Back
Om Prakash Yadav
Lucknow226024blurImage

Sitapur: स्थानीय कोतवाली में थाना दिवस - विधायक, उपजिलाधिकारी और कोतवाल ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 13, 2025 12:14:18
Lucknow, Uttar Pradesh:

स्थानीय कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में विधायक शशांक त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी शशि बिंदु द्विवेदी और कोतवाल विनोद मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर पुलिस, तहसील और नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।

1
Report
Sitapur261141blurImage

Shahjahanpur: घने कोहरे में ओवरब्रिज पर तीन वाहनों की टक्कर, दो घायल

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 11, 2025 09:39:18
Maholi, Uttar Pradesh:

शनिवार सुबह शाहजहांपुर के कुसैला मोड़ के पास ओवरब्रिज पर घने कोहरे के कारण तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गई जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए CHC भेजा। पुलिस ने पिकअप में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि घायल अवधेश और यूनुस, जो कि थाना कटरा के भीखमपुर निवासी हैं, को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

0
Report
Sitapur261141blurImage

सीतापुरः नुक्कड़ नाटक से लोगों को दिया गया सफाई का संदेश

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 10, 2025 13:31:25
Maholi, Uttar Pradesh:

रामेश्वर प्रसाद लिपिक मास्टर ट्रेनर नगर पंचायत महोली द्वारा स्वच्छ महाकुंभ 2025 के अवसर पर मोहल्ला मिल कॉलोनी, पूर्वी आदर्श नगर और मोहल्ला आजाद नगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराकर नगर के लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को साफ सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के संबंध में बताया गया।

1
Report
Sitapur261141blurImage

Sitapur: किराए के जर्जर भवन में संचालित डाकखाना, जल्द होगा मरम्मत

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 09, 2025 09:30:34
Maholi, Uttar Pradesh:

महोली कस्बे में किराए के एक जर्जर भवन में संचालित डाकखाने की हालत काफी खराब है। भवन का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है और बरसात में छत से पानी टपकता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पोस्ट मास्टर ने बताया कि इस समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और शीघ्र ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के समाधान की मांग की है।

1
Report
Sitapur261141blurImage

सीतापुरः पुलिस अधीक्षक ने महोली कोतवाली की रेलवे स्टेशन और नेरी चौकी का किया उद्घाटन

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 08, 2025 14:23:38
Maholi, Uttar Pradesh:

बुधवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा कोतवाली महोली की नवनिर्मित पुलिस चौकी रेलवे स्टेशन और चौकी नेरी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने, कानून, सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाये रखने के कहा। 

1
Report
Sitapur261141blurImage

सीतापुरः अलाव के लिए नगर पंचायत द्वारा दी जा रही हरी लकड़ी पर नागरिकों ने जाहिर की नाराजगी

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 07, 2025 13:29:16
Maholi, Uttar Pradesh:

स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत पर अलाव के लिए नगर में गीली लकड़ी डलवाए जाने का आरोप लगाया है। नगर के प्रेम नगर निवासी मनोज ने बताया कि अलाव के नाम पर नगर पंचायत द्वारा गीली लकड़ी डाली जा रही है, जो जलती ही नहीं है। सभासद प्रतिनिधि अरविंद बाजपेई ने अधिशासी अधिकारी श्रीष मिश्रा से इस सम्बन्ध में बात कर सूखी लकड़ी डलवाए जाने की मांग की है।

1
Report
Sitapur261141blurImage

Sitapur: नया जलालपुर में छोटी देवी ने सभासद के पद की शपथ ली

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 07, 2025 13:24:44
Maholi, Uttar Pradesh:

नगर पंचायत के वार्ड 16 नया जलालपुर के सभासद बुधई की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीट पर बीते माह उपचुनाव कराया गया था जिसमें बुधई की पत्नी छोटी देवी ने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में उप जिलाधिकारी शशि विंदु द्विवेदी ने नवनिर्वाचित सभासद छोटी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष केतुका, अधिशासी अधिकारी श्रीष मिश्रा, लिपिक कांती देवी, सभासद भगवती प्रसाद, सुनील कुमार, कपिल मिश्रा, वीरपाल, सभासद प्रतिनिधि अरविंद बाजपेई, प्रवीण शुक्ला और सिंकू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

1
Report
Sitapur261141blurImage

Sitapur: तहसील में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कमेटी ने ली शपथ

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 07, 2025 11:46:45
Maholi, Uttar Pradesh:

स्थानीय तहसील में सोमवार को बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित व नवगठित कमेटी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य अजय शुक्ला ने सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शशि बिंदु द्विवेदी, सीतापुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष विजय अवस्थी, अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, महामंत्री जगजीवन राम भारती, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र दीक्षित, नीरज मिश्रा, अभय यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

