Back
Anant Ratnam
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः महमूदाबाद-लखनऊ क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने को मिली स्वीकृति

Anant RatnamAnant RatnamFeb 14, 2025 15:16:11
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

डॉ. अम्मार रिजवी, पूर्व सांसद राजेश वर्मा और क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्या द्वारा महमूदाबाद-लखनऊ क्रॉसिंग पर लगने वाली भीषण जाम को लेकर ऊपरगामी सेतु बनाये जाने की मांग की गई। जिस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शुक्रवार को राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 120 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले ऊपरगामी सेतु को स्वीकृत प्रदान की। ऊपरगामी सेतु के बनने से सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच समेत कई जनपदों के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur - जिला जज ने मां संकटा देवी के दरबार में टेका मत्था

Anant RatnamAnant RatnamFeb 13, 2025 14:09:46
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद पहुंचे जिला जज कुलदीप सक्सेना, अपर जिला जज ज्ञान प्रकाश, भागीरथ वर्मा, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रकाश, एसडीएम बीके सिंह, सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अधिवक्ता भूपेंद्र दीक्षित आदि ने मां संकटा देवी धाम पहुंचकर गर्भग्रह में मां के दर्शन किये. इस मौके पर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने सभी को मां की चूनर भेंट की व पुरोहित अभिषेक शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन कराया गया. इस दौरान जिला जज ने मंदिर में हुये विकास कार्यों की सराहना की।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः ऑपरेशन भोंपू के तहत हिस्ट्रीशीटरों के बारे में ग्रामीणों को दी गई जानकारी

Anant RatnamAnant RatnamFeb 13, 2025 13:59:05
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन भोंपू के तहत रामपुरकलां थानाध्यक्ष नवनीत मिश्र द्वारा ई-रिक्शा पर लाउडस्पीकर बंधवाकर खलसापुर के हिस्ट्रीशीटरों के आरोपों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा इन्हें सक्रिय शातिर किस्म के आरोपी बताते हुए इनकी मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी को सूचना देने की अपील की गई।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः मां संकटा देवी धाम परिसर में सुंदर कांड के बाद भंडारे का आयोजन

Anant RatnamAnant RatnamFeb 12, 2025 14:58:07
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

मां संकटा देवी धाम परिसर में गतवर्ष बने द्वारिकाधीश मंदिर, श्री बांकें बिहारी मंदिर, श्री खाटूश्याम मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर और नवग्रह मंदिर की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर धाम में स्थापित भव्य यज्ञशाला में यज्ञाचार्य अखिलेश शास्त्री के द्वारा यजमान आरके वाजपेयी, किरन वाजपेयी, आरजे वर्मा, शशांक वर्मा, उर्मिला रस्तोगी, चन्द्रकांत रस्तोगी, शशिकांत रस्तोगी ने सपरिवार विधिवत हवन-पूजन कराया गया। सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद कुमारिका व संत भोज के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में करीब चार हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मुंडा गोपाल आश्रम के महंत 1008 सत्यानंद महाराज, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, आशा मौर्य, सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur: नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया

Anant RatnamAnant RatnamJan 30, 2025 13:45:56
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

बुधवार की दोपहर नगर के प्रमुख मार्गों पर एसडीएम शिखा शुक्ला, तहसीलदार अनिल कुमार, और ईओ शैलेन्द्र दुबे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा फुटपाथ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। टीम ने बस स्टॉप पर लगे ठेले और खोमचों को हटाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। ईओ शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करने की अपील की गई है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur- संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में तैरता मिला लापता युवती का शव

Anant RatnamAnant RatnamJan 28, 2025 07:38:36
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मालसराय गांव के रहने वाली पूजा उर्फ मोहनी  पुत्री जगदीश 21 जनवरी को घर से गायब हुई थी। परिजनों ने गांव के ही युवक नरेंद्र पर बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। युवती का शव मंगलवार की सुबह सैदनपुर गांव के सामने शारदा सहायक नहर में तैरता मिला। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur- अधेड़ ने काटा अपना गुप्तांग, गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर

Anant RatnamAnant RatnamJan 25, 2025 06:44:08
Mahmudabad, Uttar Pradesh:
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र बहरौली गांव निवासी बिहारी लाल (50) पुत्र शत्रोहन रात को खाना खाने के बाद कमरे में चले गए। करीब 1 बजे जब परिजन उनके कक्ष में पहुंचे तो बिस्तर पर खून पड़ा देखा। पूछने पर बिहारी लाल ने बताया कि उन्होंने अपना गुप्तांग काट दिया है। अधेड़ के मानसिक रूप से परेशान होने की आशंका भी जताई जा रही है। परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉ अनवर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः नदवा हेलेपारा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की संपत्ति राख

Anant RatnamAnant RatnamJan 21, 2025 13:02:52
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव नदवा हेलेपारा में जंग बहादुर के घर के ऊपर से गए बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। आग में सात हजार नकद, कपड़ा, बर्तन, अनाज समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Mahmudabad: किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना ढुलाई को लेकर ठेकेदारों की मनमानी

Anant RatnamAnant RatnamJan 14, 2025 14:23:00
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

किसान सहकारी चीनी मिल के शुरू होने के बाद गन्ना क्रय केंद्रों से मिल तक गन्ने की ढुलाई के लिए मिल प्रशासन ने कार्यादेश जारी किया है। मिल ने इस कार्य के लिए ट्रकों को अधिकृत किया है, लेकिन ठेकेदार गन्ना क्रय केंद्र से शुगर मिल तक गन्ना ढोने के लिए बड़े ट्राले का उपयोग कर रहे हैं। मिल प्रशासन ने 11 जनवरी को चेतावनी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि ट्रैक्टर-ट्राला से गन्ने की ढुलाई करना शर्त संख्या सात का उल्लंघन है और यह गन्ना उठान के नियमों के विपरीत है। इसके बावजूद, ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू हैं, जिससे मिल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

0
Report
Sitapur261203blurImage

रामपुर मथुरा में महाठग गीता पाठक के खिलाफ केस दर्ज

Anant RatnamAnant RatnamJan 14, 2025 14:20:24
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के टेरवा मनिकापुर गांव के एक आश्रम में पैसे की वापसी के लिए बुलाकर महाठग गीता पाठक और उनके अन्य साथियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। सोमवार की रात तक पुलिस ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया लेकिन मंगलवार को CO वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि केवड़ा निवासी कामिनी पत्नी कनौजी लाल की तहरीर पर गीता पाठक, उनके पति हुलासी पाठक, बेटा मुरारी, मोहित, चालक नीरज सिंह, राम कुमार, जगदीप, रमाकांत समेत आठ लोगों के खिलाफ मारपीट और छल कपट से पैसे ठगने की शिकायत पर छह धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Mahmudabad - पैसा वापस लेने आये लोगों पर हमला, कार हुई क्षतिग्रस्त

Anant RatnamAnant RatnamJan 13, 2025 16:48:49
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के टेरवा मनिकापुर की रहने वाली ठग महिला गीता पाठक द्वारा पीड़ितों को पैसा वापस करने के लिए गांव के बाहर बने आश्रम पर सोमवार को बुलाया गया था। सोमवार को मुंडेरा के यशपाल, पीतमपुर के सर्वेश व इंद्राणी, योगेंद्र सिंह, जूली, कनौजी, जितेंद्र आदि अपना पैसा वापस लेने उसके आश्रम टेरवा मनिकापुर गए थे। आरोप है कि वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद गीता पाठक, हुलासीराम, मुरारीलाल, मोहित पाठक ने मारपीट शुरू कर दी और ईंट-पत्थर चलाकर उनकी कार क्षतिग्रस्त कर दी।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Mahmudabad: संजू प्रजापति स्मारक इंटर कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता गोष्ठी आयोजित

Anant RatnamAnant RatnamJan 13, 2025 13:14:06
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सोमवार को संजू प्रजापति स्मारक इंटर कॉलेज परिसर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के सचिव नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में एलएडीसी सुजीत वाजपेयी, बार एसोसिएशन सीतापुर के पूर्व महासचिव विमल मोहन मिश्र, और सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन रमेश वाजपेयी ने भी अपने विचार रखे।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः पैसा तीन गुना करने की बात कहकर की ठगी

Anant RatnamAnant RatnamJan 12, 2025 17:42:24
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

रामपुर मथुरा के टेरवा मनिकापुर की गीता पाठक ने नीरज सिंह के साथ क्षेत्र के करीब सौ लोगों से 41 दिन में तीन गुना करने की बात कहकर करीब दो करोड़ रूपए ठगने का आरोप लगाया है। 41 दिन बाद बैग खोलने पर उसमें रद्दी भरी देखकर उनके होश उड़ गए। शनिवार को नीरज सिंह रामपुर मथुरा कस्बे में दिखाई दिया तो लोगों ने उसका पीछा किया जिस पर वह भागकर थाने में घुस गया। बड़ी संख्या में पीड़ित थाने पहुंचे और नीरज सिंह पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए अपना पैसा वापस दिलाए जाने की मांग करने लगे। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों के शिकायती पत्र नहीं लिए और थाने से बाहर खडेड़ दिया। 

0
Report
Sitapur261203blurImage

Mahmudabad - सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में सम्पन्न हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

Anant RatnamAnant RatnamJan 11, 2025 02:37:26
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गिरीश चंद्र मिश्र ने मेधावी विद्यार्थियों, खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षा, चिकित्सा, वकालत, राजनीति, गो सेवा, पत्रकारिता व धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले करीब तीन सौ लोगों का माल्यार्पण, उत्तरीय, स्मृतिचिन्ह व आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मातिन किया गया। 

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुर में दो नई पुलिस चौकियों का लोकार्पण

Anant RatnamAnant RatnamJan 10, 2025 13:52:51
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सदरपुर की गोडैचा और रामपुर मथुरा की भगौतीपुर पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने और शराब न पीने की अपील की, ताकि यात्रियों का जीवन सुरक्षित रहे। SP ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर दोनों चौकियों का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा, महमूदाबाद के अनिल सिंह, रामपुर मथुरा के कृष्ण नारायण तिवारी, थानगांव के उमेश चौरसिया, शिक्षक उमेश वर्मा, ज्ञानेश मिश्र, राम प्रवेश प्रजापति, दिलीप सिंह, जितेंद्र वर्मा, शहरयार, नईमुद्दीन अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Mahmudabad: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न

Anant RatnamAnant RatnamJan 10, 2025 13:40:22
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की महमूदाबाद इकाई की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया का आयोजन हुआ। यह चुनाव पर्यवेक्षक मुरारी शरण और चुनाव अधिकारी बलराम यादव की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें 73 मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर रमाकांत रावत ने 58 मत प्राप्त किए जबकि सुशील गौड़ को 15 मत मिले। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय प्रताप को 36 और प्रदीप शाह को 35 मत मिले। 2 मत अवैध घोषित किए गए। मंत्री पद पर पूर्णेन्द्र प्रकाश और उपमंत्री पद पर अश्विनी ने जीत हासिल की।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः ट्रैक्टर के नीचे दबकर किशोर की मौत

Anant RatnamAnant RatnamJan 10, 2025 13:37:59
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

मेड़ईपुरवा सेमरी निवासी अनिल वर्मा अपने ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ना लादकर पेराई के लिए ससुराल रामपुरकलां के श्यामपुर जा रहे थे। ट्राली को अनिल का साला श्यामपुर निवासी अजय वर्मा पुत्र बेनीराम चला रहा था जिसपर उसका भांजा कृष्णा वर्मा (12) भी बैठा था। महमूदाबाद-रेउसा मार्ग पर उमा मैरिज लान के पास अचानक अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई। झटका लगने से कृष्णा वर्मा ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur - सड़क दुर्घटना में एक की मृत्यु दो घायल

Anant RatnamAnant RatnamJan 09, 2025 06:29:47
Shyamdaspur, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसवां मार्ग स्थित फायर स्टेशन के निकट तेज रफ्तार बोलेरो कार बुधवार की देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में रानपुर कला थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी मनीष मिश्र (35), शेष कुमार मिश्र (30) पुत्र श्रीकांत और श्यामलाल (50) पुत्र रुदनलाल सर्व निवासी लच्छीपुर थाना रामपुर कला गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकालते हुए, सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित करते हुए अन्य का इलाज शुरू किया।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur: नव निर्वाचित सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

Anant RatnamAnant RatnamJan 07, 2025 13:18:22
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

नगर पालिक परिषद महमूदाबाद और नगर पंचायत पैंतेपुर में मंगलवार सुबह नव निर्वाचित सभासदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। महामूदाबाद खास वार्ड से नव निर्वाचित सभासद अय्यूब अहमद डंपी को एसडीएम शिखा शुक्ला ने शपथ दिलाई। इस मौके पर चेयरमैन मोहम्मद अहमद और ईओ शैलेन्द्र दुबे ने उन्हें माल्यार्पण कर बधाई दी। सभासद संघ के अध्यक्ष चक्रसुदर्शन पांडेय भी उपस्थित रहे। पैंतेपुर में बारातीपुर वार्ड से नव निर्वाचित सभासद सरदार आलम को भी एसडीएम ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर चेयरमैन जैनब जहां, ईओ रेणुका यादव और अन्य सभासद भी मौजूद थे।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुर-धूमधाम से मनाया गया गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व

Anant RatnamAnant RatnamJan 06, 2025 15:14:58
Mahmudabad, Uttar Pradesh:
सीता ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन में महान योद्धा, चिंतक, कवि, भक्त एवं आध्यात्मिक नेता, सिखों के दसवें व अंतिम गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाओं ने भारत की महानता को एक सुन्दर गतिविधि के द्वारा प्रस्तुत किया।
0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur - धारदार हथियार से अधेड़ पर हमला, सीएचसी बिसवां में चल रहा इलाज

Anant RatnamAnant RatnamJan 06, 2025 05:30:41
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टीपुरवा निवासी अनीश (55) पुत्र अलीजान पर रविवार की रात अज्ञात हमलावर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा सुबह सदरपुर पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur - उत्कृष्ट कार्य करने के लिये पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

Anant RatnamAnant RatnamJan 02, 2025 12:19:00
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र विभाग में कर्मियों की हौसला अफजाई  करने के साथ अपराध नियंत्रण पर नित नए प्रयोग करते रहते हैं। इसी कड़ी के तहत प्रत्येक थाने से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन-तीन पुलिसकर्मियों का चयन करने के निर्देश एसपी द्वारा थाना प्रभारियों को दिए गए थे। इसी के तहत महमूदाबाद के आरक्षी हरिशंकर, अखिलेश, महिला आरक्षी डोली, सदरपुर के मुख्य आरक्षी जितेंद्र मिश्र, आरक्षी आशीष यादव, महिला आरक्षी रूबी, रामपुर मथुरा की महिला आरक्षी रचना, शैल्या राजपूत, थानगांव के आरक्षी राजेश, पवन कुंतल व महिला आरक्षी निशा सिंह समेत 12 कर्मियों को हेल्प डेस्क, आईजीआरएस निस्तारण व बीट में सतर्कतापूर्वक सक्रियता से कर्तव्य निभाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने दिए।

0
Report
Sitapur261203blurImage

Sitapur - चोरों का तांडव 16 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

Anant RatnamAnant RatnamJan 02, 2025 05:59:32
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

सदरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा जहांगीराबाद में संचालित कुंज बिहारी लाल सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के संचालक वीरेंद्र यादव पुत्र जगदीश प्रसाद के घर नगदी व जेवर सहित करीब 16 लाख की संपत्ति चोरों ने पार कर दी। चोरी की जानकारी पीड़ित को सुबह हुई। पीड़ित द्वारा सदरपुर थाने जाकर चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई, कोतवाल मुकुल वर्मा ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः ठंड से बचाव करने की मुहिम के तहत उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने डेढ़ दर्जन लोगों को जैकेट और कंबल बांटे

Anant RatnamAnant RatnamDec 26, 2024 15:19:56
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाव करने की मुहिम के तहत गुरुवार को क्षेत्रभर के करीब डेढ़ दर्जन लोगों को जैकेट और कंबल वितरित किए। एसडीएम ने इस पहल की शुरुवात 15 दिन पूर्व की थी, जिसके चलते अभी तक करीब सौ लोगों को लाभ मिल चुका है।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरी भारतीय संस्कृति की छटा

Anant RatnamAnant RatnamDec 24, 2024 18:14:15
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

महमूदाबाद स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में बच्चों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपनी कला और सृजनात्मकता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में गीत, नृत्य, नाटक और अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या, विद्यालय के चेयरमैन शिव कुमार गुप्त सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

0
Report
Sitapur261203blurImage

सीतापुरः नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन

Anant RatnamAnant RatnamDec 24, 2024 16:47:43
Mahmudabad, Uttar Pradesh:

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम महमूदाबाद में मंगलवार को जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थागत और व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में 80 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच निर्णायकों ने परिणाम जारी किए। सभी विजेताओं को एसडीएम शिखा शुक्ला द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

0
Report