UP News: शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हनुमान जी की महिमा का गुणगान
खैराबाद, सीतापुर। नई बस्ती पनवाड़िया स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी, और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह व भक्ति के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत उमेश जायसवाल सभासद जी के द्वारा विधिवत पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण के साथ की गई। उन्होंने भगवान शिव की आराधना करते हुए नगर एवं वार्ड में सुख समृद्धि व शांति की कामना की। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक स्वर में हनुमान जी की आरती करते हुए भक्तिभाव में डूबकर प्रभु श्रीराम व बजरंग बली हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। पश्चात हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना किया गया। कार्यक्रम की सफलता में उमेशजी विशाल जायसवाल अनिल कुमार शाक्य रोहित कुमार आदि आज लोग मौजूद रहे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|