Back
अजमेर में पानी पीने के बहाने लूट: महिला से सोने के मांदले छीन लिए!
Ajmer, Rajasthan
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के घटियाली गांव में पानी पीने के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश महिला के गले में पहने सोने के मांदलिया लूटकर फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों की सजगता से पीछा करते हुए घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास एक आरोपी को पकड़ लिया। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित महिला घटियाली निवासी जस्सू पत्नी सांवरलाल गुर्जर ने सावर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार को देर शाम को वह अपनी बेटी के साथ गणेशपुरा रास्ते पर खेत पर बने मकान के बाहर बैठकर चाय पी रही थी। इस दौरान दो अनजान व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और पानी पिलाने के लिए कहा। दोनों बदमाशों ने पानी पीने के बाद मारपीट शुरू कर दी और गले में पहने सोने के मांदलिए लूट कर ले गए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दो दर्जन बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास पकड़ लिया। सूचना मिलने पर टोंक जिले की नासिरदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी रिजवान खान पुत्र असीम खान इंदिरा कॉलोनी दूनी जिला टोंक को हिरासत में लिया है। सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाईट...जस्सू देवी गुर्जर, पीड़ित महिला।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement