उरदौली प्रधान गीता वर्मा को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार
उरदौली ग्राम पंचायत की प्रधान गीता वर्मा को आज दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित अन्य मंत्रीगण समारोह में मौजूद थे। इस उपलब्धि पर उनके गांव के लोग बेहद खुश हैं और गीता वर्मा पर गर्व कर रहे हैं। यह पुरस्कार उनके ग्राम विकास में असाधारण योगदान का सम्मान है।
सीतापुरः ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
उरदौली में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद और कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उरदौली में जेब्रा क्रासिंग ना होने पर हो रहीं दुर्घटनाएं
उरदौली में नेशनल हाईवे पर कट के पास जेब्रा क्रॉसिंग व ब्रेकर नहीं होने से आए दिन हो रहे हादसे .बीते दिनों पति -पत्नी की हुई थी दर्दनाक मृत्यु ।