1
Report
Sitapur261141blurImage

Sitapur: स्थानीय कृषक इंटर कॉलेज में स्व आशालता बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 07, 2025 08:39:37
Maholi, Uttar Pradesh:

स्थानीय कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में स्व आशालता बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रफुल्ल मिश्रा ने किया। उद्घाटन मैच बीहट गौर और मुमताजपुर के बीच खेला गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रखर बाजपेई, अशोक बाजपेई, राजीव अग्निहोत्री, मृदुल त्रिवेदी, मझिले सिंह आदि उपस्थित रहे।

2
Report
Sitapur261141blurImage

Sitapur - रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 06, 2025 12:55:45
Urdauli, Uttar Pradesh:
क्षेत्र के उरदौली गांव में सोमवार को फार्मर रजिस्ट्रेशन सेंटरों तथा रैन बसेरे व अलाव का निरीक्षण तहसीलदार तपस्या यादव द्वारा किया गया। इस दौरान लेखपाल अनीस द्विवेदी, प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
1
Report
Sitapur261141blurImage

SITAPUR-समाधान शिविर का आयोजन

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 05, 2025 18:32:56
Maholi, Uttar Pradesh:
उरदौली के पंचायत भवन में विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान का शिविर लगाया गया।जहां पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया गया।शिविर में प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह सहित विभाग के रितेश वर्मा, भगवानदीन, अतुल,मानस, ओमेंद्र, बिहारीलाल आदि मौजूद रहे।
1
Report
Sitapur261151blurImage

सीतापुर में किसान सम्मान समारोह आयोजित

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 23, 2024 13:18:08
Pisava Nagar, Uttar Pradesh:

स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जगदीश प्रसाद द्वारा चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. इस अवसर पर किसान कुलदीप सिंह, पुत्र नरेंद्र सिंह शाहजहांपुर को पशुपालन,शिव सिंह पुत्र सतीश प्रसाद रिछाई को उद्यान विभाग,राम रतन पुत्र राम शंकर चावू बिरवा को मत्स्य पालन पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत ह्रषिकेश शुक्ला कृषि विभाग के चंद्र मोहन,अंकित आदि मौजूद रहे।

1
Report
Sitapur261151blurImage

Sitapur - गन्ने से लदा ट्रक पलटा

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 23, 2024 04:51:28
Pisava Nagar, Uttar Pradesh:
क्षेत्र के बरसहिया गांव के निकट हाइवे पर गन्ना लादकर जवाहरपुर चीनी मिल जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई और वाहन नहीं आया अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। वहीं ट्रक पलटने से गन्ना सड़क पर फैल गया जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस व नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने जेसीबी से गन्ना हटवाया उसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।
2
Report
Sitapur261151blurImage

रिछाई में गुड़ बेल पर मजदूर से मारपीट, तीन पर आरोप

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 21, 2024 02:42:12
Pisava Nagar, Uttar Pradesh:

रिछाई चौकी के निकट एक गुड़ बेल पर काम करने वाले मजदूर ने तीन दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। नटपुरवा गांव निवासी युवक  ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रिछाई में जीवन की बेल पर काम करता है। 20 दिसंबर की सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद वह भट्टी पर सो रहा था। भोर में करीब 4 बजे पेंदरहिया के निवासी गोपी, प्रमोद और ओमकार ने उसे लात-घूसों और डंडों से पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मजदूर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

1
Report
Sitapur261151blurImage

Sitapur - विकास के नाम पर सरकारी धन की लूट

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 20, 2024 11:07:25
Pisava Nagar, Uttar Pradesh:

सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाकर मोटी रकम खर्च की जा रही है.वहीं दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है।बता दें कि क्षेत्र के देवरिया में  हाल ही में  बने पंचायत भवन का प्लास्टर अभी से गिरने लगा है, तथा दीवारें व टाइल्स चटक गई हैं .गांव की सफाई व्यवस्था भी बदहाल है नालियां चोक पड़ी हैं. तथा सड़क पर कूड़ा पड़ा रहता है .गांव के लोगों ने सफाई कराने की मांग की है।

1
Report
Sitapur261151blurImage

Sitapur: क्षेत्र के संपर्क मार्ग बदहाल, मरम्मत की मांग

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 20, 2024 10:23:20
Pisava Nagar, Uttar Pradesh:

क्षेत्र के ज्यादातर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइपास से देवरिया जाने वाले मार्ग की हालत बेहद खराब है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

1
Report
Aligarh202155blurImage

Pisawa: महात्मा गांधी मिनी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 17, 2024 01:54:40
Pisawa, Uttar Pradesh:

पिसावां के बरगावां स्थित महात्मा गांधी मिनी स्टेडियम में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडीएम महोली शशिबिंदु द्विवेदी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए पहली ही गेंद पर चौका लगाया। SDM ने कहा कि क्रिकेट देश का लोकप्रिय खेल है और ग्रामीण इलाकों में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उद्घाटन मैच बहुबनी और बराहमऊ के बीच खेला गया जिसमें बहुबनी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और मैच में शानदार जीत हासिल की।

