Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anant Ratnam
Sitapur261203

Sitapur - दिन दहाड़े चेन छीन फरार हुए बाइक सवार बदमाश

ARAnant RatnamMar 11, 2025 15:42:12
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद के सरावगी टोला की रहने वाली श्यामा देवी पत्नी कृष्ण कुमार सिंह मंगलवार की सुबह मां संकटा देवी धाम से दर्शन कर घर जा रही थी. बाइक सवार बदमाशों ने नगर के चिकमण्डी चौराहे उनकी चेन छीन ली. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. सूचना पर पहुॅंची पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे छानने शुरू किए किन्तु फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि पीड़िता के पुत्र अमित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0
comment0
Report
Sitapur261203

Sitapur - खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन

ARAnant RatnamMar 11, 2025 14:54:40
Mahmudabad, Uttar Pradesh:
महमूदाबाद के श्री संकटा देवी धाम में विराजमान श्री खाटूश्याम मंदिर में भव्य मनोहारी फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा खाटूश्याम के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। मशहूर भजन गायक सुधीर सोनी, खुशबू मिश्रा, नेहा द्विवेदी ने भक्तिमय गीतों को सुनाकर देर रात तक श्याम प्रेमियों को आनंदित किया। संचालन गायक रंजीत शर्मा ने किया। इस अवसर पर मां संकटा देवी धाम समिति के अध्यक्ष आरके वाजपेयी, शिवदास पोरवाल, किरन वाजपेयी, राजकुमार वर्मा, अतुल वर्मा, गौरव मिश्र, प्रवीण अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, नारायण दास अग्रवाल, सुशील अग्रवाल सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Sitapur261203

Sitapur - शराब पीने के लिये पैसे न मिलने पर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

ARAnant RatnamFeb 26, 2025 16:58:58
Mahmudabad, Uttar Pradesh:
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र की पैंतेपुर पुलिस चौकी के गांव केदारपुर में अनिल (36) पुत्र राम तीरथ को घर से शराब के लिए पैसे न मिलने पर मोबाइल टावर पर चढ़कर ड्रामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टावर के चारों ओर जाल भी लगवाया गया। लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद युवक स्वयं ही नीचे उतर आया।
0
comment0
Report
Sitapur261203

Sitapur - नाबालिग से दुराचार, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ARAnant RatnamFeb 26, 2025 16:54:57
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को जानवर चराने गई नौ वर्षीया बालिका को खेत में लेकर जाकर गांव के ही युवक ने दुराचार कर दिया. किसी तरह जान बचाकर भागी बालिका ने परिजनों को आपबीती बतायी. नाबालिग के माता पिता ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी,पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 5एम, 6 और बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए बालिका को मेडिकल के लिए भेजा।

0
comment0
Report
Advertisement
Sitapur261203

Sitapur - खेत में कटा मिला मासूम का पैर, शव की तलाश जारी

ARAnant RatnamFeb 26, 2025 16:49:12
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र में रामपुर बाजार से खेलते समय गायब 5 वर्षीय मासूम की गुमशुदगी स्थानीय थाने में परिजनों ने मंगलवार को दर्ज करायी थी। बुधवार को बहादुरगंज जाने वाले मार्ग के किनारे सरसों के खेत में मासूम का कटा हुआ एक पैर मिलने से हड़कम्प मच गया। कटा पैर मिलने के बाद डॉग स्कवायड टीम की मदद से शव की तलाश पुलिस ने शुरू की। एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। मासूम का कटा हुआ पैर मिलने के बसद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top