Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shravasti271831

Shravasti - सड़कों पर छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई बेहद कम

Jan 20, 2025 04:39:04
Bhinga, Uttar Pradesh

श्रावस्ती जिले में दिन ब दिन शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है .पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाओं की वजह से ठंड में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.  वहीं शीतलहर के कारण कोहरे की घनी चादर भी लोगों को काफी परेशान कर रही है. सड़कों पर कोहरे की घनी चादर छा जाने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई . जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Dec 15, 2025 11:32:35
Obra, Uttar Pradesh:Sonbhadra ke Ghorewal se ek bahut hi gambhir aur sanvedansheel mamla samne aaya hai, jahan angrezi hukoomat ke daur me bane aitihasik thane ki zameen par kabze ki koshish ka aarop laga hai. Bataya ja raha hai ki varsh 1856 me sthapit purane thane ki zameen par JCB lagakar ek vishesh varg dwara kabze karne ka prayas kiya gaya, jise lekar sthaniya logon me bhari aakrosh hai. Mamla samne aate hi sthaniya nagrikon ne jilaadhikari se milkar poore prakar ki shikayat ki hai. Ab is vivaad ne prashasanik star par bhi tali pakad li hai aur jila adhikari ne janch ke liye teen sadasiya committee ka gathan kiya hai. Gaurav: yeh wahi aitihasik thana parisar hai jahan 1856 me sthapna ki gayi thi. Sthaniya logon ka aarop hai ki pichhle ek saptaah se lagataar is zameen par kabze ki koshish ki ja rahi hai. Aarop hai ki ek real estate vyapari dwara JCB machine lagva kar purane thane ke bhavan aur usse judi zameen ko hadpne ka prayas kiya gaya. Sthaniya nagrikon ne iska virodh kiya aur jilaadhikari ko patra saunp kar shikayat darj karai. Logon ka kehna hai ki yeh vivadit zameen thaana aur nagar panchayat ke naam se rajsva abhilekhon me darj hai, iske baajood kabze ka prayas kiya ja raha hai. Gaur hai ki naye bhavan me thana sangathan shuru hone ke baad kuch samay tak isi purane bhavan me tehsil ka bhi sangathan kiya gaya tha, jisse is zameen ka shashkiya mahatva aur badh jata hai. Mamla ki gambirta ko dekhte hue jilaadhikari ne SDM ki adhyakshata me tritiya janch committee ka gathan kar diya hai, jo poore prakar ki janch kar report saump degi. Filhal ilake me tanav ka mahaul bana hua hai aur sthaniya log is aitihasik dharohar ko bachane ki maang par adhe hue hain.
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 15, 2025 11:32:12
Moradabad, Uttar Pradesh:रेलवे कर्मचारी के साथ गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद में पहले जीआरपी पुलिस ने वकीलों के साथ मिलकर रेलवे कर्मचारी को जमकर मारा लेकिन जब यूनियन को मामले की पता चली तो स्टेशन पर पहुंचे यूनियन के सदस्यों ने जमकर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना के सामने हंगामा काटा यही नहीं मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों को पीटने वाले दोनों अधिवक्ताओं को देखते ही जंग का दौड़ते हुए पिटाई लगा दी इसके बाद दोनों अधिवक्ताओं जान बचाकर किसी तरीके से पुलिस का सहारा लेकर वहां से भागते हुए नजर आए। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे यूनियन से जुड़े पदाधिकारी के साथ कि गई मारपीट के बाद माहौल गरमा गया और देखते ही देखते रेलवे कर्मचारियों ने जीआरपी थाने का घेराव करते हुए जमकर हंगामा काटा और मारपीट करने वाले दो आरोपी वकीलों के साथ भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर ही मारपीट करते हुए उन्हें दौड़ा दिया। दरअसल रेलवे में तैनात संजय माथुर ने आरोप लगाते हुए बताया की आज जब वो अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तो जीआरपी ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी और उन्हीं के समर्थन में कुछ वकीलों ने भी मारपीट कर डाली, और इसके बाद जीआरपी थाने में भी उनके साथ मारपीट की गई, इस घटना की सूचना जब रेलवे यूनियन को लगी तो कर्मचारियों ने थाने के सामने घंटों तक जमकर हंगामा काटा और उन वकीलों को बाहर खिंच कर पीटते हुए दूर तक दौड़ा दिया।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Dec 15, 2025 11:30:45
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली जिले के थराली ब्लाक के अंतर्गत कुलसारी में सुनाऊ गांव को जोडने के लिए मोटरपुल बनाया जाना है, जिसका शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम थराली विधायक भूपालराम टम्टा द्वारा किया जाना था, लेकिन जब विधायक महोदय तय समय पर नहीं पहुँचे तो लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने पुल का शिलान्यास थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित के हाथों ही कर डाला, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं भड़क गए. उन्होंने भी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिलान्यास कार्यक्रम स्थल को छोड़ दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही थराली विधायक का वाहन रोक कर शिलान्यास कार्यक्रम में हुए घटनाक्रम की जानकारी दी. इस मामले पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और शिलान्यास कार्यक्रम से बैरंग लौट आये; हालांकि शिलान्यास स्थल पर भूमि पूजन हुआ. थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने मीडिया से कहा कि इस घटना की जानकारी कार्यकर्ताओ से मुझे मिली और कार्यकर्त्ताओं में इस मामले को लेकर काफी रोष था, इसलिए उन्होंने भी वापस लौटना ही उचित समझा. वहीं सफाई देते हुए लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमित पुरोहित ने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में थराली विधायक के आने से पहले ही पूजा शुरू हो गयी थी, लेकिन बाद में पूजा को रोक दिया गया था; उनका कहना है कि इस प्रकरण में विभागीय अधिकारियों का कोई दोष नहीं है.
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 15, 2025 11:30:32
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव से पुलिस ने सुधीर हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया। कभी जिगरी दोस्त रहे दो युवकों के बीच प्रेम प्रसंग ने खूनी मोड़ ले लिया। पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर संदीप और उसके साथी रंजीत को गिरफ्तार किया है। सुधीर का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी वजह से संदीप और सुधीर के बीच नजदीकियां बढ़ीं। प्रेम त्रिकोण के चलते छह महीने पहले विवाद भी हुआ। संदीप बलिया खेड़ा गांव में झोलाछाप दवाखाना चलाता था और उसकी नजदीकी उसी युवती से भी हो गई, जिससे सुधीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई। हत्या के रातthree सुधीर, संदीप और रंजीत अचलगंज शराब पीने गए थे, लौटते समय रंजीत बदरका में उतर गया। शाम करीब छह बजे तीनों फिर संपर्क में आए। संदीप ने सुधीर को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद रंजीत के मोबाइल से कॉल की गई, जिसे सुधीर ने उठाया। कॉल डिटेल और बयानों के मिलान से हत्या की साजिश की पुष्टि हुई।
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Dec 15, 2025 11:22:55
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Dec 15, 2025 11:21:46
Bagaha, Bihar:नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में एक ऐसे बुजुर्ग हैं, जो सौ वर्ष की उम्र में भी शिक्षा और ज्ञान के जीवंत उदाहरण बने हुए हैं। बगहा–2 प्रखंड के बरवल नरवल पंचायत स्थित गोईती गांव के निवासी हरिहर चौधरी आज पूरे इलाके के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। उम्र के तकाजे में उनका शरीर भले ही अचल हो गया हो, लेकिन उनका हौसला और सीखने सिखाने की ललक आज भी उतनी ही बुलंद है। दरअसल उम्र के शतक वीर हरिहर चौधरी बिना चश्मा पहने प्रतिदिन हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा का अध्ययन करते हैं। हरिहर चौधरी ने उस रेखा को भी तोड़ा है जो उर्दू को किसी ख़ास समुदाय से जोड़ने की कोशिश करते हैं लेकीन उनकी मेहनत औऱ कसरत ये बतानें कों काफी है कि शब्द औऱ भाषा किसी एक के नहीं होते लिहाजा पंचायत की मुखिया सकीना ख़ातून भी हरिहर चौधरी की क़ायल हैं तो परिजन औऱ स्थानीय ग्रामीण इन्हें मिसाल मानते हैं। बताया जा रहा है कि सौ साल के करीब ये बुजुर्ग दशवी पास हैं जिनके अपने घर के दरवाजे पर एक बक्शे में सजी छोटी-सी लाइब्रेरी किसी को भी चौंका देती है। ख़ास बात यह है कि इस लाइब्रेरी में विभिन्न विषयों की किताबें और कई भाषाओं की डिक्शनरी रखी हुई हैं, जिनका वे नियमित रूप से रिवीजन करते हैं। इन्होंने औपचारिक बुनियादी शिक्षा अधिक नहीं पाई है मैट्रिक तक पढ़ाई किया है, इसके बावजूद आत्मअध्ययन और निरंतर अभ्यास से उन्होंने खुद को एक मिसाल के रूप में स्थापित किया है। हरिहर चौधरी इलाके के बच्चों और युवाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। जो बच्चे और युवा पढ़ाई से दूरी बना रहे हैं,या किसी नशे की लत में चले जाते हैं उन्हें वें अपने अनुभवों के आधार पर सरल टिप्स देते हैं और यह समझाते हैं कि शिक्षा किसी उम्र औऱ सीमा की मोहताज नहीं होती है । हरिहर चौधरी के मुताबिक सीखने की इच्छा ही सबसे बड़ी पूंजी है। वहीं पंचायत की मुखिया सकीना खातून भी हरिहर चौधरी की सोच और जज्बे की कायल हैं। उनका कहना है कि चौथी पीढ़ी के बीच भी हरिहर चौधरी शिक्षा की अलख जगा रहे हैं और समाज को सही दिशा दिखा रहे हैं। घर-परिवार से लेकर पूरे गांव में वे लोगों को पढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करते हैं। तभी तो इस रास्ते से सेमरा औऱ बगहा आने जाने वाले रुककर हरिहर चौधरी का दीदार करते हैं। आज हरिहर चौधरी न केवल गोईती गांव, बल्कि बगहा के साथ ज़िला में इस बात का प्रतीक बन गये हैं कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो, तो उम्र और परिस्थितियां भी ज्ञान की राह में बाधा नहीं बन सकतीं हैं। बताते हैं कि हरिहर चौधरी अपने जीवन में अब तक सभी चुनावों में वोट देते आये हैं और शरीर से अर्द्ध दिव्यांग हो जाने के कारण वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरना और अप्लाई करना मुनासिब नहीं समझा क्योंकि उसके लिये सरकारी दफ्तरों में चक्कर काटने होंगे लिहाजा छोटी सी किराना दूकान करवाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं जिसमें उनकी चार पीढ़ियां एक साथ कदमताल होकर एक दूसरे की मदद करतीं हैं जो बेमिसाल है..!
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 15, 2025 11:20:49
Deoghar, Jharkhand:देवघर होमगार्ड की नियुक्ति की शुरुआत अब तक नहीं की गई है जिसको लेकर आज दर्जनों अभ्यर्थी देवघर समाहरणालय पहुंचे और देवघर डीसी से मांग की की जल्द से जल्द बहाली निकला जाए छात्रों ने बताया कि यह बहाली पूरे राज्य भर में जारी है लेकिन देवघर में होमगार्ड की बहाली नहीं निकाली गई है पूर्व में डीसी ने आश्वासन दिया था कि श्रावण महीना के बाद बहाली निकल जाएगी लेकिन अब 1 साल बीतने को है लेकिन फिर भी अभी तक बहाली नहीं निकली है ऐसे में देवघर प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द होमगार्ड की बहाली निकले ताकि उन्हें एक रोजगार मिल सके बाइट : मनोज अभ्यर्थी बाइट : रोहित अभ्यर्थी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top