बोर्ड परीक्षार्थियों में परीक्षा के भय और तनाव कम करने के उद्देश्य से सीता इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र के द्वार को गुब्बारों से सजाया गया. परीक्षार्थियों पर पुष्पवर्षा की गई और उन्हें टॉफिया बांटी गईं. विद्यार्थियों में परीक्षा का तनाव व भय कम करने के उद्देश्य से यूपी बोर्ड की पहल पर सोमवार को नगर के सीता इंटर कालेज के मुख्य द्वार को गुब्बारों आदि से सजाया गया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट अरविंद यादव, केंद्र व्यवस्थापक रमेश वाजपेयी, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण मुरारी अवस्थी ने पुष्पवर्षा के विभिन्न स्कूल-कालेजों के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का स्वागत किया।

Sitapur - परीक्षार्थियों में तनाव कम करने हेतु द्वार को गुब्बारे से सजाया गया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अम्बेडकरनगर! अकबरपुर नगर पालिका के ग्राम अमरौला के सरकारी रास्ते को दबंग के द्वारा रास्ते को गेट लगा बाधित करने का आरोप,जबकि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल के द्वारा पैमाइश की गई उसके बाद भी अभी तक रास्ते को नही खुलवा पाई प्रशासन, दर दर भटक रहा है फरियादी, क्यों सरकारी जमीन पर प्रशासन नहीं कर पा रहा है कार्यवाई
युवक के स्वयं चाकू मारने की खबर से हड़कंप ,मीरानपुर चुंगी नाका का मामला अकबरपुर नगर के मीरानपुर चुंगी नाका पर एक गुमटी संचालक के स्वयं को चाकू मारने की खबर से मचा हड़कप... शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे मीरानपुर चुंगी नाका निवासी त्रिभुवन 25 वर्ष किसी बात को लेकर स्वयं ही चाकू मार लिया...अपनी गुमटी के पास उसे लोगों ने गिरा देखा तो तत्काल इसकी सूचना अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय को दी...सूचना मिलते ही कोतवाल के निर्देश पर अकबरपुर चौकी प्रभारी अंजनी कुमार प्रजापति पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे...गनीमत यह रही कि चाकू से उसे हल्की चोट आई थी... उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया...कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि युवक का उपचार कराया जा रहा है
इटियाथोक कस्बा स्थित कृषक बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य दीप्ति यादव के निर्देशन में हीट वेव सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राधे फाउण्डेशन एवं आई-चेंज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के अनुमोदन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण में कुल 30 छात्रों ने भाग लिया। उन्हें हीट वेव के खतरों, इससे बचाव, प्राथमिक उपचार आदि की जानकारी दी गई।
हरदोई शहर के नुमाइश चौराहे पर स्थित शिव मंदिर पर वीरांगना सामाजिक संस्थान के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने हवन-पूजन किया व भगवान से भारतीय सैनिकों की रक्षा व शक्ति की कामना की गयी। संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने कहा कि बॉर्डर पर सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए खड़े हैं हमारी रक्षा कर रहे है, हमारा जो आज का कार्यक्रम है, इसमें भगवान से यहीं प्रार्थना करते हैं कि हमारे सभी सैनिकों की रक्षा करें। पूर्व सैनिक कैप्टन अशोक अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरीके से भारत और पाकिस्तान की लड़ाई चल रही है, हमारे भारत के सैनिक शेर की तरीके से पाकिस्तान के ऊपर दहाड़ कर टूट पड़े हैं और उनको नष्ट और नामूद कर रहे है, मिसाइल से हमला कर रहे हैं।
झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के जन्मदिवस के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में एस.एम. टावर, झोकन बाग स्थित कार्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और संध्याभोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ० संदीप के समाजसेवी कार्यों से संघर्ष सेवा समिति नित नए आयाम को छू रही है एवं समिति परिवार व्यापकता ग्रहण करता जा रहा है। डॉ० संदीप बिना किसी से आर्थिक सहायता लिए कई वर्षों से लगातार अपनी दम पर समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। अब तक वह सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सहयोग कर चुके हैं । साथ ही में शिक्षा, चिकित्सा, खेल क्षेत्र में भी लगातार धरातल स्तर पर कार्य कर रहे हैं। सुबह से ही डॉ० संदीप को जन्मदिवस की शुभकामनायें देने के लिए गणमान्य नागरिकों, मित्रों, आदि उपस्थित रहे l
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है।एसडीएम अशोक कुमार ने आज इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि जिला प्रशासन की और से जारी हिदायतों के तहत संभावित आतंकी खतरों और सुरक्षा उल्लंघनों के चलते पूरे जिले को ‘नो ड्रोन जोन’ घोषित कर दिया है। साथ ही, धार्मिक आयोजनों और खुशी के उत्सवों में आतिशबाज़ी, बम-पटाखे और चाइनीज़ क्रैकर्स पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। उन्होंने आम जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। किसी भी धार्मिक या निजी आयोजन में आतिशबाज़ी नहीं चलाई जा सकेगी। चाइनीज़ पटाखों पर विशेष रूप से रोक लागू है।
नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले में नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद अब एक्शन मोड में आ गए हैं। अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ हर विभाग को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में बिल्हा तहसील अंतर्गत पिरैया और नगाड़ाडीह गांव में अवैध रेत भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के आदेश और एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 475 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त किया है।गांव पिरैया में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 435 ट्रैक्टर रेत 17 अलग-अलग जगहों पर डंप कर रखी गई थी। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग और खनिज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।