Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला की सड़कों की कमी: बीमार महिला को 5 किमी बहंगी में ले जाना पड़ा!

Randhir Nidhi
Jul 01, 2025 09:38:36
Gumla, Jharkhand
*सड़क नहीं, कंधों पर जिंदगी! बीमार महिला को 5 किमी तक बहंगी में ढोया* गुमला - आधुनिक विकास की दौड़ में जहां शहर रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं गुमला जिले के रायडीह प्रखंड स्थित टुडूरमा गांव आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है। पहाड़ के तराई में बसे इस गांव में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर दिन गुजारने पड़ते हैं। ताजा मामला सामने आया है जब गांव की एक महिला सुभद्रा देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस तो दूर, बाइक तक गांव में नहीं पहुंच सकती। ऐसे में परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बहंगी (गेंदुआ) के सहारे सुभद्रा देवी को करीब 5 किलोमीटर पैदल चलकर जंगल, पहाड़ और उबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए चैनपुर प्रखंड के सोकराहातु पक्की सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद वाहन से महिला को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के इन दिनों में हालात और भी विकट हो जाते हैं। कीचड़, फिसलन, सांप-बिच्छू और जंगली जानवरों का खतरा हर वक्त बना रहता है। पैदल सफर करना भी दुश्वार हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के अभाव में गांव का समुचित विकास नहीं हो सका है। ना शिक्षा की समुचित व्यवस्था है, ना स्वास्थ्य, ना ही अन्य सरकारी योजनाएं समय पर पहुंच पाती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव तक पक्की सड़क निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में किसी की जान इस उपेक्षा की भेंट ना चढ़े।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement