
Sitapur - बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर धूमधाम से मनाया गया जश्न
देश के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई गई. क्षेत्र के महोली कस्बे,जगन्नाथपुर,मूड़ा,बड़ागांव, सहित अन्य तमाम जगहों पर लोगों ने बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें याद किया।इसी क्रम में उरदौली कस्बे के पंचायत भवन में केक काटकर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह,नीरज वर्मा, लालजी प्रसाद,लल्ला,अरविंद, मेवालाल,अरुण आदि मौजूद रहे।
सीतापुर में नवनिर्मित बाउंड्री वॉल गिरी
महोली इलाके के चवा बेगमपुर गांव में हर घर जल योजना के तहत जल निगम द्वारा निर्मित पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है. वहीं टंकी के आसपास बनाई गई मानकविहीन बाउंड्री वॉल अभी से गिरने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि टंकी व बाउंड्री वॉल के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है।
सीतापुरः हेमपुर से प्रीतमपुर गांव को जाने वाली टूटी सड़क पर उड़ती धूल
हेमपुर से प्रीतमपुर गांव को जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे के पास में स्थित गंगा ईंट भट्ठे पर खनन के बाद आने वाले डंफरों की वजह से सड़क टूट गई हैं जिससे गाड़ियों के आने-जाने पर धूल उड़ते रहते हैं।
Sitapur-साफ सफाई के लिए जागरुकता दिवस का आयोजन
Sitapur - नाली निर्माण में किया जा रहा है , पिली ईंटों का प्रयोग
महोली विकासखंड की पैलाकीसा ग्रामपंचायत में सचिव व प्रधान की मिलीभगत से सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है, पैलाकीसा ग्रामपंचायत के गदनियां गांव में नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें पीला ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग की है, वहीं इस सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।