Sitapur - बारातियों से भरी वैन में पिकअप ने मारी टक्कर,एक की मौत,तीन लोग घायल
महमूदाबाद-सीतापुर नगर के बिसवां मार्ग पर बारातियों से भरी वैन में पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है . घायलों को सरकारी अस्पताल महमूदाबाद में भर्ती कराया गया है. जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में शनिवार की तड़के वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बारातियों की वैन को पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसवा मार्ग पर हुआ. इलाके के बकरापुर निवासी जसराम गांव के ही विमल कुमार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सदरपुर के वैरागीपुर गांव गए थे. शनिवार सुबह वह वापस घर लौट रहे थे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|