Back

राजनगर थाना के पास भोले कालोनी के आगे घर में घुस कर 4- 5 लोगों द्वारा मारपीट राकेश विश्वकर्मा गंभीर
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के राजनगर थाना के पास भोले कालोनी के आगे घर में घुस कर 4- 5 लोगों द्वारा मारपीट राकेश विश्वकर्मा गंभीर घायल जिला अस्पताल रिफर मौके पर पहुंची थाना प्रभारी मामला हुआ दर्ज
14
Report
नाबालिग बेटी के भागने पर सडक पर बैठकर माता-पिता ने किया पिंडदान पिता ने करवाया मुंडन
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढड़ारी गाँव से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अपनी नाबालिग बेटी के एक युवक के साथ भाग जाने से आहत माता-पिता ने उसे मृत मानकर सड़क किनारे उसका पिंडदान कर दिया। इस दौरान बेटी के पिता ने अपना मुंडन भी करवा लिया। यह मार्मिक दृश्य देखकर हाईवे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड
14
Report
SDERF की टीम के साथ काठन और धसान नदी के बीच देवरी में पहुंचे डॉक्टर महिलाओं और बच्चों का किया ईलाज
Rajnagar, Madhya Pradesh:
जिला प्रशासन छतरपुर के निर्देशन में थाना गुलगंज अंतर्गत काठन और धसान नदी के बीच देवरी गांव में बीमार महिलाओं और बच्चों का डॉक्टर द्वारा किया गया उपचार। सूचना मिलने पर प्लाटून कमांडर विनीत तिवारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एसडीईआरएफ टीम के साथ तहसीलदार अभिनव शर्मा एवं बिजावर बीएमओ महेश त्रिवेदी नदी पार करते हुए 2 कि.मी. अन्दर जंगल में पैदल चलकर देवरी
14
Report
दर्जनों स्कूली बच्चे पानी से घिरे स्कूल मे एसडीईआरएफ, पुलिस टीम रेस्क्यू में लगी
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर के पूछी दालोंन में दर्जनों स्कूली बच्चे पानी से घिरे स्कूल मे है एसडीईआरएफ,पुलिस टीम रेस्क्यू में लगी, कल रात्रि से बहुत अधिक बारिश हो रही है,जिस कारण दोपहर से कुछ लोग ओर बच्चे फसे है कुछ लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया अभी भी कुछ बच्चे स्कूल के ऊपर बैठे है,रेसक्यू टीम मौके पर मौजूद है लेकिन नदी का बहाव बहुत तेज है जिससे रेस्क्यू कार्य करना मुश्किल हो रहा ह
14
Report
Advertisement
झमटुली की बन्ने नदी उफान पर आवागमन बंद किसानों की फसले हुई बरबाद
Rajnagar, Madhya Pradesh:
छतरपुर में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश, ग्राम झमटुली, रमपुर, ओटा पुरवा, सलैया गांव में किसानों की फसलें हुई चौपट रोते नजर आए किसान,
किसान धान की खेतों में लगी फसले अधिक वर्षा होने से बह गई, किसान बोले कर्ज लेकर फसलों की बोबनी की थी, बारिश में सब चौपट हो गया,ग्राम झमटुली की बन्ने नदी उफान पर आवागमन बंद।
14
Report