ट्रो- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा आज एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ आये जहां लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में सीकर अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में शिरकत की। बैठक में सीकर अतिरिक्त जिला कलक्टर रतनलाल, ज़िला अस्पताल प्रभारी डॉ अटल भास्कर, डॉ शिशराम चौधरी सहित एमआर एस सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान गोविंदसिंह डोटासरा ने जिला अस्पताल की व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर चिंता व्यक्त की साथ ही गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के हालात विचित्र हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राज्य के मंत्री दौरे पर आते थे। ओर आज हालात यह है कि शहर की सड़क टुटी पड़ी है जगह-जगह पानी भरा रहता है। विकास हो नहीं रहा है। कोई सुनने वाला नहीं है।
बाइट 1 गोविंदसिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 08, 2025 11:00:28Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ —
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में प्रेमचंद प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जाट समाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। तेजाजी मंदिर से शुरू हुआ पैदल मार्च उपखंड कार्यालय तक पहुंचा, जहां सैकड़ों लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारी तख्तियां लेकर न्याय की गुहार लगाते नजर आए। उनका आरोप है कि मामले में प्रशासन ने दबाव में आकर एकतरफा कार्रवाई की है और निर्दोष को फंसाया जा रहा है। उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सोशल मीडिया पर छवि खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। जाट समाज ने चेतावनी दी है कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बाईट - ज्ञानचंद धाकड़ ............ एडवोकेट
0
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 08, 2025 11:00:14Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम मे जमशेदपुर 10वीं, 12वीं कक्षाओ के छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमे झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए, उन्होंने छात्र छात्राओ को सम्मानित किया, उस कार्यक्रम के बाद वंहा पहले से पहुंचे विभिन्न कॉलेज के छात्राओं ने शिक्षा मंत्री को मेमोरेंडम देने पहुँच गए, वंही इसका नेतृत्व जदयू नेता सुभाष पाठक कर रहें थे, वंहा थोड़ा हंगामा हुआ, कॉलेज के छात्राओं का आरोप था कि उन्हें मंत्री से नहीं मिलने दिया गया, जबकि छात्राओं नर दो घंटे मंत्री का इंतजार कर, उन्हें अपना मांग पत्र शौंप रहें थे, आप को बता दें कि नई शिक्षा नीति के तहत जिला के विभिन्न कॉलेज के छात्राओं और छात्रों को अलग अलग कॉलेज मे स्थानान्त्रण किया जा रहा है, जिसका छात्र संघ विरोध कर रहा है, वंही इस बावत जब मंत्री से पूछा गया तो वे इस मुद्दा पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
बाईट टू बाईट
0
Share
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 08, 2025 10:50:39Gonda, Uttar Pradesh:
दलितों के रास्ता खाली कराने के लिए अनशन पर बैठे ग्रामीण कहा दो वर्षों से चक्कर काटने के बाद मजबूरी में करना पड़ रहा अनशन
गोंडा जिले के थाना कौड़िया के ग्राम सभा राम भारी रघुपुरवा तहसील व जनपद गोण्डा
के जगदीश प्रसाद, कमला प्रसाद, बृजलाल. निवासी ग्राम रामभारी (रघुपुरवा) थाना कौड़िया, परगना तहसील व जनपद गोण्डा के अनुसूचित जाति के गरीब व असहाय के खतौनी गाटा के बगल पश्चिम तरफ चकमार्ग की भूमि को विपक्षी कब्जा कर लिए है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है दो वर्ष से कब्जा मुक्त के लिए दौड़ रहे है।
13
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 08, 2025 10:38:55Munger, Bihar:
जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
