Chhattisgarh News- आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया, ग्रामीणों में खुशी की लहर
कांकेर के रावस इलाके के आँछीडोंगरी गांव में आज वन विभाग ने एक आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस आदमखोर तेंदुए ने अब तक सात ग्रामीणों पर हमले किए थे, जिसमें एक मासूम की मृत्यु भी हुई थी। ग्रामीण लगातार वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए शिकायत कर रहे थे। ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ था, जिसे ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने पिंजरे में मुर्गा रखकर तेंदुए को पकड़ने की योजना बनाई, जो कि सफल साबित हुई। मुर्गा खाने के प्रयास में तेंदुआ देर रात लगभग साढ़े तीन बजे पिंजरे में फंस गया। तेंदुए को लेकर वन विभाग की टीम कांकेर रेस्ट हाउस पहुंची है। अब उसे सीता नदी टाइगर रिजर्व फ़ॉरेस्ट में छोड़ा जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|