
Sitapur - दिन दहाड़े चेन छीन फरार हुए बाइक सवार बदमाश
महमूदाबाद के सरावगी टोला की रहने वाली श्यामा देवी पत्नी कृष्ण कुमार सिंह मंगलवार की सुबह मां संकटा देवी धाम से दर्शन कर घर जा रही थी. बाइक सवार बदमाशों ने नगर के चिकमण्डी चौराहे उनकी चेन छीन ली. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. सूचना पर पहुॅंची पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे छानने शुरू किए किन्तु फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी. कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि पीड़िता के पुत्र अमित की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Sitapur - खाटूश्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन
Sitapur - शराब पीने के लिये पैसे न मिलने पर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
Sitapur - नाबालिग से दुराचार, केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को जानवर चराने गई नौ वर्षीया बालिका को खेत में लेकर जाकर गांव के ही युवक ने दुराचार कर दिया. किसी तरह जान बचाकर भागी बालिका ने परिजनों को आपबीती बतायी. नाबालिग के माता पिता ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी,पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा 5एम, 6 और बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए बालिका को मेडिकल के लिए भेजा।
Sitapur - खेत में कटा मिला मासूम का पैर, शव की तलाश जारी
रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र में रामपुर बाजार से खेलते समय गायब 5 वर्षीय मासूम की गुमशुदगी स्थानीय थाने में परिजनों ने मंगलवार को दर्ज करायी थी। बुधवार को बहादुरगंज जाने वाले मार्ग के किनारे सरसों के खेत में मासूम का कटा हुआ एक पैर मिलने से हड़कम्प मच गया। कटा पैर मिलने के बाद डॉग स्कवायड टीम की मदद से शव की तलाश पुलिस ने शुरू की। एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। मासूम का कटा हुआ पैर मिलने के बसद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।