मुंगेर : मंगलवार को समाहरणालय सभागार के मुख्य गेट के पास जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने विशेष गहन पुनरीक्षण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मोके पर जिलाधिकारी ने कहा की भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा. जिले दस लाख मतदाता है जिसमे चार लाख मतदाता का गणना पत्र प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कहा की विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं में जागरूकता हो इसको लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया जो विभिन्न प्रखंड व पंचायत में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी।
बाइट : अरविन्द कुमार वर्मा जिलाधिकारी
14
Share
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 08, 2025 10:38:43Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
लादूसर गांव में करंट लगने से बच्चे की मौत का मामला
आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच के साथ की मारपीट
मुआवजे सहित कई मांगो को लेकर ग्रामीण कर रहे थे प्रदर्शन,
इस दौरान सरपंच बलबीर ग्रामीणों से कर रहे थे समझाइश
पुलिस ने मौके पर समझाईश कर सरपंच को छुड़ाया,
आज करंट लगने से 4 वर्षीय बच्चे अजीत मेघवाल की हुई थी मौत,
14
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 08, 2025 10:38:31Shahdol, Madhya Pradesh:
हिरवार स्कूल की जर्जर हालत विधायक के गृह ग्राम में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली
एंकर -जिले के व्यौहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव हिरवार में स्थित माध्यमिक विद्यालय हरिजन टोला की हालत बद से बदतर होती जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह गांव स्वयं स्थानीय विधायक शरद जगलाल कोल का पैतृक ग्राम है, लेकिन इसके बावजूद यहां शिक्षा का मंदिर जर्जर अवस्था में है।
विद्यालय भवन की दीवारें टूटने के कगार पर हैं। बारिश के दिनों में स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि बच्चों की छुट्टियां कर दी जाती हैं क्योंकि भवन में बैठना खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार, भवन कभी भी गिर सकता है।
जब हम ग्राम जीरो पर पहुंचे तो हमने देखा कि जो ऑफिस है विद्यालय का वहां पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है जो शासन द्वारा बच्चों को बुक दी जाती है वह पानी से पूरी तरह से भीग गई है कहीं ना कहीं लापरवाही विद्यालय प्रशासन एवं शासन में बैठे अधिकारियों की है,
बच्चों को शौच के लिए ना तो शौचालय की स्थिति ठीक है ना ही शौचालय खुले हुए हैं उनमें बरसों से ताला लगा हुआ है और ना ही इनकी मरम्मत हुई है हालत ठीक नहीं है
विओ01-स्कूल में सरकार की स्मार्ट क्लास योजना के तहत एलईडी टीवी (52 इंच), टेबल और कुर्सियां तो लगवा दी गई हैं, लेकिन न तो उस टीवी को लगाने के लिए बोर्ड उपलब्ध है, और न ही बिजली की व्यवस्था है। यह पूरी योजना केवल ‘कागजों की स्मार्टनेस’ बनकर रह गई है।
विधायक की उदासीनता
विओ02- यह स्थिति तब और अधिक सवाल खड़े करती है जब यह ज्ञात होता है कि यह गांव स्वयं विधायक शरद कोल का गृह ग्राम है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक आए दिन इसी रास्ते से गुजरते हैं लेकिन आज तक कभी इस विद्यालय की सुध नहीं ली।
जब इस विषय में विधायक से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने यह आश्वासन दिया कि वे स्वयं निरीक्षण करने आएंगे, लेकिन अब तक वे स्कूल नहीं पहुंचे हैं। विधायक सिर्फ उसी रास्ते से गुजरे जहां स्कूल स्थित है, पर स्कूल के भीतर झांकने की फुर्सत नहीं मिली।
जिम्मेदारी कौन लेगा?
विओ03-अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर विधायक के गृह ग्राम में शिक्षा की यह हालत है, तो बाकी क्षेत्रों का क्या हाल होगा? क्या सिर्फ योजनाओं की घोषणा भर से बदलाव आएगा या ज़मीनी हकीकत को देखने की भी ज़रूरत है?
बाइट 01-दीपक सिंह (ग्रामीण ग्राम हिरवार)
बाइट 02-राजमणि पांडे. हेडमास्टर ( शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिजन टोला हिरवार)
वॉकथ्रू -पुष्पेंद्र चतुर्वेदी( शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरिजन टोला हिरवार)
14
Share
Report