Back
Shahjahanpur - बिजली विभाग के 294 विद्युत संविदा कर्मियों को हटाए जाने पर किया प्रदर्शन
Mustafabad Urf Bhureli, Uttar Pradesh
शाहजहांपुर में बिजली विभाग के 294 विधुत संविदा कर्मियों को हटा दिया गया है . जिसके चलते आज संविदा कर्मियों ने निजीकरण और नौकरी से छटनी किए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया है. इस दौरान सैकड़ों कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि अगर निजीकरण और छटनी नहीं रोकी गई तो कर्मचारी लखनऊ में शक्ति भवन का घेराव करेंगे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
खेत में बकरी चराने गए किशोर की करंट लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
नईम खाँ 13 वर्षीय पुत्र गांव में ही बकरियां चराने गया था
तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी
परिजन किशोर को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लेकर पहुंचे
जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया
थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम कटिया का मामला
वाइट :-- तारिक खां, मृतक किशोर का चाचा
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0407 ZBJ MDB RAIL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब खजौली स्टेशन के पास ओवरहेड इक्विपमेंट टूटने से बिजली तार ट्रेन पर गिर गया। यह घटना जयनगर से मधुबनी जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन के दौरान हुई, जिससे कई ट्रेनें फंस गईं। जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से मनिहारी जा रही थी, ट्रेन के यात्री घण्टो से परेशान हैं।हादसे से नमो भारत ट्रेन सहित कई ट्रेन का परिचालन ठप हो गया है।जानकी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से खुली और एक स्टेशन के बाद ही हादसा हो गया।बताया जा रहा है इस रेल खण्ड पर ओवरहेड इक्विपमेंट की खराबी या टूट-फूट सही मेंटेनेंस नहीं होने के कारण बराबर होते रहता है। रेल कर्मी की माने तो बिजली का दो इंसुलेटर भी ब्रस्ट कर गया है हालांकि रेल प्रशासन को सूचना दे दी गयी है।ट्रेन परिचालन ठप होने से यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें फंस गई हैं, जिससे यात्रियों को गंतब्य स्थानों पर समय से पहुंचना मुश्किल हो गया है।हालांकि रेल प्रशासन ठीक करने में जुट गई है।
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
सेंट जॉन्स स्कूल को छह करोड़ से ज्यादा की रकम वापस करनी होगी अभिभावकों को...
एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहाँ ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित स्कूल सेंट जॉन्स हायर सेकेंडरी स्कूल को नियमो के खिलाफ वसूली गई 6 करोड़ से ज्यादा की अतिरिक्त फीस अब अभिभावकों को वापस करनी पड़ेगी। दरअसल सेंट जॉन्स स्कूल को लेकर लगातर जिला प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि स्कूल प्रबंधन मनमानी करते हुए हर साल फीस वृद्धि कर रहा है साथ ही स्कूल से ही किताबे लेने बच्चो को मजबूर करा है। इन शिकायतों के मद्देनजर कलेक्टर दमोह सुधीर कोचर ने जांच के आदेश दिए और जिला स्तरीय समिति ने जांच के बाद पाया कि स्कूल ने अवैधानिक तरीके से फीस वसूली और फर्जी किताबें स्कूल से बेंची। विगत 16 जनवरी 2025 को आदेश देते हुए जिला स्तरीय समिति ने अतिरिक्त फीस वापस लौटाने के साथ स्कूल पर दो लाख रुपयों का जुर्माना भी लगाया था। जिला समिति के इस आदेश के खिलाफ स्कूल प्रबन्धन ने राज्य स्तरीय समिति के सामने अपील की थी जिस पर फैसला सुनाते हुए राज्य समिति ने जिला समिति के निर्णय को यथावत रखा है और दो लाख जुर्माने का साथ कुल 6 करोड़ 25 लाख 86 हजार 296 रुपये अभिभावकों को वापस देने होंगे। इलाके में पहली बार इस तरह की कार्यवाही हुई है जब किसी निजी शैक्षणिक संस्था को ऐसा करना पड़ेगा।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पीरबहोर थाना पुलिस ने मुसल्लहपुर हाट स्थित मिडिल स्कूल के पीछे एक घर में छापेमारी कर एक युवक को अवैध हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है।
उसके पास से दो देशी पिस्टल, चार मैग्जीन, 16 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 8.640 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर घर में छापेमारी की। तलाशी के दौरान हथियार और शराब बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि हथियार कहां से आया और इसका उपयोग किस उद्देश्य से किया जाना था। साथ ही शराब की आपूर्ति और संग्रहण से संबंधित बिंदुओं पर भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाइट--दीक्षा सिटी एसपी सेंट्रल पटना।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़....
बुराड़ी विधानसभा की जगतपुर गांव के पास यमुना किनारे फेक्ट्रियो से निकले स्क्रैप में लगाई जाती है आग।
आग से निकलने वाले काले धुंए चलते जल ,वायु स्थल तीनों को पहुँच रहा नुकसान।
हर रोज लगाई जाने वाली आग की वजह से आसपास का वातावरण हो रहा प्रदूषित।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने ही लिया था पुराने वाहनों को डीजल पेट्रोल न देने का बड़ा फैसला।
यमुना किनारे कुड़े के ढेर में लगने वाली आग पर आखिर क्यों है दिल्ली सरकार का फ्लड विभाग मोन ?
नसीम अहमद
Zee मीडिया
0
Share
Report
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णा नगर किदवईपुरी में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टर अभिजीत सिन्हा की पत्नी सृष्टि सिन्हा की मौत संदिग्ध हालात में हो गई। मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या करार देते हुए डॉक्टर अभिजीत सिन्हा और उनकी मां नीलम सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को भी जब्त किया गया है।
मूल रूप से नवादा जिले की रहने वाली सृष्टि सिन्हा की तबीयत खराब होने पर पहले उन्हें उद्यान अस्पताल ले जाया गया और बाद में पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस से लेकर घर तक परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
सृष्टि की मां ज्योत्सना कुमारी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। डॉक्टर अभिजीत और उसकी मां नीलम अक्सर सृष्टि के साथ मारपीट करते थे। गुरुवार सुबह ही सृष्टि से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें वह सामान्य और शांत लग रही थी। परिजनों का दावा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई और फिर पंखे से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
ज्योत्सना कुमारी ने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टर अभिजीत का किसी महिला नर्स से संबंध था, जिसकी वजह से वह सृष्टि को आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। परिजनों के मुताबिक, डॉक्टर हाल ही में गॉल ब्लाडर ऑपरेशन के लिए पटना आया था और इसी दौरान यह घटना हुई। यहां तक कि जब सृष्टि उसे रूबन अस्पताल जांच के लिए ले जा रही थी, तो बीच रास्ते में ही उसे उतार दिया गया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug - 8 महीने के बच्चे की रिकवरी के लिये पहुँची पुलिस पर हमला, पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड की फायरिंग और लाठी चार्ज, 2 लाख में पिता ने ही बेचा था बेटा, मां ने पति पर बच्चे बेचने का लगाया आरोप, थाने में दिया आवेदन, भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियारपुर के लक्ष्मी पासवान के यहां बच्चा लेने पहुंची थी पुलिस।
एंकर - दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 8 माह के नवजात की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। मां राजमति देवी की शिकायत पर सोनकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात को बरामद कर लिया। बच्चा फिलहाल मां के साथ थाने में है।
पुलिस जब अहियापुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान झड़प हुई। पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग कर हल्का बल प्रयोग भी किया ।
नवजात को उसके पिता सोन लाल महतो ने मंगलवार को दो लाख रुपए में राज किशोर चौपाल को बेच दिया था। राज किशोर ने फिर बच्चे को अहियापुर की रोशनी कुमारी पति लक्ष्मी पासवान को दो लाख में बेच दिया। रोशनी को बेटा नहीं है, उसकी दो बेटियां हैं।
राजमति देवी ने गुरुवार को सोनकी थाने में आवेदन देकर पति पर बेटे को बेचने का आरोप लगाया। पुलिस ने मां के साथ अहियापुर पहुंचकर नवजात को बरामद किया। राजमति और सोन लाल पूर्वी चंपारण के तिरकोलिया के रहने वाले हैं। दोनों सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में किराए पर रहते हैं और आर्केस्ट्रा में काम करते हैं।
नवजात का पिता सोन लाल और राज किशोर फरार हैं। अहियापुर वार्ड संख्या 2 के लक्ष्मी चौपाल ने बताया कि बच्चा लेने के लिए राम भरोस चौपाल के दामाद राजकिशोर और बेटे ने सौदा तय किया था। शनिवार को दो लाख रुपए दिए गए। सोमवार को बच्चा सौंपा गया।
पुलिस जब अहियापुर पहुंची तो ग्रामीणों ने घेर लिया। विरोध बढ़ा तो पुलिस को लाठीचार्ज और तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सूचना पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि महिला ने सूचना दी थी कि उसके पति ने बच्चा बेच दिया है। पुलिस ने जांच कर बच्चे को बरामद किया। ग्रामीणों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने सहयोग भी किया। जो लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
1,रोशनी देवी,बच्चा खरीदने वाली
2,लक्ष्मी पासवान,बच्चा खरीदने वाला
3,राजीव कुमार ,SDPO सदर
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug -आठ महीने के बच्चे की रिकवरी के लिये पहुँची पुलिस पर हमला ,पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड की फायरिंग और लाठी चार्ज,2 लाख में पिता ने ही बेचा था बेटा, मा ने पति पर आरोप लगा दिया था थाने में आवेदन,भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियारपुर के लक्ष्मी पासवान के यहां बच्चा लेने पहुंची थी पुलिस,
