Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

तेज बारिश ने डीसी और एसपी निवास को बनाया जलमग्न!

Pushpender Kumar
Jul 01, 2025 09:37:50
Charkhi Dadri, Haryana
तेज बारिश से सड़कें और गलियां बनी दरिया, डीसी व एसपी के निवास भी जलभराव की भेंट चढ़े : सड़कों पर जलभराव से हुई परेशानियां, प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली चरखी दादरी। दादरी शहर में करीब दो घंटे की तेज बारिश में जहां शहर की सड़के, गलियां पूरी तरह से पानी-पानी हो गई है वहीं उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निवास भी जलभरा की भेंट चढ़ गए हैं। ऐसे हालात हैं कि बाजारों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। राहगिरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई स्थानों पर दुकानों व मकानों के अंदर तक भी पानी पहुंचा है। जलभराव से प्रशासन के इंतजाम की हवा निकाली है और लोग बेहाल हैं। वहीं तेज बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है ऐसे में और बारिश होती है तो लोगों के समक्ष और विकट समस्या खड़ी होगी। बता दे कि मौजूद मानसून सीजन में दादरी शहर में कई बार तेज बारिश हुई है। लेकिन जब भी तेज बारीश हुई है पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों समक्ष परेशानी ही खड़ी हुई है। सोमवार व मंगलवार को रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड़, रोहतक चौक के समीप, कोर्ट रोड के अलावा अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। बारिश के बाद शहर की सड़के पूरी तरह से तालाब नजर आई और वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर वाहन पानी के अंदर ही बंद हो गए जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा। जलभराव के बाद दुकानदार अशोक स्वामी, व्यापारी नेता जयभगवान मस्ताना व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रूपये खर्च करा पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है लेकिन जब भी यहां बारिश होती है तो सरकार व प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है और वे सड़कों पर कई फीट जमा पानी के साथ ही धराशायी हो जाते हैं। इनपुट: बारिश के बाद डीसी व एसपी निवास पर भरा पानी, बाजारों में जलभराव, पानी के बीच से निकलते वाहन व बाजारों में जलभराव के शाटस बाइट: अशोक स्वामी, दुकानदार जयभगवान मस्ताना,व्यापारी नेता कृष्ण फोगाट,सामाजिक कार्यकर्ता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement