Back
भाजपा सरकार पर शीशपाल का बड़ा हमला: भ्रष्टाचार का बोलबाला!
Sirsa, Haryana
सिरसा।
कालांवाली नगर पालिका के प्रधान पद की जीत पर कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का बड़ा बयान।
शीशपाल केहरवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला किया।
हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
प्रदेश की भाजपा सरकार को बताया कमीशन खाने वाली सरकार।
सरकार के नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने में जुटे।
कालांवाली नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमार की जीत के लिए जनता का जताया आभार।
कालांवाली में सरकार द्वारा विकास नहीं करवाना ही नगर पालिका चुनाव में हार का कारण बना।
जनता के मुद्दे ही सरकार पर रहे हावी।
विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
सरकार ने नगर पालिका चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरूपयोग किया।
चुनाव में जमकर पैसे बांटकर वोटों की खरीद फरोख्त की गई।
कालांवाली की जनता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर भाजपा सरकार को दिखाया आइना।
कालांवाली हलके में अब बनी है ट्रिपल इंजन की सरकार।
प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के टायर हुए फेल।
कालांवाली हलके में सांसद कुमारी सेलजा के नेतृत्व में विकास कार्य करवाएंगे।
चुनाव के दौरान कालांवाली के स्थानीय मुद्दों को उठाया जिस पर जनता ने मोहर लगाई।
चुनाव के दौरान बीजेपी की पूरी सरकार, मंत्रियों ने चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाए।
विधायक शीशपाल ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान वोटों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए ।
प्रेशर और धमकी से बीजेपी वोट लेना चाहती थी लेकिन कालांवली की जनता ने आईना दिखाया।
कालांवली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है यहां से प्रधान, विधायक व सांसद तीनों कांग्रेस के हैं।
अब कालांवाली के हर वार्ड में जाकर समस्याओं को उठाएंगे और पूरा किया जाएगा।
10 जुलाई तक कांग्रेस अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर देगी।
हरियाणा में अधिकारी , बीजेपी के मंत्री और नेता माल लूटने में लगे हैं।
मौजूदा हरियाणा में कमीशन खोरी की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर है ।
विधायक ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला पर तंज कसा।
शीशपाल केहरवाला का आरोप सबको पता है इनेलो सत्ता के साथ है।
अभय सिंह चौटाला आज भी कांग्रेस के खिलाफ बोलते हैं हालांकि पिछले 11 साल से बीजेपी की सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे है।
अभय चौटाला कांग्रेस को कमजोर करने के मकसद से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते है।
अभय चौटाला के बयानों से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी भाजपा के साथ थी।
अब अभय चौटाला की पार्टी अंदर खाते में भाजपा सरकार के साथ खड़ी है।
कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के मुद्दों को उठाया है।
कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है।
राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा।
अब हरियाणा में कांग्रेस का मजबूत संगठन होगा।
आने वाले चुनावों में अब कांग्रेस का परचम लहराएगा।
भाजपा का समय हुआ समाप्त।
झूठ की राजनीति अब प्रदेश की जनता करेगी खत्म।
एंकर रीड हरियाणा में पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है और भाजपा - 3 की सरकार बनने के बाद अब सिरसा के कालांवाली के नगर पालिका चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। कालांवाली हलके के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला के नेतृत्व में नगर पालिका चुनाव लड़ा गया था और कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमार ने टीशू प्रधान को 1029 वोटों से हराकर प्रधान पद की कुर्सी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है। कांग्रेस की जीत से उत्साहित विधायक शीशपाल केहरवाला ने इस जीत का श्रेय कालांवाली हल्के की जनता को दिया है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने जहाँ कांग्रेस की आने वाली रणनीति के बारे में मीडिया को जानकारी दी तो वही दूसरी और भाजपा पर भी विधायक शीशपाल केहरवाला ने जमकर हमला भी किया। विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार के पिछले 11 सालों में करवाए गए विकास कार्यों की भी जमकर पोल खोली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही जनता को गुमराह करने का काम किया है विकास कार्य भाजपा सरकार ने प्रदेश में कही पर भी नहीं करवाए है। उन्होंने कहा कि कालांवाली हलके में भी असुविधाओं का ही आलम है। कालांवाली हलके में विकास कार्यों और जनता के काम के लिए वे बार बार विधानसभा सेशन या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर आवाज उठाते है जिसकी बदौलत ही कालांवाली हलके की जनता ने उन पर अपना आशीर्वाद और प्यार दिया है और एक बार फिर कमल के फूल को दरकिनार कर कांग्रेस का साथ दिया है।
वोल 1 कांग्रेस के कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर नगर पालिका चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार के चार चार मंत्री ( कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी , कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल , कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा और कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार पंवार ) भी छोटे से चुनाव में प्रचार के लिए आए लेकिन भाजपा की किस्मत में हार ही लेकर वापिस गए है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का चुनाव लोकल लीडरशिप का ही चुनाव होता है इस चुनाव में छोटे छोटे स्थानीय मुद्दे ही होते है लेकिन भाजपा के मंत्रियों ने प्रदेश और देश के कई मुड़ी जनता के बीच में रखे लेकिन कालांवाली की जनता ने भाजपा को हार का मुँह दिखाकर आइना दिखा दिया है। कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजाना ही ईमानदारी का चोला ओढ़कर बैठी है लेकिन रोजाना ही भरस्टाचार की शिकायतें सामने आ रही है। कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शीशपाल केहरवाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कमीशन खाने वाली सरकार करार दिया है। हरियाणा सरकार के नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने में जुटे हुए है ।
बाइट शीशपाल केहरवाला , विधायक , कांग्रेस , कालांवाली।
वोल 2 विधायक शीशपाल केहरवाला ने कालांवाली नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार महेश कुमार की जीत के लिए जनता का आभार जताया है । कालांवाली में सरकार द्वारा विकास नहीं करवाना ही नगर पालिका चुनाव में हार का कारण बना है । जनता के मुद्दे ही सरकार पर हावी रहे है । विधायक शीशपाल केहरवाला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नगर पालिका चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। चुनाव में जमकर पैसे बांटकर वोटों की खरीद फरोख्त की गई है । कालांवाली की जनता ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर भाजपा सरकार को आइना दिखा दिया है । विधायक शीशपाल केहरवाला ने दावा किया है कि कालांवाली हलके में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है । प्रदेश में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के टायर अब फेल हो गए है । कालांवाली हलके में सांसद कुमारी सेलजा के नेतृत्व में विकास कार्य करवाएंगे। चुनाव के दौरान कालांवाली के स्थानीय मुद्दों को उठाया जिस पर जनता ने मोहर लगाई है । चुनाव के दौरान बीजेपी की पूरी सरकार, मंत्रियों ने चुनाव में ओछे हथकंडे अपनाए है । विधायक शीशपाल ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान वोटों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए है । प्रेशर और धमकी से बीजेपी वोट लेना चाहती थी लेकिन कालांवाली की जनता ने आईना दिखाया है । कालांवाली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है यहां से प्रधान, विधायक व सांसद तीनों कांग्रेस के हैं। अब कालांवाली के हर वार्ड में जाकर समस्याओं को उठाएंगे और पूरा किया जाएगा। विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कालांवाली हल्के को कालापानी बना दिया है लेकिन अब कांग्रेस की ट्रिपल इंजन की सरकार कालांवाली को दोबारा से ट्रैक पर लाएगी और विकास कार्य करवाएगी .
बाइट शीशपाल केहरवाला , विधायक , कांग्रेस , कालांवाली।
वोल 3 कांग्रेस के विधायक शीशपाल केहरवाला ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस का अब संगठन जल्द बनेगा। हरियाणा के सभी 22 जिलों में 10 जुलाई तक कांग्रेस अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर देगी। हरियाणा में अधिकारी , बीजेपी के मंत्री और नेता माल लूटने में लगे हैं। मौजूदा हरियाणा में कमीशन खोरी की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार चरम पर है । विधायक शीशपाल केहरवाला ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि इनेलो किसके साथ है सबको पता है। प्रदेश सरकार के साथ इनेलो है। अभय सिंह चौटाला आज भी कांग्रेस के खिलाफ बोलते हैं हालांकि पिछले 11 साल से बीजेपी की सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे है। अभय चौटाला कांग्रेस को कमजोर करने के मकसद से कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते है। अभय चौटाला के बयानों से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। 2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी भाजपा के साथ थी। अब अभय चौटाला की पार्टी अंदर खाते में भाजपा सरकार के साथ खड़ी है।
कांग्रेस ने हमेशा से ही जनता के मुद्दों को उठाया है। कांग्रेस 36 बिरादरी की पार्टी है। राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है । अब हरियाणा में कांग्रेस का मजबूत संगठन होगा।
आने वाले चुनावों में अब कांग्रेस का परचम लहराएगा। भाजपा का समय समाप्त हो गया है । झूठ की राजनीति अब प्रदेश की जनता खत्म करेगी ।
बाइट शीशपाल केहरवाला , विधायक , कांग्रेस , कालांवाली।
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
--
THANXS WITH REGARD
VIJAY KUMAR 8708908279, 9991508930,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement