Back
किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा पर विवादित बयान दिया!
Baghpat, Uttar Pradesh
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने कावड़ यात्रा के दौरान हिंदू मुस्लिम न करने की बात कही है।कावड़ यात्रा के दौरान हाइवे किनारे ढाबों और होटल पर नेम प्लेट लगाने के फैसले का उन्होंने विरोध किया ।नरेश टिकैत ने कहा की 10 दिन की कावड़ यात्रा के दौरान इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए। सभी की रोजी-रोटी का मसला है, जबकि 95% मुसलमान कावड़ बनता है। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा हिंदुओं का त्यौहार है लेकिन सभी इसे मिलजुल कर मनाए तो अच्छा है। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रा के दौरान ऊंची हाइट के डीजे ,लाइट और हुड़दंग पर प्रशासन से लगाम लगाने की मांग की ।नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नेम प्लेट लगाने की बात कही थी। उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने बागपत में चल रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत और भारतीय किसान यूनियन एराजनेतिक विवाद पर बोलते हुए कहा कि दोनों संगठन के लोगों को आपस में बैठकर इस विवाद का निपटारा कर लेना चाहिए ।किसान संगठनों की आपसी लड़ाई में किसानों का नुकसान होगा। साथ ही उन्होंने सभी किसान संगठन के लोगों से व्यवहार अच्छा रखने और मिल जुलकर काम करने की बात कही।वही जब उनसे सवाल किया गया कि इस मामले को निपटाने के लिए क्या आप भी आएंगे। तो उन्होंने कहा कि पहले बागपत के लोगों को इसमें प्रयास कर लेना चाहिए और अगर वह हमें बुलाते हैं तो हम भी इसके निस्तारण का प्रयास करवाएंगे ।
इसके साथ ही किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि। किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा है ।साथ ही उनके ऊपर महंगी बिजली का लोड भी पड़ रहा है। सरकार को इन तमाम मुद्दों को देखते हुए किसानों को राहत देनी चाहिए।
बाईट :--- नरेश टिकैत( किसान नेता बीकेयू)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में नगर निगम की कार्रवाई के दौरान बिजली का खंबा टूटकर तारे जेसीबी के ऊपर गिर गई जिससे जेसीबी में करंट आ गया ड्राइवर और आसपास खड़े लोगों ने भाग कर जाना बचाई
करनाल जिले के गांव बुढाखेड़ा में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया।
इसी दौरान जेसीबी की तारों से टकराने से खंभा टूट गया गया और जेसीबी में करंट आ गया ड्राइवर और आसपास खड़े लोग पुलिस कर्मचारी और अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई ग्रामीणों का कहना था हमने इनको पहले ही कहा था कि पहले बिजली को बंद करवाइए नहीं तो कोई हादसा हो जाएगा इसी वजह से जेसीबी के ऊपर करंट आ गया और ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई और आधे घंटे तक जेसीबी ऐसे ही स्टार्ट खड़ी रही मौके पर नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया वहीं ग्रामीणों का कहना था नगर निगम ने यह गलत कार्रवाई की है हमारे पास इंतकाल था गुरूदारी थी और हमने पहले इनको रोका था कि बिजली चल रही है यहां काम ना करिए लेकिन यह नहीं माने अब यह हादसा हो गया इसमें ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से और लोगों ने भाग कर जान बचाई है वही ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली का खंबा नहीं लगाया जाता बिजली चालू नहीं की जाती तो हम मैं अधिकारियों को यहां से नहीं जाने दे डीएमसी अभय सिंह ने बताया ऐसे काम करते हुए छोटे-मोटे हाथ से हो जाते हैं आज भी ऐसा ही हुआ लेकिन सभी सुरक्षित है हमारा कर्मचारी था वह ठीक-ठाक है और बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया बिजली ठीक करवाई जा रही है
यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। नगर निगम की ओर से बताया गया कि दनियालपुर एरिया में नाले का निर्माण किया जाना है, लेकिन उस जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जे कर 15 मकान बना रखे थे, डीएमसी अभय सिंह ने बताया कि यह कार्य भी हम कोर्ट के आदेश पर कर रहे हैं।
बुढाखेड़ा में नाले की जमीन पर लंबे समय से कब्जे का मामला कोर्ट में चल रहा था। कानूनगो सुरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया और कब्जाधारियों को 2 महीने में जमीन खाली करने का आदेश दिया था। तय समय सीमा के बावजूद लोगों ने कब्जे नहीं
जैसे ही जेसीबी मशीनें गांव में पहुंची, कई ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। कई लोग अपने घरों में थे और उनका सामान भी मकानों में ही रखा था। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मकान खाली करवाए और बाहर निकालने की अपील की। विरोध के बावजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई पूरी
नगर निगम की टीम ने करीब 14 कनाल कब्जाई जमीन पर बने करीब 15 मकानों के गेट, दीवारें और दुकानों के शटर तक तोड़ दिए। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक नाले के लिए चिह्नित है और कब्जे हटाना जरूरी था। इससे पहले लोगों को कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
नगर निगम के डीएमसी अभय सिंह ने बताया कि हम कोर्ट के आदेश पर आज कार्रवाई करने आए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं 15 मकान पर कार्रवाई करनी है यह ट्रेन की जमीन थी जिस पर अवैध कब्जा था
पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई, ताकि आगे किसी भी कानूनी कार्रवाई के दौरान साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सके।
बाइट नगर निगम के डीएमसी अभय सिंह
बाइट लाइनमैन
बाइट driver
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report
0
Share
Report
Palwal, Haryana:
https://we.tl/t-uoiAK6Llc9
Palwal
palwal के चिरवाडी गांव में सड़क उद्घाटन बना सियासी अखाड़ा
दो मंत्रियों की रस्साकशी अब मंच से भी साफ
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बोले -"न बनाने वाले को बख्शूंगा, न बनवाने वाले को
एंकर:पलवल के चिरवाडी गांव में 60 लाख रुपये की लागत से बन रही खेतों के रास्ते की सड़क का उद्घाटन अब राजनीतिक खींचतान का कारण बन गया है। हरियाणा सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम द्वारा 26 जून को इस रास्ते का उद्घाटन किए जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उसी कार्यस्थल पर पहुंचकर फिर से नारियल फोड़कर उद्घाटन कर बैठे।
इस घटनाक्रम के बाद से दोनों मंत्रियों के बीच खींचतान अब सार्वजनिक मंचों पर भी उजागर हो चुकी है। वहीं गांव के लोगों ने जब निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत केंद्रीय मंत्री से की, तो गुस्साए केंद्रीय मंत्री ने कड़े लहजे मे कहा –
“यदि कार्य में कहीं भी मानकों का उल्लंघन हुआ तो न बनाने वाले को बख्शूंगा और न ही बनवाने वाले को छोड़ूंगा। लोकसभा क्षेत्र मेरा मंदिर है, वोटर भगवान हैं”
चिरवाडी गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने कहा,
“मैं अपने लोकसभा क्षेत्र को मंदिर और प्रत्येक वोटर को मंदिर में बैठे भगवान की तरह मानकर पूजा करता हूं। पैसा मेरा या किसी और का नहीं, यह देश की जनता का पैसा है। इसकी एक-एक पाई का हिसाब देना होगा।”
उन्होंने साफ किया कि उक्त रास्ते के निर्माण की घोषणा लोकसभा चुनाव से पहले ही कर दी गई थी, और इसके लिए बजट भी पास हो चुका था।
कृष्णपाल गुर्जर ने मंच से कहा कि –
“यहां मोहना गांव के लोग भी बैठे हैं जिन्होंने चुनाव में मेरे खिलाफ धरना दिया और वोट नहीं दिए, लेकिन मैं बदले की भावना से काम नहीं करता। सवाल वोट का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का है।”
उन्होंने आगे कहा,
“2047 में जब भारत आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब यह देश विश्व की सर्वोच्च आर्थिक शक्ति होगा। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने देश छोड़ा तब भारत 10वें स्थान पर था, आज हम 4 वें पर हैं और दो वर्षों में तीसरे पर होंगे।”
गौरव गौतम बोले – “वह हमारे बड़े भाई हैं”
जब इस उद्घाटन को लेकर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा –
“वह किसी और कार्य के उद्घाटन के लिए आए होंगे, रास्ते का भी कर दिया होगा। वह हमारे बड़े भाई हैं, उनका अधिकार है।”
कृष्णपाल गुर्जर ने भी इस मामले को शांत लहजे में निपटाने की कोशिश की और कहा –
“29 जून को इस कार्य का उद्घाटन तय था, अगर वह पहले आ गए और उद्घाटन कर लिया तो कोई बात नहीं। वह हमारे छोटे भाई हैं।”
एक ही विकास कार्य पर दो बार उद्घाटन होना यह दर्शाता है कि भाजपा के भीतर भी स्थानीय स्तर पर राजनीतिक समन्वय की कमी स्पष्ट रूप से उभर रही है। हालांकि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को 'भाई' कहकर मामले को नरम स्वरूप देने की कोशिश की है, लेकिन मंच से दिए गए तीखे बयान और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल आने वाले समय में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गूंज पैदा कर दी है।
बाईट :- कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय राज्यमंत्री
बाईट :- गौरव गौतम खेल राज्यमंत्री
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के म्योरपुर थाना क्षेत्र स्थित खैराही का गांव में भूत - प्रेत के चक्कर में पुत्र ने पिता पर लकड़ी के बेंट से किया प्रहार घटना के बाद इलाके में मची सनसनी
