SITAPUR-समाधान शिविर का आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुन्नपुर नहर के पास बीते मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे नकाबपोश अज्ञात चोर ने महुए के पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर फेरी करने वाले ज्वेलरी व्यवसायी पन्नालाल बरनवाल के दुकान में से करीब 7 किलो चांदी, करीब 1 लाख के सोने के आभूषण और किराना दुकान कैश काउंटर में रखे करीब 75 हजार रुपए नगद उठा ले गया। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें बेखौफ नकाबपोश चोर घटना को अंजाम देने के बाद दबे पांव छत के सहारे मौके से फरार हो गया। बुधवार की तड़के सुबह घटना की जानकारी होने पर व्यवसायी के होश उड़ गए। उसने तुरंत घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
परसपुर के ग्राम लोकई पुरवा बहुवन मदार माझा की महिला किरन ने पुलिस को तहरीर देकर रामदीन समेत चार लोगों पर केस किया है। आरोप है, कि विवादित भूमि में बोए गेंहू को विपक्षियों ने जोतकर नुकसान कर दिया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी देते हुए मुक़ा थप्पड़ से पिटाई कर दी। एसओ दिनेश सिंह ने कहा कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपित पर केस किया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
जनपद के कस्बा झींझक के मैरिज हॉल में विहिप व बजरंग दल के द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी प्रमुख नरेश तोमर एवं मुख्य वक्ता संत अखंडानंद महाराज कन्नौज प्रमुख रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रत्येक सनातनी के घर शास्त्र होना जरूरी है। इसके साथ शस्त्र भी होना जरूरी है। कोई हमार प्रभुे राम को अपमानित करे या सनातन पर उंगली उठाएं तो वहां शस्त्र का इस्तेमाल करना होगा।
क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलते ही तेज हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जंगल डुमरी नंबर दो के खपड़हवा चौराहे पर ठंड से बचाव के लिए शासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते बाजार में लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने ठंड से राहत के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते आमजन व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सपा नेताओं का आरोप है कि शहर के मुख्य चौक-चौराहों और गरीब बस्तियों में अलाव की व्यवस्था लगभग नदारद है। हर साल नगर निगम प्रशासन की ओर से गरीबों और असहाय लोगों के लिए कम्बल वितरण की परंपरा रही है, लेकिन इस बार यह व्यवस्था ना के बराबर दिख रही है।
इटियाथोक ब्लॉक सभागार में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और खुले में शौच मुक्त गांव बनाने पर विशेष चर्चा की गई। इस मौके पर एडीपीआरओ गोवर्धन जैन, खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरिजेश पटेल समेत रूपईडीह और मुजेहना ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला में ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व और कचरा प्रबंधन के टिप्स दिए गए।
शाहजहांपुर की थाना तिलहर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंथरा गांव के रहने वाले लालू को गिरफ्तार किया। लालू के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, जिसमें वह पिछले काफी समय से हाजिर नहीं हो रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया . फिलहाल अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
गोंडा, कचहरी परिसर में प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया. जिसमें रमेश बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज करने और चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की गई।कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा के नेतृत्व में कचहरी परिसर में रमेश बिधूड़ी शर्म करो, शर्म नहीं तो डूब मरो,आधी आबादी का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
गोंडा में एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे पूरा गोंडा ठिठुर रहा है। कई दिनों से तो सूर्य देवता का लोगों ने दर्शन नहीं किया है और आज भी वही हाल है, आज दिनभर आज सूर्य देवता निकले नहीं, नगर में कुछ स्थानों पर अलाव अवश्य जलाए गए हैं। इस ठंडक में सबसे बुरा हाल छुट्टा पशुओं का है,जो कहीं भी यदि आग जलता हुआ देख लेती है तो वहां आकर स्वयं लोगों की तरह खड़ी होकर ठंडक से निजात पाने का प्रयास करती है।
व्यापारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन . मंगलवार की साप्ताहिक बंदी फिर से बहाल करने की मांग जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन , अभी हाल ही में डीएम द्वारा अमेठी नगर पंचायत की साप्ताहिक बंदी मंगलवार के बजाय रविवार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।आज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुँचे व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी को फिर से मंगलवार करने की मांग की. जिस पर प्रसाशन ने जल्द से विचार करने का आस्वासन दिया।