सोनकी थाना के चिकनी गांव से राम भरोस पिता पर है बेचने का आरोप,
एंकर - दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में 8 माह के नवजात की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। मां राजमति देवी की शिकायत पर सोनकी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवजात को बरामद कर लिया। बच्चा फिलहाल मां के साथ थाने में है।
पुलिस जब अहियापुर गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान झड़प हुई। पुलिस ने आत्मरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग कर हल्का बल प्रयोग भी किया ।
नवजात को उसके पिता सोन लाल महतो ने मंगलवार को दो लाख रुपए में राज किशोर चौपाल को बेच दिया था। राज किशोर ने फिर बच्चे को अहियापुर की रोशनी कुमारी पति लक्ष्मी पासवान को दो लाख में बेच दिया। रोशनी को बेटा नहीं है, उसकी दो बेटियां हैं।
राजमति देवी ने गुरुवार को सोनकी थाने में आवेदन देकर पति पर बेटे को बेचने का आरोप लगाया। पुलिस ने मां के साथ अहियापुर पहुंचकर नवजात को बरामद किया। राजमति और सोनलाल पूर्वी चंपारण के तिरकोलिया के रहने वाले हैं। दोनों सोनकी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव में किराए पर रहते हैं और आर्केस्ट्रा में काम करते हैं।
नवजात का पिता सोनलाल और राजकिशोर फरार हैं। अहियापुर वार्ड संख्या 2 के लक्ष्मी चौपाल ने बताया कि बच्चा लेने के लिए रामभरोस चौपाल के दामाद राजकिशोर और बेटे ने सौदा तय किया था। शनिवार को दो लाख रुपए दिए गए। सोमवार को बच्चा सौंपा गया।
पुलिस जब अहियापुर पहुंची तो ग्रामीणों ने घेर लिया। विरोध बढ़ा तो पुलिस को लाठीचार्ज और तीन राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। सूचना पर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया कि महिला ने सूचना दी थी कि उसके पति ने बच्चा बेच दिया है। पुलिस ने जांच कर बच्चे को बरामद किया। ग्रामीणों ने विरोध किया। कुछ लोगों ने सहयोग भी किया। जो लोग सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
1,रोशनी देवी,बच्चा खरीदने वाली
2,लक्ष्मी पासवान,बच्चा खरीदने वाला
3,राजीव कुमार ,SDPO सदर
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor - डिंडोरी में एक ऐसा स्कूल है जहां एक दिव्यांग शिक्षक का जज्बा, उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प देखकर हर कोई चौँकने को मजबूर हो जाएगा... शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण स्थापित करते हुए दिव्यांग शिक्षक अपनी शारीरिक सीमाओं को पार करते हुए, शिक्षा के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखते हुए शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।
V0 01- हम बात कर रहे हैं डिंडोरी विकास खंड के प्राथमिक शाला खुरपार की , यहां पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले छात्रों की दर्ज संख्या 84 है लेकिन इन बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक पदस्थ है वो भी एक पैर से दिव्यांग हैं, शिक्षक का जज्बा इतना है की दिव्यांग होते हुए भी बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा की अलख जगा रहे है.आपको बता दें कि शिक्षक दिव्यांग होने के बावजूद समय पर विद्यालय पहुंचकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाने का काम करते है खास बात यह है कि जब शिक्षक कक्षा एक से तीसरी कक्षा में पढ़ाते हैं तो पांचवी कक्षा की होनहार छात्रा भी बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही है... जबकि कई स्कूल ऐसे है जहां बच्चे कम और शिक्षक ज्यादा हैं लेकिन यह दिव्यांग शिक्षक दूसरे शिक्षकों के लिए नजीर है।शिक्षक बताते हैं की वें यहां पर 2008 से पदस्थ हैं और यहां बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
WKT....
Byte -कुमारी सरोजनी शिक्षक बनी छात्रा
V0 -02: गांव जागरूक नागरिक दिव्यांग थान सिँह कुंजाम ने शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े करते हुए स्कूल में शिक्षकों की माँग की है वहीं मामले में सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी भी दिव्यांग शिक्षक की तारीफ करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कहते हुए अथिति शिक्षक की जल्द भर्ती करने का भरोसा जताया है।
Byte 02- थान सिँह कुंजाम दिव्यांग समाजसेवी
Byte - 03- रावेन्द्र मिश्रा डीपीसी डिंडोरी
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,
48 घंटे की मूसलधार बारिश से शहर जलमग्न,जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त,,,
नाली निकासी व्यवस्था फेल - नगर पालिका की बड़ी लापरवाही आई सामने,,,
शहर की गलियों और घरों में घुसा पानी, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल,,,
CMO प्रहलाद पांडे ने नालियों की सफाई का किया था दावा, लेकिन हकीकत में शहर डूबा,,,
नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला की पूरी क्षेत्र हुआ जलमग्न
0
Share
Report