Back
Shravasti: मानव तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार
Shravasti, Uttar Pradesh
मल्हीपुर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में मानव तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। दो नाबालिग नेपाली लड़कियों को मुक्त कराया गया जिन्हें तस्करी कर लाया जा रहा था। मुख्य आरोपी सैजुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस और SSB की सख्त कार्रवाई जारी है और अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ब्रेकिंग-
जिले के सबसे बड़े हाफ नदी में आई बाढ़।
सत्र का पहला बाढ़।
जनवरी 2025 के बाद पहली बार नदी में बही पानी की धारा।
किसानों के चेहरे खिले।
जीवन दायिनी नदी के नाम से मशहूर है हाफ नदी।
पिछले 24 घँटे से लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश।।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
यमुनापार के करावल नगर विधानसभा
उत्तर पूर्वी दिल्ली यमुनापार करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सोनिया विहार जीरो पुस्ता की मेन सड़क की हालत जर्जर स्थानीय निवासी सहित राहगीर को रोज उठानी पड़ती परेशानी इस सड़क पर पैदल चलना भी बेहद मुश्किल
इस सड़क पर पता लगाना बेहद मुश्किल है कि गड्डो में सड़क है यह सड़क में गड्ढे।
स्थानिए निवासी ने बताया सालों से सड़क खस्ता हाल में है टूटी हुई है बरसात के समय इस सड़क पर घुटनों घुटनों तक पानी भर जाता है जनप्रतिनिधि जो है वह इस और ध्यान नहीं देते है,
साफ सफाई की व्यवस्था यहां चौपट है जगह जगह कूड़े का ढेर लगा रहता है नालियां भी जो है वह ठीक ढंग से नहीं बनाई गई है।
मोके से वोकथूरु
वोक्सपोप -- राहगीर, स्थानिए निवासी
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा.एंकर.भरे बाजार में एक ज्वेलर्स कर्मचारी के साथ 90 लाख रुपए के गोल्ड लूट की वारदात मामले में स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है,, इससे पहले भी गुमानपुरा में फाइनेंस कर्मचारी से 36 लाख व फैक्ट्री के कर्मचारी के साथ 31 लाख रुपए लूटने की वारदात हो चुकी है,, हालांकि दोनों मामलों में ज्यादातर आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन लगातार हो रही है ऐसी वारदातों के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है,,हालांकि सोना लूटने की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग चुके है,
पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकती है,
हालांकि लूटा गया ई स्कूटर पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था,
बुधवार शाम को सब्जी मंडी के पास बाइक सवार पांच बदमाशों में चाकू की नोक पर बाइक सहित सोना लूटने की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे,,,बाइक में करीब 900 ग्राम सोना भी था जो लुट कर फरार हो गए थे
Bite पंकज बागड़ी,अध्यक्ष होलसेल व्यापार संघ
Bite नरेंद्र जिंदल,महामंत्री व्यापार संघ
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर लापता शिक्षक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस,मामले की जाँच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा निज़ामत के चिकना चौर में दो दिन पूर्व से गायब शिक्षक का शव को पुलिस ने बरामद किया है.जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी.मृतक की पहचान दरिया छपड़ा निवासी रामजी ठाकुर के पुत्र गुड्डू लाल ठाकुर के रूप में हुई है,जो एक शिक्षक था.बताया जा रहा है की 2 जुलाई की रात लगभग 10 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. जिसके बाद घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया पर उनका कोई पता नहीं चला.जिसके बाद आज खोजबीन के क्रम में उनका शव चिकना चौर में देखा गया.जिसके बाद इस बात की खबर पुरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी और लोग मौके पर पहुंचें.उसके बाद लोगो ने इसकी सुचना पुलिस को दिया.सुचना के बाद साहेबगंज थाना प्रभारी सिकिंन्द्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुट गए है,वही मृतक के भतीजे राजन कुमार ने हत्या की आशंका जताते हुए बताया की आय दिन खाना खाने बाद टहलने के लिए निकलते थे,लेकिन आज यह घटना हो गयी, लगता है किसी ने उनकी हत्या कर दी है
वही मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सिकिंन्द्र कुमार ने बताया की मुझे कल शाम को जानकारी मिली थी.जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दिया था.इस दौरान देर शाम को मृतक का गमछा मिला था और आज शव बरामद किया गया है.प्रथम दृश्टिया हत्या प्रतीत हो रहा है जाँच की जा रही है.
बाइट- राजन कुमार,परिजन
बाइट- सिकिंन्द्र कुमार,SHO साहेबगंज
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम न करने की बात कही है।कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे किनारे ढाबों और होटल पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का उन्होंने विरोध किया ।नरेश टिकैत ने कहा की 10 दिन की कावड़ यात्रा के दौरान इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सभी की रोजी-रोटी का मसला है, जबकि 95% मुसलमान कावड़ बनता है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदुओं का त्यौहार है लेकिन सभी इसे मिलजुल कर मनाए तो अच्छा है। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान ऊंची हाइट के डीजे ,लाइट और हुड़दंग पर प्रशासन से लगाम लगाने की मांग की ।नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नेम प्लेट लगाने की बात कही थी। उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने बागपत में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन एराजनेतिक विवाद पर बोलते हुए कहा कि दोनों संगठन के लोगों को आपस में बैठकर इस विवाद का निपटारा कर लेना चाहिए ।किसान संगठनों की आपसी लड़ाई में किसानों का नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने सभी किसान संगठन के लोगों से व्यवहार अच्छा रखने और मिल जुलकर काम करने की बात कही।वही जब उनसे सवाल किया गया कि इस मामले को निपटाने के लिए क्या आप भी आएंगे। तो उन्होंने कहा कि पहले बागपत के लोगों को इसमें प्रयास कर लेना चाहिए और अगर वह हमें बुलाते हैं तो हम भी इसके निस्तारण का प्रयास करवाएंगे ।
इसके साथ ही किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि। किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा है ।साथ ही उनके ऊपर महंगी बिजली का लोड भी पड़ रहा है। सरकार को इन तमाम मुद्दों को देखते हुए किसानों को राहत देनी चाहिए।
बाईट :--- नरेश टिकैत( किसान नेता बीकेयू)
0
Share
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
एंकर:औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के बवाईन चौकी इंचार्ज की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई जहां चौकी इंचार्ज ने दुकान के बाहर खाना का रहे युवक को धप्पड़ जड़ दिया,दरोगा द्वारा थप्पड़ जड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।घटना के संबंध में बता दें कि अयाना थाना क्षेत्र बबाईन चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार अपने हमराहियों के साथ गस्त पर निकले थे। सेंगनपुर गांव में हसमुल खान अपने इलेक्ट्रानिक की दुकान पर देर रात अपने दोस्तों के साथ खाना का रहे थे।दरोगा अवनीश कुमार ने दुकान के बाहर खाना खा रहे हसमुल खान को थप्पड़ जड़ दिया जो सीसीटीवी में कैद हो गया।दरोगा अवनीश कुमार का थप्पड़ जड़ते हुए फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।अब देखना होगा पुलिस अधीक्षक ऐसे दबंग दरोगा पर क्या कारवाई करते है।
0
Share
Report
Jammu, :
श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने से जम्मू के व्यापारियों के खिले चेहरे, बाजारों में दिख रही रौनक,
22 अप्रेल को हुए आतंकी हमले व पाकिस्तान में घुस कर किए गए ऑपरेशन के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी मगर अब यात्रा शुरू होने से यात्रियों के जम्मू आने से बाजारों में रौनक भी बड़ी है और दुकानदारों का काम भी बड़ा है !
इस दौरान बोलते हुए दुकानदारों ने खुशी भी जतायी है और सरकार से कहा कि जम्मू शहर के आसपास भी यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका काम भी बड़े!
दुकानदारों ने देश के रहने वाले लोगों से अपील कि की वह भारी संख्या में यात्रा पर आएं क्योकि जम्मू-कश्मीर इस समय सुरक्षित है यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है !
अटैच विजुअल
अटैच बाईट
अटैच वाक थरू
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
बाबा बागेश्वर ने दरवार हाल।में।कल रात्रि प्रेत दरवार लगाया जिसमे प्रेत बाधा से पीड़ित सैकड़ो लोग झूमते नजर आए
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा बिजली विभाग की अनदेखी का खामियाजा एक युवक को अपनी जान दे कर चुकाना पड़ा है। दरअसल तेली खेड़ा में खम्भे में फैले करंट को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विभाग को अवगत करवाया, लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण करंट लगने से एक युवक की में मौत हो गई, अब मुआवजे की मांग को लेकर तेली खेड़ा के लोग प्रदर्शन कर रहे है।
जानकारी के अनुसार तेली खेड़ा निवासी बाबूलाल माली सड़क से गुजरने के दौरान खंभे में विभागीय लापरवाही के चलते फैले करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में लोगों ने उसे एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते एमजी मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। तेली खेड़ा के क्षेत्रवासी और माली समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बिजली विभाग को बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ और बाबूलाल को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृतक के चार बच्चे है और घर ने कमाने वाला वो अकेला था। मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर एमजी मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन जारी है।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट
अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमनगर में एक आठ माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका नीलम (25) पत्नी सोनू की करंट लगने से मौत बताई जा रही है. पियर पक्ष का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है. मृतका के भाई विजेंद्र ने बताया कि वे दौसा जिले के लोटवाड़ा गांव के रहने वाले है. .और डेढ़ साल पहले बहन की शादी अलवर निवासी सोनू से की थी. नीलम का छह साल का बेटा भी है. और वह 8 माह की गर्भवती थी. परिजनों ने बताया कि पहले पति सोनू ने फोन कर बताया कि नीलम को हीटर से करंट लगा है. फिर बाद में कहा कुलर से करंट लगा. जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. तब तक नीलम की मौत हो चुकी थी. मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि नीलम का ससुर घोटीराम उसे लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करता था. परिवार ने साफ शब्दों में हत्या की साजिश का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है.
फिलहाल पुलिस ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बाइट___सोनू.,,मृतिका का पति
(सफेद शर्ट में)
बाइट.... विजेंद्र.... मृतिका का भाई
(लाल टीशर्ट में)
0
Share
Report