भूत - प्रेत को लेकर हुआ था पिता पुत्र में विवाद
इस दौरान कलयुगी बेटे ने पिता पर लकड़ी के बेंट से किया प्रहार
घटना के बाद परिजनों द्वारा ले जाया गया अस्पताल
जहां डॉक्टरों ने अस्पताल में किया मृत घोषित
पिता को मारने के बाद मौके से पुत्र हुआ फरार
मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस, शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।
घटना के कुछ घंटों बाद प्रयास कर पुलिस ने हत्या आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
Vo: म्योरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत खैराही के पुरान खैराही में एक युवक ने पिता पर भूत प्रेत लगाने का आरोप लगा,डंडे से पीट कर निर्मम हत्या कर दी ।घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार पुरान खैराही में 62 वर्षीय राजमन पुत्र स्वर्गीय भीख राय को उसके बड़े पुत्र रामजतन ने डंडे से पीट कर हत्या कर दी। हत्या आरोपी पुत्र का मामले में सूत्रों से मिली जानकारी में जो बात सामने आई बताया गया कि हत्यारोपी पुत्र का मानना था कि मेरी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा।ना ही गर्भ ठहर रहा है क्योंकि पिता ने भूत लगा दिया है । यह आरोप पुत्र किसी ओझा के कहने पर लगा रहा था।साल भर पहले भी यही आरोप लगा पुत्र ने पिता से झगड़ा किया था और हत्या की धमकी दी थी। पंचायत में शामिल सीता राम ने बताया कि पंचायत में आरोपी पुत्र को समझाया गया था कि पत्नी का कही इलाज करवाए ,और चिकित्सक को दिखाए की बच्चा ना होने का कारण क्या है। इसके बाद कुछ दिनों तक मामला शांत रहा।लेकिन गुरुवार की शाम पुनः भूत लगाने का आरोप लगा पुत्र ने गाली गलौज किया और डंडे से पीटना शुरू किया।स्थानीय लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन तब तक वृद्ध की मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है साथ ही शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
Vo: वहीं मामले को लेकर एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार की शाम म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैराही में रामजतन की अपने पिता राजमन के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बाद बेटे ने लकड़ी के बेंट से अपने पिता पर वार कर दिया जिसके बाद रामजतन मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल लेजाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
byte: त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी - एएसपी
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एंकर-हरदोई के जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।डीएम ने यहां पर अनेक व्यवस्थाओं को देखा और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वीओ-1
जिलाधिकारी ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड को देखा। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से संवाद किया। उन्होंने मरीजों से दवाओं की उपलब्धता व अस्पताल की व्यवस्थाओं आदि के संबंध में बात की। इसके उपरांत जिलाधिकारी पीकू वार्ड पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। पीडियाट्रिक विभाग में उन्होंने निर्देश दिया कि वार्ड की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने बायोकेमेस्ट्री कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यहां से वह एक्स रे कक्ष पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक्स रे की व्यवस्था को सुचारू बनाए जाए। इसके उपरांत उन्होंने महिला अस्पताल में स्थित एनआरसी कक्ष का निरीक्षण किया तथा वहां भर्ती बच्चों व उनके अभिभावकों से बात की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईपीडी भवन में बिजली से संबंधित कार्य जल्द कराया जाए। एक्स रे मशीन को ठीक रखा जाए। अस्पताल परिसर में नियमित साफ सफाई रखी जाए। सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाए। वेटिंग एरिया में व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। वेटिंग एरिया में पर्याप्त संख्या में बेंच लगवाई जाए। प्रत्येक तल पर पर्याप्त संख्या में बेंच लगवाई जाए। प्रत्येक तल पर एक बंद क्षेत्र बनवाया जाए। शौचालयों को सक्रिय अवस्था में रखा जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में जल्द ही दो अतिरिक्त एंबुलेंस व एक शव वाहन की व्यवस्था कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, प्रधानाचार्य राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेज जे बी गोगोई व दोनों अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
बाइट-अनुनय झा,डीएम हरदोई
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन-महराजगंज थकरी देखने गए पिता और भाई,मनबढ़ों ने घर में घुस नाबालिग लड़की से छेड़खानी की कोशिश,मनबढ़ों की करतूत का उलाहना देने पहुंचे पीड़िता के पिता पर मनबढ़ों ने की जानलेवा हमला,गांव में पुलिस तैनात
लोकेशन-0307ZUP_MGHJ_CHEDCHAD_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महाराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के जमुई कला गांव में बुधवार की आधी रात में गांव के मनबढ़ों द्वारा एक नाबालिग लड़की से घर मे घुसकर की गई छेड़छाड़ की घटना ने पूरे गांव में तनावपूर्ण मौहाल बना दिया है । यह मामला देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसा झड़प ले लिया और एक पक्ष के कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए । घटना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है वहीं इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है ।
वी/ओ- जानकारी के मुताबिक पीड़िता के अनुसार जब पिता और भाई गांव मे ही थकरी देखने गए थे। इसी बीच दूसरे समुदाय के कुछ मनबढ़ उनके घर में घुस छेड़खानी का प्रयास करने लगे लेकिन गनीमत रहा कि पीड़िता की चीख पुकार सुन मौके पर उसकी भाभी आ पहुंची। जिन्हें देख आरोपी मौके से भाग निकले। इतना ही नहीं घटना को लेकर पीड़िता के पिता मनबढ़ों के घर उलाहना लेकर पहुंचे। जहां पर मनबढ़ों ने गोलबंद होकर उनके ऊपर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दी। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने डायल 112 पुलिस को दे दी। वही पुलिस को मौके पर पहुंचने से पहले ही मनबढ़ जानमाल की धमकी देते हुए मौके से निकले। उसके बाद पीड़िता के घायल पिता को लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दी। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस गांव में डेरा डाल चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस गांव में गस्त कर हर गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। गांव में शांति व्यस्था बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि यह मामला दो समुदाय में नहीं बल्कि दो पक्षों में छेड़खानी को लेकर हुए विवाद से उत्पन्न हुआ है पुलिस 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच कर रही हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बाइट-पीड़िता
बाइट-निखिल तिवारी
0
Share
Report
Gopalganj, Bihar:
ATTN : BIHAR DESK /03.07.2025
FROM:MADESH TIWARI/GOPALGANJ
SLUG :0307_ZBJ_GOP_MUHHRAM_R
ANCHOR:- गोपालगंज में मुहर्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है थाना स्तर व जिला स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संम्पन्न कराने को लेकर बैठक की गई वही सभी थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया
गोपालगंज जिला प्रशासन मुहर्रम पर्व को लेकर अलर्ट है जिले के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है व भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है
मुहर्रम के दिन कैमरों से निगरानी की जाएगी तो वही कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बिना लाइसेंस जुलूस निकालने पर रोक है साथ ही डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है उपद्रवियों पर नजर रखी जा रही है लोगो से अपील है शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाये कोई सूचना हो तो हेल्पलाइन नंबर पर दे
बाइट-अवधेश दीक्षित, एसपी,गोपालगंज
0
Share
Report
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में तीन दिन पुर्व लूटपाट के दौरान ग्रामीण चिकित्सक को गोली मार कर लूट की बारदात को अंजाम देने वाला दो कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार,साथ में लुट के बाइक और भारी मात्रा में गांजा हुआ बरामद, नेपाल से तस्करी कर मुजफ्फरपुर में गांजे की करता था सप्लाई
Anchor - मुजफ्फरपुर के औराई थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है जो नेपाल से गंजा की तस्करी कर मुजफ्फरपुर में सप्लाई करता था और पैसे की कमी होने पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.औराई थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई लुट के दौरान ग्रामीण चिकित्सक को गोली मारकर घायल करने के मामले में गिरफ्तार दोनो शातिर अपराधकर्मियों की संलिप्त भी सामने आया है.गिरफ्तार अपराधियो के पास से तकरीबन 63 किलो गांजा के साथ लूट के कई बाइक भी बरामद किया गया है.
