सीतापुरः सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा
महमूदाबाद स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी कला और सृजनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में गीत, नृत्य, नाटक और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, विद्यालय के चेयरमैन शिव कुमार गुप्त सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सीतापुरः नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम महमूदाबाद में मंगलवार को जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थागत और व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में 80 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निर्णायकों ने परिणाम जारी किए। सभी विजेताओं को एसडीएम शिखा शुक्ला द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सीतापुरः हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम करने से किया मना !
सदरपुर के गोपालपुरवा गोड़ैचा के श्रवण (22) को रामपुर मथुरा के जरावन के संतू मजदूरी कराने अपने साथ हरियाणा ले गए थे। सोमवार को हरियाणा स्थित किराए के कमरे में श्रवण संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। परिजनों द्वारा सदरपुर पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी किंतु पुलिस ने घटना हरियाणा की होने के चलते शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। आखिरकार परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
Mahmudabad: पागल कुत्ते का हमला, 13 लोग घायल
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक पागल कुत्ते ने 13 लोगों पर हमला कर दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने पागल कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
Sitapur - अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर भाषण व काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय डिग्री कालेज में भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता में आराधना शुक्ला व एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रियंका देवी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल की डा. लक्ष्मी देवी, डा. मनोज कुमार द्वारा किया गया। प्राचार्या डा. सीमा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
Mahmudabad - बिहार जा रहा कंटेनर पलटा, चालक व खलासी घायल
सीतापुर-सड़क दर्घटना में गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे खंड विकास अधिकारी
ब्लाक रेउसा में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात धर्मेंद्र कुमार (40) गुरुवार को कार्यालय जा रहे थे। इस दौरान बिसवां-रेउसा मार्ग पर सदरपुर के धामी सरांय के पास बीडीओ की कार दुर्घटना का शिकार हो गई। दुर्घटना में बीडीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बीडीओ को सीएचसी बिसवां ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।