Back
Ramnivas Gupta
FollowSitapur - महमूदाबाद बिसवां मार्ग पर पलटा ट्रक,चालक व परिचालक फरार
Launa, Uttar Pradesh:
जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद इलाके में महमूदाबाद बिसवां मुख्य मार्ग पर समान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक संख्या यूपी 43 ए टी 6916 समान लोड कर बिसवां की ओर से महमूदाबाद की ओर जा रहा था। तभी अचानक महमूदाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित अतरौली गांव के सामने रोड पर पलट गया। जिसमें चालक समेत परिचालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गए । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई,सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
0
Report