Ramnivas GuptaSitapur - बारातियों से भरी वैन में पिकअप ने मारी टक्कर,एक की मौत,तीन लोग घायल
महमूदाबाद-सीतापुर नगर के बिसवां मार्ग पर बारातियों से भरी वैन में पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है . घायलों को सरकारी अस्पताल महमूदाबाद में भर्ती कराया गया है. जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में शनिवार की तड़के वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बारातियों की वैन को पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बिसवा मार्ग पर हुआ. इलाके के बकरापुर निवासी जसराम गांव के ही विमल कुमार के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सदरपुर के वैरागीपुर गांव गए थे. शनिवार सुबह वह वापस घर लौट रहे थे।
Sitapur - महमूदाबाद बिसवां मार्ग पर पलटा ट्रक,चालक व परिचालक फरार
जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद इलाके में महमूदाबाद बिसवां मुख्य मार्ग पर समान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक संख्या यूपी 43 ए टी 6916 समान लोड कर बिसवां की ओर से महमूदाबाद की ओर जा रहा था। तभी अचानक महमूदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित अतरौली गांव के सामने रोड पर पलट गया। जिसमें चालक समेत परिचालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गए । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।