Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261001

Sitapur: शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और चांदी के जेवरात बरामद

Jan 06, 2025 09:48:02
Sitapur, Uttar Pradesh

सीतापुर के थानगांव पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी का सामान और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और वह अलग-अलग जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Sept 15, 2025 07:21:10
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....15.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अरेस्ट बदमाश 25 हजार का इनामी था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र की शाकंभरी चौकी का है। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि शाकंभरी चौकी इंचार्ज व बादशाही बाग चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ ग्राम कासिमपुर पुलिया से शेखपुर पेलो पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और खेतों की ओर भागने लगे। काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की गई, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, अरेस्ट बदमाश की पहचान अफसर पुत्र इकराम के रूप में हुई है। बदमाश थाना नकुड़ में चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जिले के थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। अफसर पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। इस चोरी की बाइक का मुकदमा थाना मिर्जापुर में दर्ज है। बाइट...एस एन वैभव पांडे क्षेत्राधिकारी बेहट
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 15, 2025 07:20:50
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पिपलोदी स्कूल हादसे को लेकर जहां नरेश मीणा जयपुर में अनशन पर बैठे हुए हैं, वहीं झालावाड़ जिले में भी भील समाज के तीन युवक देर शाम से ही मिनी सचिवालय के सामने अनशन पर बैठे गए है। इनके द्वारा पीपलोदी हादसे में जान गवाने वाले बच्चों के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने, घायल हुए बच्चों के परिजनों को 50 लाख रुपए तथा पीड़ित परिवार को 10 बीघा जमीन व सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है। युवक सत्यनारायण,प्रदीप और अनिल भील का अनशन जारी है और तीनों युवा अपने साथियों के साथ मिनी सचिवालय के सामने बैठे हुए हैं। इनके साथ भील समाज के कई अन्य युवाओ का भी धरना स्थल पर प्रदर्शन जारी है। इधर धरना प्रदर्शन पर बैठने से पहले भील समाज सहित अन्य युवाओं ने पिपलोदी हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के लिए देर शाम को मशाल जुलूस निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 07:20:15
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@prakashtodhniw5 Breaking news फूलियाकलां की खारी नदी मे युवकों के डूबने का मामला नदी मे डूबे 6 युवकों मे से 2 की हुई मौत एक अभी भी है लापता सणगारी पंचायत के खेडा़ हेतम निवासी बरदीचंद माली एवं महेंद्र माली की हुई मौत खेडा़ हेतम निवासी महेश शर्मा अभी भी है लापता नदी मे बहने से घायल खेडा़ हेतम निवासी राकेश माली , जीवराज माली एवं सूंपा निवासी विजयप्रताप को किया शाहपुरा रैफर लापता युवक की तलाश मे नदी पर शाहपुरा सीओ ओमप्रकाश पुलिस जाब्ता सहित बडी संख्या मे ग्रामीण है मौजूद कस्बे मे दो दर्दनाक हादसे होने के उपरांत भी क्षेत्रीय विधायक लालाराम बैरवा के यहां नही पंहुचने से जनता मे दिखा आक्रोश एसडीआरएफ टीम के मौके पर पंहुचने मे देरी होने पर भी ग्रामीणों ने की नारेबाजी फूलियाकलां के केकडी रोड़ स्थित खारी नदी पर हुआ हादसा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 15, 2025 07:19:48