दरअसल पूरा मामला बीते दिनों औराई थाना क्षेत्र के राजखंड पंचायत के जोका पुल के पास की है,बभनगांवा पश्चिमी गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद निजाम जब अपने दवा दुकान से अपने घर जा रहे थे तभी लुट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया था और चिकित्सक से कैश और मोबाइल लूट कर मौके से फरार हो गया था.मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सहरियार अख्तर के नेतृत्व में औराई थाना प्रभारी राजा सिंह लगातार इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे थे इसी बीच औराई थाना प्रभारी राजा सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ अपराधकर्मी थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी में बड़े मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर डील कर रहे हैं.उसके बाद प्रयागचक गाछी में छापेमारी की,जहां से औराई थाना क्षेत्र के पानापुर निवासी आकाश कुमार और कृष्ण राज को दो लुट की बाइक ग्रामीण चिकित्सक से लूटा गया मोबाइल और 63 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया.हालांकि इस छापेमारी के दौरान कई अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर औराई थाना की पुलिस ने औराई थाना क्षेत्र के प्रयागचक गाछी से दो अपराधियों को चार बाइक जिसमें दो लुट की बाइक है वहीं बीते दिनों ग्रामीण चिकित्सक से लूटी गई मोबाइल और 63 किलो गांजा बरामद किया गया है वहीं उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने जिस दिन औराई थाना क्षेत्र के जोंका पुल के समीप ग्रामीण चिकित्सक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था उसी दिन इन्हीं अपराधियों के द्वारा सीतामढ़ी जिले के बोखड़ा से एक बाइक लुट की वारदात को भी अंजाम दिया गया था.
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर,ग्रामीण एसपी
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गांव गांव जाकर कर रहे मतदाताओं को कर रहे जागरूक।
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 75 मतदान केंद्रों पर गुरुवार से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की विधिवत शुरुआत कर दी गई। सुबह 7 बजे से ही सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की गई थी। उनके साथ दो अतिरिक्त कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है, जिनमें शिक्षक और अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी शामिल हैं।पुनरीक्षण के पहले ही दिन सभी बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का भ्रमण कर कार्य का निरीक्षण करते दिखे। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने स्वयं प्रखंड के विभिन्न बूथों का दौरा कर मतदाताओं को जागरूक किया और मौके पर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया।उनके साथ प्रखंड अंचल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन भी मौजूद रहे। दोनों पदाधिकारियों ने बढ़ौनियाँ, रामपुर, दीदारगंज, दुर्गापुर आदि पंचायतों के बूथों का भौतिक निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अब लोग मतदाता पुनरीक्षण को लेकर पहले की तुलना में अधिक जागरूक हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि पहले जो प्रक्रिया लोगों को कठिन प्रतीत होती थी, वह अब बूथ पर जाकर सरल महसूस हो रही है। पुनरीक्षण कार्य के प्रति लोगों का सकारात्मक रुझान और भागीदारी प्रशासन के लिए उत्साहजनक है।
बाइट: राकेश रंजनअनुमंडल पदाधिकारी
0
Share
Report
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़
विधायकों को डिनर पर बुलाने के मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने सफाई देते हुए कहा कि यह एक सामान्य बात थी। लेकिन इसके लेकर गलत बयानबाजी की गई। आरती को मंत्री बनने के बाद चंडीगढ़ में घर मिला है और जब भी हम नए घर में जाते हैं तो अपने लोगों को वहां बुलाते हैं। इसीलिए हमने अपने लोगों को वहां बुलाया था। सभी विधायक हमारे अपने हैं । लेकिन इस पर गलत बयानबाजी की गई। मैं तो दिल्ली में भी इस तरह के आयोजन करता रहा हूं और गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी । अब चंडीगढ़ में बेटी आरती राव को नया घर मिला है इसलिए वहां पर कुछ विधायकों को बुलाया गया । इसमें कुछ गलत नहीं था।
पिछले 20 सालों से मैं हर सोमवार लोगों से मिलता हूं । लोग खुले दरबार में मुझसे मिलने आते हैं। ऐसा कोई और मंत्री नहीं होगा जो मेरी तरह लोगों से मिलता होगा । जो लोग यह कहते हैं कि मैं लोगों से नहीं मिलता वह बताएं कि मैं 10 बार चुनाव कैसे जीत गया । मुझसे हारने वालों में इतना जहर भर गया है कि आगे से मुझे एहतियात बरतनी होगी । कोई मुझे गोली भी मार सकता है।
जहां तक डिनर डिप्लोमेसी की बात है कई और लोगों ने भी गृह प्रवेश किया है वह भी इस तरह विधायकों को देर पर जरूर बुलाएंगे।
बाइट - राव इंद्रजीत सिंह , केंद्रीय राज्य मंत्री
0
Share
Report