Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

अजमेर में पानी पीने के बहाने लूट: महिला से सोने के मांदले छीन लिए!

Abhijeet Dave
Jul 01, 2025 09:36:17
Ajmer, Rajasthan
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के घटियाली गांव में पानी पीने के बहाने बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश महिला के गले में पहने सोने के मांदलिया लूटकर फरार हो गए। हालांकि ग्रामीणों की सजगता से पीछा करते हुए घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास एक आरोपी को पकड़ लिया। घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित महिला घटियाली निवासी जस्सू पत्नी सांवरलाल गुर्जर ने सावर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पीड़ित महिला ने बताया कि सोमवार को देर शाम को वह अपनी बेटी के साथ गणेशपुरा रास्ते पर खेत पर बने मकान के बाहर बैठकर चाय पी रही थी। इस दौरान दो अनजान व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और पानी पिलाने के लिए कहा। दोनों बदमाशों ने पानी पीने के बाद मारपीट शुरू कर दी और गले में पहने सोने के मांदलिए लूट कर ले गए। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दो दर्जन बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा शुरू किया। बदमाशों को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर टोंक जिले के मालेड़ा गांव के पास पकड़ लिया। सूचना मिलने पर टोंक जिले की नासिरदा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में आरोपी रिजवान खान पुत्र असीम खान इंदिरा कॉलोनी दूनी जिला टोंक को हिरासत में लिया है। सावर थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बाईट...जस्सू देवी गुर्जर, पीड़ित महिला।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement