Back
Dharmendra Verma
Sultanpur222303blurImage

SULTANPUR: पत्रकार की हत्या पर आक्रोश, पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

Dharmendra VermaDharmendra VermaMar 09, 2025 15:33:42
Madhupuri, Uttar Pradesh:

सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पत्रकार समुदाय में भारी रोष है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत - सुल्तानपुर की जयसिंहपुर इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन SDM वैशाली चोपड़ा को सौंपा। संगठन ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Sultanpur228120blurImage

Sultanpur - बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की पुलिसकर्मी ने की मदद

Dharmendra VermaDharmendra VermaFeb 14, 2025 11:57:21
Narayanpur, Uttar Pradesh:

लंभुआ कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी ने मानवता की मिशाल पेश की है. भदैया बाजार में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही की वजह से वृद्ध श्रद्धालु महिला सड़क पार नहीं कर पा रही थी. महिला सड़क पार करने को लेकर काफी समय से परेशान थी. वहां पर मौजूद सिपाही मनीष यादव ने वृद्ध महिला श्रद्धालु को सड़क पार कराया और अपनी तरफ से नाश्ता-पानी की भी व्यवस्था की. मनीष ने बताया कि महिला श्रद्धालु टोली के साथ अयोध्या जा रही थी।

1
Report
Sultanpur228132blurImage

सुल्तानपुरः माघी पूर्णिमा स्नान पर्व से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीढ़ी और दियरा चौराहे पर रूट डायवर्जन

Dharmendra VermaDharmendra VermaFeb 13, 2025 07:50:58
Motigarpur Pathkauli, Uttar Pradesh:

माघी पूर्णिमा महाकुंभ स्नान पर्व से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तहसील स्तर के प्रशासन द्वारा दो चौराहे पर रूट डायवर्जन किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी जलपान और ठहरने की व्यवस्था की गईं। यह जानकारी जयसिंहपुर एसडीएम शिव प्रसाद ने दी है। संबंधित जानकारी को लेकर एसडीएम ने बयान जारी किया है।

0
Report
Sultanpur228120blurImage

Sultanpur: राजू पब्लिक इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास से मना 21वां वार्षिकोत्सव

Dharmendra VermaDharmendra VermaFeb 12, 2025 04:29:43
Shobhipur, Uttar Pradesh:

कूरेभार क्षेत्र के गदनपुर धूंधूं में स्थित राजू पब्लिक इंटर कॉलेज का 21वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि जयसिंहपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर चंद्रशेखर शुक्ला (रिंकू) और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओ.पी. चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रबंधक नवनीत मिश्र ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।

1
Report
Sultanpur228001blurImage

Sultanpur - गोमती नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

Dharmendra VermaDharmendra VermaFeb 05, 2025 07:29:52
Sultanpur, Uttar Pradesh:

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सिरवारा कोडरे के पास गोमती नदी में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव नदी में तैरता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है, शव कई दिनों पुराना लग रहा है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हुई होगी, हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

1
Report
Sultanpur228120blurImage

Sultanpur: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण

Dharmendra VermaDharmendra VermaFeb 04, 2025 09:05:26
Brounsa, Uttar Pradesh:

मियागंज बगिया चौराहा, दियारा रोड पर 4 फरवरी 2025 को महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति भाव से भाग लिया। आयोजन में रिंकू कसौधन, टिंकू कसौधन, हनुमान कसौधन, पंकज सोनी और मनोज मोदनवाल समेत कई भक्तगण उपस्थित रहे। मियागंज में भी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे यात्रियों को सेवा और भक्ति का अनुभव मिला।

0
Report
Sultanpur228120blurImage

सुल्तानपुरः मगनगंज में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Dharmendra VermaDharmendra VermaDec 11, 2024 14:17:03
Brounsa, Uttar Pradesh:

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मगनगंज निवासी सजर अली के कच्चे मकान में बुधवार शाम अज्ञात कारण से आग लग गई। ग्रामीण और फायर बिग्रेड कर्मी जब तक आग पर काबू पाते बाइक, नगद रुपया, कपड़ा, राशन और आभूषण सहित सारी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित सजर अली के मुताबिक उसका अग्निकांड में चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है।

2
Report
Sultanpur228120blurImage

गोसाईगंज थानाक्षेत्र - बाँसगांव में हादसे में गई बारह वर्षीय बालक की जान

Dharmendra VermaDharmendra VermaDec 01, 2024 06:21:20
Shobhipur, Uttar Pradesh:

गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बांसगांव में शनिवार शाम को एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर से धान कूटने के मिनी राईस मिल आई हुई थी। धान कूटने के बाद ट्रैक्टर चालक मिनी राइस मिल को लेकर गांव से जाने लगा। इस बीच कुछ बच्चे मशीन के पीछे लटक लिए। इसी में शिव कुमार का बारह वर्षीय बेटा शिवांश भी शामिल था। झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा और जांघ के पास नुकीला लोहा घुसने से उसकी मौत हो गई।

1
Report
Sultanpur222302blurImage

कच्ची शराब के व्यवसाय में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार,आबकारी और पुलिस टीम ने की कार्रवाई

Dharmendra VermaDharmendra VermaNov 28, 2024 07:47:14
Sultanpur, Uttar Pradesh:

अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर आबकारी और पुलिस टीम ने गोसाईगंज थानाक्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने 46 लीटर शराब बरामद करने के साथ 700 किलो लहन को नष्ट किया है.तीन को गिरफ्तार किया,। इंस्पेक्टर संजय कुमार उपाध्याय और गोसाईगंज के उपनिरीक्षक गुलाबचंद की संयुक्त टीम ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत, छपरहवा,पठानीपुर में अवैध कच्ची शराब को लेकर बुधवार शाम को छापेमारी की. यहां मौके पर सात कुंतल लहन को नष्ट करके 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।

1
Report