Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272153

Siddharthnagar - पत्नी छोड़ बच्चे को लेकर पिता हुआ फरार

Dec 16, 2024 11:29:22
Mahuwa, Uttar Pradesh

कलेक्ट्रेट परिसर मे बीमार पत्नी की छोड़कर बच्चे को लेकर पति फरार हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,बीमार पत्नी बच्चे को वापस दिलाने की मांग कर रही है।महिला DM से न्याय की गुहार लगा रही है ,SDM सदर ने एम्बुलेंस को बुलाया लेकिन बीमार महिला ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। महिला का ससुराल इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बताया जा रहा है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Jan 22, 2026 05:47:35
Ranchi, Jharkhand:सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय प्रेस विज्ञप्ति संख्या: 11/2026 दिनांक: 22/01/2026 मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन देर रात दावोस से लंदन पहुँचे। लंदन में झारखंड के स्कॉलर्स और डायसपोरा के अन्य सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पारंपरिक जनजातीय संगीत और गीत से मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी का भावनात्मक स्वागत हुआ। अपने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर भावनात्मक हो गए। लंदन पहुँचने पर उनके समर्थकों के द्वारा यह स्वागत हुआ। श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि इस स्वागत से अभिभूत हूँ। निशब्द हूँ। झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं आप सबका हार्दिक आभार। श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि झारखंड के स्कॉलर्स और डायसपोरा के सदस्य स्वागत के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। सभी को झारखंडी जोहार!
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Jan 22, 2026 05:47:19
Kota, Rajasthan:KOTA मंत्रिमंडल की बैठक में लाए गए प्रस्ताव का विधायक दिलावर ने किया स्वागत, सरकार द्वारा अशांत घोषित क्षेत्र में स्थाई निवासियों की संपतियों एवं किराएदारों के अधिकार संरक्षण के लिए लाया गया विधेयक, मंत्री दिलावर बोले विधानसभा में पारित होने के बाद प्रदेश में दंगाइयों के मंसूबों पर लगेगी रोक, जनसंख्या असंतुलन करने के षड्यंत्र नहीं कर पाएंगे दंगाई, CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार राजस्थान की जनता की जानमाल की सुरक्षा के लिए लाई विधेयक, मंत्रिमंडल ने विधानसभा में विधेयक रखने की दी मंजूरी, विधेयक से अशांत घोषित क्षेत्र में हो रहे जनसंख्या असंतुलन एवं आपराधिक घटनाओं पर लगेगी रोक, इन क्षेत्रों में जानमाल की सुरक्षा का जिम्मा सरकार लेगी, कानून पारित होने का इंतजार जनता को कई समय से था -मंत्री मदन दिलावर, कई क्षेत्रों में हुआ जनसंख्या असंतुलन को करेगी कंट्रोल, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा जनसंख्या असंतुलन करने के षड्यंत्र पर होगी 3से 5 वर्ष की सजा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंत्रिमंडल को दी कानून विधानसभा में पहुंचाने की बधाई, बाईट-मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री,
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Jan 22, 2026 05:46:51
Chaibasa, Jharkhand:चाईबासा ब्रेकिंग पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़। मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली समेत कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर। किरीबुरू–छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुमडी इलाके में हुई मुठभेड़। जरायकेला थाना क्षेत्र के सामठा में भी एक नक्सली ढेर होने की सूचना। सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, इलाके में दहशत का माहौल। कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किसपोट्टा ने मुठभड़ की पुष्टि की सारंडा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक इनामी नक्सली समेत कई के मारे जाने की सूचना पश्चिम सिंहभूम जिले से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली समेत कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है, लेकिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर की पुष्टि के लिए जानकारी इकठ्ठा की जा रही है。 प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ किरीबुरू और छोटानागरा थाना क्षेत्र के बीच सारंडा जंगल के कुमडी इलाके में हुई है। वहीं दूसरी ओर जरायकेला थाना क्षेत्र के सामठा इलाके से भी एक नक्सली के मारे जाने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। हालांकि सारंडा जंगल से मिल रही जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी हो सकती है। फायरिंग की खबरों से पूरे जंगल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है。 गौरतलब है कि सारंडा जंगल नक्सलियों का मजबूत गढ़ माना जाता है, जहां कई इनामी और बड़े नक्सली नेता सक्रिय बताए जाते हैं। इन्हीं की धर-पकड़ को लेकर पुलिस और सुरक्षा बल लगातार सारंडा, कोल्हान और पोड़ाहाट जंगल क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं。 हाल ही में सीआरपीएफ के डीजी ने चाईबासा में एक विशेष बैठक भी की थी, जिसमें नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा हुई थी। बैठक के बाद यह संकेत मिले थे कि सुरक्षा बल एक बड़े और निर्णायक ऑपरेशन की तैयारी में हैं। इसी क्रम में झारखंड और ओडिशा से बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती सारंडा क्षेत्र में की गई थी。 बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उसी बड़े ऑपरेशन का हिस्सा हो सकती है, जिसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी। नक्सलियों के मारे जाने की खबरों से यह चर्चा तेज हो गई है कि सारंडा जंगल से नक्सलियों के सफाए की दिशा में सुरक्षा बल निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुके हैं。 जहां एक ओर छत्तीसगढ़ जैसे इलाकों में नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं, वहीं सारंडा क्षेत्र में अब तक आत्मसमर्पण को लेकर नक्सलियों की ओर से कोई पहल नहीं देखी गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, और इसी लक्ष्य के तहत सारंडा क्षेत्र में लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं。
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 22, 2026 05:45:31
Noida, Uttar Pradesh:कोटड़ी भीलवाड़ा ऊकारपूरा में चोरों का आतंक, दो मंदिरों को बनाया निशाना चांदी के मुकुट-छत्र सहित सामान चोरी कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के ऊकारपुरा गांव में देर रात चोरों ने दो मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर राधा–कृष्ण मंदिर से चांदी के दो मुकुट, दो छत्र सहित अन्य सामान चुरा ले गए। मंदिर पुजारी ने बताया कि गुरुवार सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो ग्रामीणों ने चोरी की जानकारी दी। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो राधा–कृष्ण की मूर्तियों के चांदी के दो मुकुट, करीब 25 किलो आटा और एक पानी की टंकी गायब मिली। इसके अलावा मंदिर के समीप स्थित देवनारायण मंदिर में भी चोरों ने दानपात्र तोड़ने का प्रयास किया, हालांकि दानपात्र नहीं टूट सका। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 22, 2026 05:45:12
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 05:41:54
Sisahaniya, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर जिले के मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट परिसर में किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारियों ने की मासिक बैठक। इस बैठक के दौरान सभी ने किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। वहीं इस बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि आज किसान दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया था। लेकिन किसान यूनियन द्वारा इसका बहिष्कार किया गया है क्योंकि इस बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारी जिलाधिकारी व सीडीओ नदारद थे इस कारण बहिष्कार किया गया और कहा गया कि जब किसान दिवस मे जिले के प्रमुख अधिकारी ही नही होंगे तो वह अपनी समस्या किससे कहेंगे। इसके अलावा अन्य समस्याओं को लेकर भी जानकारी दी।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Jan 22, 2026 05:37:19
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jan 22, 2026 05:37:10
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के बाघु गांव में किसान नेता के खेत में बने बीटोड़े के अंदर अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला। शव लगभग 85 प्रतिशत तक जला हुआ है, जिससे पहचान नहीं हो पाई। प्रथम दृष्टया हत्या कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव जलाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, मौके से साक्ष्य जुटाए गए। आसपास के खेतों और रास्तों की भी जांच की गई। पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। आसपास के गांवों में लापता महिलाओं की जानकारी भी जुटाई जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 22, 2026 05:36:55
Noida, Uttar Pradesh:New Delhi, 22nd January 2026 A special court of the National Investigation Agency (NIA) on Wednesday sentenced a key accused to 10 years of rigorous imprisonment (RI) in a Pakistan-linked case relating to recruitment and radicalisation of Muslim youth for the banned Laskar-e-Taiba terror organisation in West Bengal. Sayyad M. Idris of Uttara Kannada district of Karnataka has been convicted and sentenced concurrently under various sections of IPC and to UA(P) Act, with the maximum sentence of 10 years RI, as per the orders of the NIA special court at Kolkata. The accused has also been fined a sum of Rs. 70,000. NIA, which took over the case from the West Bengal police in April 2020, had arrested Idris, along with Altaf Ahmed Rather of J&K, during the course of its investigation. Investigations had revealed that the two men had conspired with one Tania Parveen to form an LeT module by recruiting local people. Tania was arrested earlier by STF, West Bengal Police, during a search at Baduria, North 24 Parganas in March 2020, on the basis of specific information. The STF team had seized various incriminating materials like Jihadi text books etc during the search operation. It was further found during investigation that the youth were being radicalised through social media to undertake Jihad against the Government of India. Subsequently, in September 2020 and May 2021, NIA had chargesheeted the three arrested accused and the two Pakistan-based absconders, identified as Ayesha Ayesha Burhan Ayesha Siddiqi Syed Ayesha and Bilal Bilal Durani. Red and Blue corner notices have respectively been issued against these two absconders, while trial is continuing against the two other arrested accused in the case RC-20/2020/NIA/DLI (LeT).
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Jan 22, 2026 05:36:28
Banswara, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा घटना: बांसवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के बारी सियातलाई गांव में बीड़ी की बात को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक ने दूसरे युवक की जांघ में बियर की बोतल मार दी और उसे घायल कर दिया। घायल युवक को एमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र निवासी भीमपुरा अपने दोस्तों के साथ गया था; शाम को इनके बीच विवाद हो गया और धर्मेंद्र को बीयर की बोतल मार दी। धर्मेंद्र का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वीओ - घायल का इलाज बाइट - घायल की बहन बाइट - घायल का दोस्त
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Jan 22, 2026 05:34:58
Jhajjar, Haryana:बहादुरगढ़ में जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग। दो कर्मचारियों की जिंदा जलाने से मौत, एक गम्भीर रूप से घायल। घायल आरिफ को इलाज के लिए भेजा गया जेजे हॉस्पिटल। आरिफ हरदोई जिले के असमदा गांव का है रहने वाला। मरने वालों के नाम अब्दुल अतवारिस और अमीरुद्दीन उर्फ बड़े भैया बताए जा रहे। मृतकों के करीबी रिश्तेदार मोसिन खान ने बताया कि दोनों मृतक थे चचरे भाई। दोनों ही दो दिन पहले आये थे घर से वापस। दोनों उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के पाली कस्बे के थे रहने वाले। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी संख्या 817 का मामला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर भिजवाया नागरिक अस्पताल। फैक्टरी के अंदर ही सोते थे कर्मचारी। सुबह के समय करीब 5 बजे लगी थी आग। फायर बिग्रेड के आग बुझाने के बाद फैक्ट्री के अंदर पड़े मिले दो कर्मचारियों के शव। आग लगने के कारणों का फिलहाल नहीं चल सका है पता। फायर्ड ऑफिसर रविन्द्र कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद फैक्टरी के अंदर से दोनों कर्मचारियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top