
सीतापुर में नवनिर्मित बाउंड्री वॉल गिरी
महोली इलाके के चवा बेगमपुर गांव में हर घर जल योजना के तहत जल निगम द्वारा निर्मित पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है. वहीं टंकी के आसपास बनाई गई मानकविहीन बाउंड्री वॉल अभी से गिरने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि टंकी व बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है।
सीतापुरः हेमपुर से प्रीतमपुर गांव को जाने वाली टूटी सड़क पर उड़ती धूल
हेमपुर से प्रीतमपुर गांव को जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे के पास में स्थित गंगा ईंट भट्ठे पर खनन के बाद आने वाले डंफरों की वजह से सड़क टूट गई हैं जिससे गाड़ियों के आने-जाने पर धूल उड़ते रहते हैं।
Sitapur-साफ सफाई के लिए जागरुकता दिवस का आयोजन
Sitapur - नाली निर्माण में किया जा रहा है , पिली ईंटों का प्रयोग
महोली विकासखंड की पैलाकीसा ग्रामपंचायत में सचिव व प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है, पैलाकीसा ग्रामपंचायत के गदनियां गांव में नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पीला ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है, वहीं इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Sitapur - सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रुप से घायल
महोली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जलालपुर मोड़ के पास प्रयागराज से वापस लौट रहे श्रद्धालु कार हादसे का शिकार हो गए . जिससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. खनन में लगे डंफर से हुआ हादसा, घटना के वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार अपनी दिशा में आ रही थी, अचानक हाइवे पर बने अवैध कट से एक मिट्टी लदे डंफर के निकलने से कार टकरा गई,जिससे ये सड़क हादसा हो गया।
सीतापुरः ट्रांसफार्मर जलने से गांव में छाया अंधेरा, जल्द ठीक करवाने की मांग
पूरनपुर क्षेत्र के मूड़ा हूसा गांव का ट्रांसफार्मर पंद्रह दिनों से जला पड़ा है जिसकी वजह से करीब चार सौ की आबादी वाला गांव अंधेरे में रहने को मजबूर है। गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग की है।
Sitapur: स्थानीय कोतवाली में थाना दिवस - विधायक, उपजिलाधिकारी और कोतवाल ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
स्थानीय कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में विधायक शशांक त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी शशि बिंदु द्विवेदी और कोतवाल विनोद मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर पुलिस, तहसील और नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।
Shahjahanpur: घने कोहरे में ओवरब्रिज पर तीन वाहनों की टक्कर, दो घायल
शनिवार सुबह शाहजहांपुर के कुसैला मोड़ के पास ओवरब्रिज पर घने कोहरे के कारण तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गई जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए CHC भेजा। पुलिस ने पिकअप में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि घायल अवधेश और यूनुस, जो कि थाना कटरा के भीखमपुर निवासी हैं, को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सीतापुरः नुक्कड़ नाटक से लोगों को दिया गया सफाई का संदेश
रामेश्वर प्रसाद लिपिक मास्टर ट्रेनर नगर पंचायत महोली द्वारा स्वच्छ महाकुंभ 2025 के अवसर पर मोहल्ला मिल कॉलोनी, पूर्वी आदर्श नगर और मोहल्ला आजाद नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराकर नगर के लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को साफ सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के संबंध में बताया गया।
Sitapur: किराए के जर्जर भवन में संचालित डाकखाना, जल्द होगा मरम्मत
महोली कस्बे में किराए के एक जर्जर भवन में संचालित डाकखाने की हालत काफी खराब है। भवन का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है और बरसात में छत से पानी टपकता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पोस्ट मास्टर ने बताया कि इस समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है।
सीतापुरः पुलिस अधीक्षक ने महोली कोतवाली की रेलवे स्टेशन और नेरी चौकी का किया उद्घाटन
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा कोतवाली महोली की नवनिर्मित पुलिस चौकी रेलवे स्टेशन और चौकी नेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने, कानून, सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाये रखने के कहा।
सीतापुरः अलाव के लिए नगर पंचायत द्वारा दी जा रही हरी लकड़ी पर नागरिकों ने जाहिर की नाराजगी
स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत पर अलाव के लिए नगर में गीली लकड़ी डलवाए जाने का आरोप लगाया है। नगर के प्रेम नगर निवासी मनोज ने बताया कि अलाव के नाम पर नगर पंचायत द्वारा गीली लकड़ी डाली जा रही है, जो जलती ही नहीं है। सभासद प्रतिनिधि अरविंद बाजपेई ने अधिशासी अधिकारी श्रीष मिश्रा से इस सम्बन्ध में बात कर सूखी लकड़ी डलवाए जाने की मांग की है।
Sitapur: नया जलालपुर में छोटी देवी ने सभासद के पद की शपथ ली
नगर पंचायत के वार्ड 16 नया जलालपुर के सभासद बुधई की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीट पर बीते माह उपचुनाव कराया गया था जिसमें बुधई की पत्नी छोटी देवी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में उप जिलाधिकारी शशि विंदु द्विवेदी ने नवनिर्वाचित सभासद छोटी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष केतुका, अधिशासी अधिकारी श्रीष मिश्रा, लिपिक कांती देवी, सभासद भगवती प्रसाद, सुनील कुमार, कपिल मिश्रा, वीरपाल, सभासद प्रतिनिधि अरविंद बाजपेई, प्रवीण शुक्ला और सिंकू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sitapur: तहसील में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कमेटी ने ली शपथ
स्थानीय तहसील में सोमवार को बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित व नवगठित कमेटी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य अजय शुक्ला ने सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शशि बिंदु द्विवेदी, सीतापुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी, अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, महामंत्री जगजीवन राम भारती, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र दीक्षित, नीरज मिश्रा, अभय यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Sitapur: स्थानीय कृषक इंटर कॉलेज में स्व आशालता बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
स्थानीय कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में स्व आशालता बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रफुल्ल मिश्रा ने किया। उद्घाटन मैच बीहट गौर और मुमताजपुर के बीच खेला गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रखर बाजपेई, अशोक बाजपेई, राजीव अग्निहोत्री, मृदुल त्रिवेदी, मझिले सिंह आदि उपस्थित रहे।
Sitapur - रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण
SITAPUR-समाधान शिविर का आयोजन
सीतापुर में किसान सम्मान समारोह आयोजित
स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जगदीश प्रसाद द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. इस अवसर पर किसान कुलदीप सिंह, पुत्र नरेंद्र सिंह शाहजहांपुर को पशुपालन,शिव सिंह पुत्र सतीश प्रसाद रिछाई को उद्यान विभाग,राम रतन पुत्र राम शंकर चावू बिरवा को मत्स्य पालन पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत ह्रषिकेश शुक्ला कृषि विभाग के चंद्र मोहन,अंकित आदि मौजूद रहे।
Sitapur - गन्ने से लदा ट्रक पलटा
रिछाई में गुड़ बेल पर मजदूर से मारपीट, तीन पर आरोप
रिछाई चौकी के निकट एक गुड़ बेल पर काम करने वाले मजदूर ने तीन दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। नटपुरवा गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रिछाई में जीवन की बेल पर काम करता है। 20 दिसंबर की सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद वह भट्टी पर सो रहा था। भोर में करीब 4 बजे पेंदरहिया के निवासी गोपी, प्रमोद और ओमकार ने उसे लात-घूसों और डंडों से पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मजदूर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Sitapur - विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट
सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाकर मोटी रकम खर्च की जा रही है.वहीं दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है।बता दें कि क्षेत्र के देवरिया में हाल ही में बने पंचायत भवन का प्लास्टर अभी से गिरने लगा है, तथा दीवारें व टाइल्स चटक गई हैं .गांव की सफाई व्यवस्था भी बदहाल है नालियां चोक पड़ी हैं. तथा सड़क पर कूड़ा पड़ा रहता है .गांव के लोगों ने सफाई कराने की मांग की है।
Sitapur: क्षेत्र के संपर्क मार्ग बदहाल, मरम्मत की मांग
क्षेत्र के ज्यादातर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइपास से देवरिया जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
Pisawa: महात्मा गांधी मिनी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज
पिसावां के बरगावां स्थित महात्मा गांधी मिनी स्टेडियम में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडीएम महोली शशिबिंदु द्विवेदी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए पहली ही गेंद पर चौका लगाया। SDM ने कहा कि क्रिकेट देश का लोकप्रिय खेल है और ग्रामीण इलाकों में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उद्घाटन मैच बहुबनी और बराहमऊ के बीच खेला गया जिसमें बहुबनी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और मैच में शानदार जीत हासिल की।
Hardoi - उरदौली के प्रधान प्रतिनिधि सड़क हादसे में बाल - बाल बचे
आदर्श ग्राम पंचायत उरदौली के प्रधान प्रतिनिधि नीरज वर्मा शेर सिंह एक सड़क हादसे में बाल - बाल बचे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नीरज सीतापुर की ओर से कार में सवार होकर आ रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई .टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलिंग की पाइप टायर व कार में घुस गई।हालांकि इस हादसे में उनको मामूली चोटें आई हैं।
Sitapur - प्रतिबंधित पेड़ों का कटाना जारी
सिद्धार्थनगरः अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
उरदौली में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण की वजह से हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद के देख-रेख में अतिक्रमण हटवाया गया। हाईवे पर जेब्रा क्रासिंग ना होने और अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती हैं। जेसीबी देखते ही लोग अपनी दुकानें, सामान आदि हटाने लगे। प्रशासन द्वारा सड़क किनारे रखी गुमटियों को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान कोतवाल विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी सुनील सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।