सिद्धार्थनगर जिले में सड़क पर अवैध रूप से खड़ी सदर मजिस्ट्रेट की गाड़ी के कारण यातायात बाधित हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर समय-समय पर बैठकें की जाती हैं लेकिन इसके बावजूद सरकारी अधिकारियों द्वारा ही नियमों की अनदेखी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सदर मजिस्ट्रेट की गाड़ी एक्सिस बैंक के सामने करीब 5-10 मिनट तक सड़क पर खड़ी रही, जिससे जाम लग गया। मुख्यमंत्री द्वारा सड़क किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ कड़े निर्देश दिए गए हैं और प्रदेशभर में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है लेकिन जिले में जिम्मेदार अधिकारी ही नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं।