Back
Durgesh Kumar Srivastava
Siddharthnagar272207blurImage

Siddharthnagar: ट्रक की चपेट में आने से महिला की गई जान

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 22, 2025 18:14:25
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के बांसी प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक बाइक सवार महिला की ट्रक से टकराने के कारण जान चली गई। मृतिका के पति के अनुसार, वे आधार कार्ड अपडेट कराने आए थे। हादसा पेट्रोल पंप से निकलते ही हुआ।

0
Report
Siddharthnagar272203blurImage

Siddhathnagar: नलकूप खंड में आदेश के बाद भी पटल परिवर्तन नहीं, कार्यशैली पर सवाल

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 20, 2025 16:24:42
Naugarh, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर जिले में नलकूप खंड के कार्यालय में एक नया मामला सामने आया है। अधिशासी अभियंता के आदेश के 4 माह बाद भी नलकूप खंड के बाबूओं को उनके आदेशित पटल का चार्ज नहीं मिला है। इन बाबूओं में उमेश चंद्र, प्रमोद कुमार भारती और दीनानाथ को मुंशी ताहिर से पटल लेने का आदेश दिया गया था लेकिन अब तक पटल परिवर्तन नहीं हुआ है। यह आदेश पत्र 21 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ था और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों चार महीने बाद भी पटल परिवर्तन नहीं किया गया।

1
Report
Siddharthnagar272207blurImage

Siddharthnagar: सरकारी भूमि से गायब हो रहे पेड़, वन विभाग पर उठे सवाल

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 20, 2025 13:14:49
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

जिले में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सरकारी भूमि से पेड़ ही गायब हो रहे हैं। वन विभाग पहले ही अवैध कटान रोकने में नाकाम दिख रहा था, और अब सरकारी जमीन से पेड़ों के गायब होने का नया मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, गायब हुए पेड़ जिले के सटे जनपद में बरामद किए गए, लेकिन विभाग ने उन्हें छोड़ दिया। यह मामला नौगढ़ रेंज के मोहाने पुल के पास का है, जिससे वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

0
Report
Siddharthnagar272207blurImage

Siddhartnagar - बिना एक्सपायर हुए सरकारी दवाओं को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 20, 2025 12:43:49
Jagdishpur Khurd, Uttar Pradesh:

जिले में बिना एक्सपायर हुए सरकारी दवाओं को जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वायरल वीडियो जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय बर्डपुर का बताया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने से पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर ने कहा कि यह प्रकरण संज्ञान में आया है और मामले को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है और जांच टीम गठित करके जांच करवाई और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Basti272181blurImage

Siddharthnagar - यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 18, 2025 16:16:18
Bhanpur, Uttar Pradesh:

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर जिले के मुख्यालय स्थित लोहिया कला भवन में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा जिले के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिकों व परीक्षा में लगे अन्य विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर ने बताया कि हम सरकार के मंशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तैयार है. परीक्षा में कुल 65 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसके तहत जिले में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसकी सुरक्षा के लिए 6 जोनल मजिस्ट्रेट व 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है. साथ ही धारा 144 लागू करते हुए स्कूल के अगल बगल जीरोक्स की दुकानों को बंद कराने के लिए सख्त निर्देशित किया गया है।

1
Report
Basti272302blurImage

सिद्धार्थनगरः कपिलवस्तु के गांव खजूर डार में पीडीए चर्चा का कार्यक्रम

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 18, 2025 16:11:49
Nagar Khas, Uttar Pradesh:

विधानसभा कपिलवस्तु में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन खजूर डार गांव में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कपिलवस्तु विधानसभा से सपा से पूर्व विधायक विजय पासवान और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमील सिद्दीकी सहित पार्टी के जिला स्तर के बड़े पदाधिकारी और छोटे पदाधिकारी कार्यकर्ता और सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के समर्थक उपस्थित रहे। मीडिया से बात करते हुए कपिलवस्तु विधानसभा के पूर्व सपा विधायक विजय पासवान ने कहा कि पीडीए हमारा परिवार है और हमारे नेता अखिलेश यादव के आवाहन पर हम पिछले कई दिनों से कपिलवस्तु विधानसभा में यह कार्यक्रम गांवों में कर रहे हैं और लोगों को जोड़ रहे हैं।

1
Report
Siddharthnagar272203blurImage

Siddharthnagar - डुमरियागंज विधायक द्वारा आरती मना करने पर वीडियो वायरल

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 17, 2025 04:10:16
Naugarh, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर, जिले के भ्रातभारी नगर पंचायत में योग मुद्रा स्टेचू के उद्घाटन के दौरान डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून का आरती के लिए मना करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वही डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने पहले आरती करके जैसे ही आरती की थाली विधायक सैयदा खातून को दिया लेकिन उन्होंने मना कर दिया । जिसके बाद सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति आर ने आरती की थाली लेकर आरती की । वायरल वीडियो रविवार का डुमरियागंज के भ्रतभारी नगर पंचायत में योग मुद्रा स्टेच्यू के उद्घाटन का बताया जा रहा हैं।

0
Report
Siddharthnagar272203blurImage

Siddharthnagar: पॉलिटेक्निक हॉस्टल में छात्रा का संदिग्ध हाल में शव मिलने से हड़कंप

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 17, 2025 02:37:24
Naugarh, Uttar Pradesh:

सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र में स्थित महा करूणिक तथागत गौतम बुद्ध राजकीय पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रह रही छात्रा दिव्या का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतका की चचेरी बहन के अनुसार, दिव्या का किसी से प्रेम प्रसंग था। वहीं, कॉलेज की प्रभारी वार्डन श्वेता सिंह ने बताया कि वे निजी कार्यों में व्यस्त थीं और उन्हें इस घटना की जानकारी छात्राओं से मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

0
Report
Siddharthnagar272207blurImage

सिद्धार्थनगरः दबंगों ने की महिलाओं के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

Durgesh Kumar SrivastavaDurgesh Kumar SrivastavaFeb 15, 2025 10:53:49
Bhitapara, Nuagharh, Uttar Pradesh:

सोशल मीडिया पर दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। वीडियो मोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर ग्राम का है। पीड़िता के परिवार वालों का आरोप कि थाने में तहरीर देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

2
Report