Back
भीलवाड़ा में बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, मुआवजे की मांग!
Bhilwara, Rajasthan
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा बिजली विभाग की अनदेखी का खामियाजा एक युवक को अपनी जान दे कर चुकाना पड़ा है। दरअसल तेली खेड़ा में खम्भे में फैले करंट को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विभाग को अवगत करवाया, लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण करंट लगने से एक युवक की में मौत हो गई, अब मुआवजे की मांग को लेकर तेली खेड़ा के लोग प्रदर्शन कर रहे है।
जानकारी के अनुसार तेली खेड़ा निवासी बाबूलाल माली सड़क से गुजरने के दौरान खंभे में विभागीय लापरवाही के चलते फैले करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में लोगों ने उसे एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते एमजी मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ ही क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। तेली खेड़ा के क्षेत्रवासी और माली समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि बिजली विभाग को बार बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ और बाबूलाल को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मृतक के चार बच्चे है और घर ने कमाने वाला वो अकेला था। मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर एमजी मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन जारी है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement