सुल्तानपुरः मगनगंज में अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मगनगंज निवासी सजर अली के कच्चे मकान में बुधवार शाम अज्ञात कारण से आग लग गई। ग्रामीण और फायर बिग्रेड कर्मी जब तक आग पर काबू पाते बाइक, नगद रुपया, कपड़ा, राशन और आभूषण सहित सारी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित सजर अली के मुताबिक उसका अग्निकांड में चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है।
गोसाईगंज थानाक्षेत्र - बाँसगांव में हादसे में गई बारह वर्षीय बालक की जान
गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बांसगांव में शनिवार शाम को एक व्यक्ति के यहां ट्रैक्टर से धान कूटने के मिनी राईस मिल आई हुई थी। धान कूटने के बाद ट्रैक्टर चालक मिनी राइस मिल को लेकर गांव से जाने लगा। इस बीच कुछ बच्चे मशीन के पीछे लटक लिए। इसी में शिव कुमार का बारह वर्षीय बेटा शिवांश भी शामिल था। झटका लगने से वह नीचे गिर पड़ा और जांघ के पास नुकीला लोहा घुसने से उसकी मौत हो गई।
कच्ची शराब के व्यवसाय में संलिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार,आबकारी और पुलिस टीम ने की कार्रवाई
अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर आबकारी और पुलिस टीम ने गोसाईगंज थानाक्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने 46 लीटर शराब बरामद करने के साथ 700 किलो लहन को नष्ट किया है.तीन को गिरफ्तार किया,। इंस्पेक्टर संजय कुमार उपाध्याय और गोसाईगंज के उपनिरीक्षक गुलाबचंद की संयुक्त टीम ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत, छपरहवा,पठानीपुर में अवैध कच्ची शराब को लेकर बुधवार शाम को छापेमारी की. यहां मौके पर सात कुंतल लहन को नष्ट करके 46 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।