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर में सरकारी आवासीय कॉलोनी हादसो क़ो न्योता देती नजर आ रही है, शहर के विधुत कॉलोनी, माही कॉलोनी और सिविल लाइन में सरकारी आवासीय कॉलोनी के भवन कभी भी गिर सकते है,और बड़ा हादसा हो सकता है पर इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इस तीनों कॉलोनीयों में जिले के कार्यरत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के साथ रह रहे है, इतना ही नहीं इन सभी क़ो पता भी है की यह भवन जर्ज़र है फिर भी यह अपने साथ अपने परिवार की जान जोखिम में डाल रहे है, हाल ही में जिले में बरसात काफ़ी हुई जिससे सिविल लाइन में एक दो मंजिला आवासीय भवन गिर गया था, खेर गनीमत रही की उस भवन क़ो पहले की खाली करा दिया था। ऐसे भवन इन तीनों सरकारी कॉलोनी में कई है जो गिरने की कगार पर है पर फिर भी विभाग महज नोटिस देकर अनदेखी कर रहा है। इन जर्ज़र भवनो में अगर कोई बड़ा हादसा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, जिला प्रसाशन, विधुत विभाग, माही विभाग यह जो इन भवनो में रह रहे कर्मचारी। सिर्फ नोटिस देकर की ईतिश्री... शहर की माही कॉलोनी, विधुत कॉलोनी और सिविल लाइन में विभाग ने कई जर्ज़र भवन में रहने वाले लोगों क़ो नोटिस दिया है, पर भवनो क़ो खाली नहीं कराया है, विभाग महज हादसे का इंतजार कर रहा है। अधिकारी और कर्मचारी भी लापरवाह... बांसवाड़ा शहर की इन तीन आवासीय कॉलोनीयों में जर्ज़र भवनो में रह रहे अधिकारी और कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे है, इन जर्ज़र भवन में अपने परिवार के साथ रह रहे है, इतना ही नहीं इन जर्ज़र भवनो में बरसात के दिनों में पानी टपकता है तो कर्मचारियों ने प्लास्टिक के तिरपाल लगा दिए पर घर क़ो खाली नहीं किया। असामाजिक तत्वों और जानवरो का खतरा... शहर की सिविल लाइन, माही कॉलोनी और विधुत कॉलोनी में सालो से कुछ जर्ज़र भवन खाली पड़े है जिसमे असामाजिक तत्वों का बसेरा भी रहता है और साथ में कुछ भवनो में जंगली जानवर और जहारिले जानवर का बसेरा है जिससे लोगों क़ो खतरा है। डीएम ने कहा.. इस मामले में कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने कहा की सिविल लाइन, माही कॉलोनी, और विधुत कॉलोनी के जर्ज़र भवनोमें रहने वालों क़ो अधिकारियो द्वारा नोटिस जारी किया है और कुछ भवनो क़ो खाली भी कराया है, वही कुछ भवनो क़ो गिराया भी गया है, अब आगे विभाग द्वारा बजट आने पर इनका निर्माण किया जायेगा। 1 - वीओ - जर्ज़र आवासीय सरकारी भवन 2 - बाइट - डॉ इंद्रजीत यादव - डीएम बांसवाड़ा 3 - पीटीसी - अजय ओझा बांसवाड़ा
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 15, 2025 07:19:24
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़। सरदारशहर में हुए पूनम पारीक हत्याकांड में निष्पक्ष जांच एवं न्याय दिलाने की मांग हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग सर्व ब्राह्मण समाज ने एसडीएम को सौंपा जिला कलेक्टर के ज्ञापन पुलिस ने किया है मृतका के देवर को गिरफ्तार हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग सरदारशहर में हुए पूनम पारीक हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोपियों पर सबूतों को नष्ट करने तथा सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए बताया गया कि पुलिस द्वारा देवर हितेश को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञापन में अनुसंधान अधिकारी पर आरोपियों को बचान, आरोपियों की कॉल डिटेल को जांच में शामिल नहीं करने तथा हथियार उपलब्ध करवाने वाले व्यक्तियों को जांच में शामिल नहीं करने का आरोप लगाया गया है। बाइट ओमप्रकाश बोहरा, अध्यक्ष, पारीक समाज
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 15, 2025 07:19:09
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- कोर्ट परिसर में वकिलो का काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, उदयपुर में हाईकोर्ट की बेंच की है मांग एंकर इंट्रो- उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग एक बार फिर जोर पकड़ चुकी है। डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर बार एसोसिएशन ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर आज काली पट्टी बांधकर कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया | वही सरकार से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों के लोगों को न्याय की दृष्टी से राहत पहुंचाने के लिए उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग की है | बॉडी- डूंगरपुर बार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि मेवाड़-वागड़ क्षेत्र के लोग न्याय के लिए लंबे समय से भटक रहे हैं। लोगो को न्याय के लिए डूंगरपुर से से जोधपुर या जयपुर तक 400 से 500 किलोमीटर का सफर तय करके जाना पड़ता है | इससे लोगो को ये न केवल महंगा साबित होता है, बल्कि समय की भी बड़ी बर्बादी होती है। पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग उठ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद इस मुद्दे को टाला जा रहा है| उन्होंने बताया कि उदयपुर न केवल भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि आदिवासी क्षेत्र और दक्षिण राजस्थान की बड़ी आबादी का केंद्र है। यहां हाईकोर्ट बेंच बनने से बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वकीलों का आंदोलन नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के न्याय और सुविधा का सवाल है। अधिवक्ताओं ने सरकार से उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर जल्द सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग की है | बाईट- सिद्धार्थ मेहता  जिला अध्यक्ष बार एसोसिएशन अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Sept 15, 2025 07:18:05
Delhi, Delhi:रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में देर रात दोस्तों के बीच हुए विवाद के बाद गोलियां चल गईं। आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे पर फायरिंग कर दी। गोलीबारी में एक युवक के पैर में जबकि दूसरे के हाथ में गोली लगी। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि झगड़ा आपसी रंजिश और कहासुनी के चलते हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 15, 2025 07:17:50
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_AADIVASI_R झारखंड में एक तरफ कुर्मी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने की मांग हो रही ही इसके समर्थन में कुर्मी समाज के लोग आंदोलन की राह पकड़ने की चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आदिवासी समाज , कुर्मी को आदिवासी का दर्जा देने की लगातार विरोध कर रहा है और इसको इलाके सियासी बयानबाजी भी सुनाई देने लगी है झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने इसको लेकर कहा, ये द्वंद पूरी तरह से प्रायोजित है , इसमें भारतीय जनता पार्टी की संलिप्तता है , जब वो सत्ता में होते हैं, डबल इंजन की सरकार थी तब आप कुछ फैसले ले सकते थे पर अपने नहीं लिया , कुर्मी समुदाय की अपनी मांग है , उसके मापदंड हैं,उन माप दंड को पूरा करते हैं आहर्ता क्या है बाद की बात है। इसमें स्टेट गवर्मेंट की भूमिका कम है क्योंकि उड़ीसा ,बंगाल और अन्य राज्य में भी महतो समुदाय के लोग हैं। टी आर आई की रिपोर्ट हो गया । इसमें जो निर्णायक फैसला लेना है वो केंद्र सरकार को लेना है। यहां जातीय संघर्ष कराने की पृष्ठभूमि जनता पार्टी तैयार कर रही है, हालांकि इसमें उनको सफलता नहीं मिलेगी। बीजेपी पूरी तरह इसमें संलिप्त है और बीजेपी द्वारा प्रायोजित है बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, बीजेपी जबकि बीजेपी सांसद और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा , लोकतंत्र में सबको अपने अधिकार मांगने का हक है , उसको कोई रोक नहीं सकता है, लेकिन इसको लेकर सभी समाज को चिंता करनी चाहिए, कि कोई ऐसा काम न करें कि आपसी सौहार्द बिगड़े। हम सब हर चीज में , सामाजिक तौर पर एक साथ रहते हैं।। ऐसी बयानबाजी न हो जिससे समाज टूटे , समाज बिखड़े और आपस में बैंनस्यता फैले । लोकतंत्र में किसी की कुछ भी मांगने का अधिकार है, बाकी प्रक्रिया का विषय है। बाइट ....आदित्य साहू, सांसद, बीजेपी
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 15, 2025 07:17:29
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग – स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा एंकर– मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर उधम सिंह नगर में भाजपा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।इसके अलावा 17 से दो सितंबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता आम जन तक पहुंचेगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी खटीमा में मैराथन दौड़ करेगी।इसके अलावा जनपद के मंदिरों और गुरुद्वारों में पूजा पाठ करके सीएम के दीर्घायु की कामना की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक जनपद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाएगी।जिसमें स्वच्छता , पौधारोपण सहित अनेक अभियान चलाए जाएंगे। ( बाइट 1,2 कमल जिंदल, जिलाध्यक्ष भाजपा)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top