0
Report
Sitapur261151blurImage

Hardoi - उरदौली के प्रधान प्रतिनिधि सड़क हादसे में बाल - बाल बचे

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 16, 2024 12:24:07
Daulatiapur, Uttar Pradesh:

आदर्श ग्राम पंचायत उरदौली के प्रधान प्रतिनिधि नीरज वर्मा शेर सिंह एक सड़क हादसे में बाल - बाल बचे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नीरज सीतापुर की ओर से कार में सवार होकर आ रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई .टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रेलिंग की पाइप टायर व कार में घुस गई।हालांकि इस हादसे में उनको मामूली चोटें आई हैं।

1
Report
Sitapur261151blurImage

Sitapur - प्रतिबंधित पेड़ों का कटाना जारी

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 14, 2024 06:48:07
Pisava Nagar, Uttar Pradesh:
इलाके के बड़ागांव चौकी क्षेत्र में लकड़कट्टों द्वारा प्रतिबंधित पेड़ों का कटान धड़ल्ले से जारी है।सूत्रों की मानें तो आम,नीम,पीपल आदि वृक्षों को बिना परमिट के काटा जा रहा है।वृक्षों की अवैध कटान से चौकी पुलिस व वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
0
Report
Siddharthnagar272192blurImage

सिद्धार्थनगरः अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 12, 2024 08:20:42
Ramwapur urf Vishunpur, Uttar Pradesh:

उरदौली में नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण की वजह से हो रहे हादसों को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद के देख-रेख में अतिक्रमण हटवाया गया। हाईवे पर जेब्रा क्रासिंग ना होने और अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती रहती हैं। जेसीबी देखते ही लोग अपनी दुकानें, सामान आदि हटाने लगे। प्रशासन द्वारा सड़क किनारे रखी गुमटियों को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान कोतवाल विनोद मिश्रा, चौकी प्रभारी सुनील सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

1
Report
Sitapur261151blurImage

Sitapur - उदरौली कस्बे से अवैध अतिक्रमण हटवाए गए

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 12, 2024 07:42:34
Pisava Nagar, Pisavan, Uttar Pradesh:

उरदौली कस्बे में कट के  पास अतिक्रमण होने व जेब्रा क्रासिंग, ब्रेकर ना होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे थे,बीते बुधवार को इसी कट पर ट्रक से दबकर एक महिला की मृत्यु  हो गई थी, इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है ,इसलिए  गुरुवार को उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, के नेतृत्व में कस्बे से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया.और इस दौरान कोतवाल विनोद मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।

1
Report
Sitapur261141blurImage

उरदौली प्रधान गीता वर्मा को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 12, 2024 01:44:40
Urdauli, Uttar Pradesh:

उरदौली ग्राम पंचायत की प्रधान गीता वर्मा को आज दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सहित अन्य मंत्रीगण समारोह में मौजूद थे। इस उपलब्धि पर उनके गांव के लोग बेहद खुश हैं और गीता वर्मा पर गर्व कर रहे हैं। यह पुरस्कार उनके ग्राम विकास में असाधारण योगदान का सम्मान है।

1
Report
Sitapur261151blurImage

सीतापुरः ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 11, 2024 10:16:48
Pisava Nagar, Pisavan, Uttar Pradesh:

उरदौली में नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी शशिबिंदु द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद और कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

1
Report
Sitapur261141blurImage

उरदौली में जेब्रा क्रासिंग ना होने पर हो रहीं दुर्घटनाएं

Om Prakash YadavOm Prakash YadavDec 10, 2024 12:09:50
Urdauli, Uttar Pradesh:

उरदौली में नेशनल हाईवे पर कट के पास जेब्रा क्रॉसिंग व ब्रेकर नहीं होने से आए दिन हो रहे हादसे .बीते दिनों पति -पत्नी की हुई थी दर्दनाक मृत्यु ।

1
Report
Sitapur261151blurImage

Hardoi - प्रबंधन के छात्रों ने किया आदर्श ग्राम पंचायत क निरीक्षण

Om Prakash YadavOm Prakash YadavJan 01, 1 00:00:00
Daulatiapur, Uttar Pradesh:

क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत उरदौली का गुरुवार को एम आर जयपुरिया कालेज के एमबीए के छात्र छात्राओं ने गांव के प्राथमिक विद्यालय, अमृत सरोवर, स्टेडियम, पंचायत भवन आदि को देखा। छात्रों ने बताया कि सौ में से सौ नंबर दे रहे हैं गांव को लेकिन अगर शौचालय, जलनिकास, पेयजल व आवास आदि पर ध्यान देने की जरूरत है।

1
Report