Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242301

Shahjahanpur - किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने पीडब्ल्यूडी में किया धरना प्रदर्शन

Dec 23, 2024 10:07:21
Batlaiya Mai Chack, Uttar Pradesh

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी में धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिला अधिकारी को भी दिया। ज्ञापन देकर किसानों ने गन्ने का भुगतान एक सप्ताह के अंदर किए जाने की मांग की। इसके अलावा गेहूं, धान और गन्ना का मूल्य बढ़ाए जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया और सभी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की। किसानों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 25, 2025 10:45:20
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। राजनांदगांव शहर के मोहारा वार्ड में खोली गई प्रीमियम वाइन शॉप के विरोध में वार्डवासी सड़क पर उतर आए। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष विरोध प्रदर्शन करते हुए बायपास रोड पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ तीखी नोंकझोंक भी की। जानकारी के अनुसार, यह प्रीमियम वाइन शॉप पहले शहरी क्षेत्र में संचालित थी, जिसे विरोध के बाद मोहारा वार्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन यहां भी वार्डवासियों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि मोहारा वार्ड पहले से ही एक शराब दुकान से प्रभावित है और अब आनन-फानन में रातों-रात प्रीमियम वाइन शॉप खोल दी गई है। हाल ही में कुछ ही दूरी पर बार भी खोले जाने से क्षेत्र का माहौल लगातार बिगड़ रहा है। वार्डवासियों का आरोप है कि शराब दुकान और बार खुलने से असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ेगी, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि शाम होते ही घर से निकलना मुश्किल हो जाता है और आए दिन शराबियों के कारण विवाद की स्थिति बनती है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर सड़क से हटाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वार्डवासियों की शिकायतों को उच्च स्तर पर भेजा जाएगा और नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और चक्काजाम समाप्त किया गया। हालांकि वार्डवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रीमियम वाइन शॉप को यहां से नहीं हटाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 25, 2025 10:39:31
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में पेशा कानून कैबिनेट में पास होने के बाद आदिवासी समाज में नई उम्मीद जगी है। इसी कड़ी में आज राजधानी रांची में केंद्रीय धरना समिति की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में पेशा कानून के कैबिनेट से पास होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद किया गया, साथ ही इसकी नियमावली को लेकर सरकार से स्पष्ट और पारदर्शी क्रियान्वयन की मांग रखी गई। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर आदिवासी समुदाय लंबे समय से अपने संवैधानिक अधिकारों और पेशा कानून के लिए संघर्ष करता आ रहा है। इसी संघर्ष का परिणाम है कि हाल ही में झारखंड कैबिनेट से पेशा कानून को मंजूरी मिली है। झारखंड हाईकोर्ट भी लगातार राज्य सरकार पर दबाव बना रहा था, जिसके बाद यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया। हालांकि, आज भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि 1996 के मूल पेशा कानून को नियमावली में हूबहू लागू किया जाएगा या नहीं। इसे लेकर आदिवासी समाज के बीच अब भी संशय बना हुआ है। हमारी स्पष्ट मांग है कि भूरिया कमेटी द्वारा तैयार किए गए पेशा कानून की मूल भावना और ढांचे से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जाए। यदि उसमें कोई सकारात्मक प्रावधान जोड़ना हो तो वह किया जा सकता है, लेकिन मूल अधिकारों से समझौता कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। पेशा कानून हमारे पूर्वजों के संघर्ष का परिणाम है। आदिवासियों ने जिस स्वशासन और अपने राज्य के सपने के लिए लड़ाई लड़ी थी, आज वह सपना साकार होता दिखाई दे रहा है। पेशा कानून के लागू होने से पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को संवैधानिक मान्यता मिलेगी। पहान, भोरा, महतो, मुंडा, बगा, डोकलो जैसे परंपरागत पदों पर आसीन लोग ग्राम प्रधान बनेंगे और उन्हें वास्तविक अधिकार प्राप्त होंगे। ग्राम सभा को गांव में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों—जैसे कोयला, बालू, लोहा, तांबा—की देखरेख, खरीद-बिक्री और संरक्षण की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही वनों से प्राप्त लघु वनोपज जैसे महुआ, करंज, इमली, कटहल आदि के संग्रहण और विपणन का अधिकार भी ग्राम सभा के पास होगा, जिससे ग्रामीणों की आय बढ़ेगी। शराब की बिक्री को लेकर भी ग्राम सभा को निर्णायक अधिकार दिया गया है। चाहे देसी शराब हो या अंग्रेजी शराब—गांव में दुकान खुलेगी या नहीं, किस शर्त पर खुलेगी, इसका फैसला ग्राम सभा स्वयं करेगी। इसके अलावा गांव में होने वाले व्यवसाय, स्कूल-कॉलेज की स्थापना, बाजार-हाट का संचालन, मछली पालन, पशुपालन और अन्य आर्थिक गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण भी ग्राम सभा के अधिकार क्षेत्र में आएगा। पेशा कानून के तहत ग्राम सभा को न्यायिक अधिकार भी प्रदान किए गए हैं। गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों का निपटारा ग्राम सभा स्वयं कर सकेगी और आवश्यकता पड़ने पर दो हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान भी है। यह वही अधिकार है, जिसके लिए आदिवासी समाज ने झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ी थी। आज ऐसा लग रहा है कि यह सपना पूरा होने जा रहा है। हालांकि, इसकी सफलता पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगी कि सरकार नियमावली कैसे बनाती है और उसे किस ईमानदारी से लागू करती है। यदि नियमावाली स्पष्ट, पारदर्शी और संविधान की भावना के अनुरूप नहीं बनी, तो स्थिति पहले से भी बदतर हो सकती है। इसलिए नियमावली का सही होना बेहद जरूरी है, ताकि पेशा कानून को वास्तविक रूप से धरातल पर उतारा जा सके। अंत में, केंद्रीय धरना समिति की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पेशा कानून लागू कराने के लिए धन्यवाद दिया गया और सरकार से अपील की गई कि आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए नियमावली को जल्द और सही तरीके से लागू किया जाए।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Dec 25, 2025 10:39:15
Patna, Bihar:पटना की राजनीति में राष्ट्रीय लोक मोर्चा को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर आयोजित लिट्टी-चोखा भोज में पार्टी के तीनों विधायक—माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक सिंह—शामिल नहीं हुए। तीनों विधायकों की एकजुट गैरमौजूदगी को पार्टी के भीतर बढ़ती नाराजगी के तौर पर देखा जा रहा है। इसी दिन तीनों विधायक भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन से मुलाकात करते नजर आए, जिसके बाद सियासी गलियारों में नई संभावनाओं की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा द्वारा विधायक दल का नेता अपनी पत्नी को बनाए जाने की कोशिश से असंतोष गहराया, जिसके बाद दबाव में माधव आनंद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी में पुत्रमोह और संगठनात्मक फैसलों को लेकर पहले से चल रही नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। सवाल यह है कि क्या यह असंतोष यहीं थमेगा या आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में कोई बड़ा सियासी मोड़ देखने को मिलेगा? राष्ट्रीय लोक मोर्चा के भीतर चल रहे इस घटनाक्रम को लेकर बिहार की सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी ने बनाई दूरी इस पूरे घटनाक्रम से भारतीय जनता पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने साफ कहा है कि एनडीए के भीतर सब कुछ पूरी तरह ठीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अंदर से जो भी खबरें सामने आ रही हैं, वह उनका आंतरिक मामला है। भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है औरएनडीए की एकजुटता पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। आरजेडी का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा को लाइमलाइट से दूर करने के लिए भाजपा यह खेल खेल रही है। भाजपा अपने ही गठबंधन सहयोगियों के साथ सियासी चाल चलती रही है। इधर जनता दल यूनाइटेड ने भी इस पूरे मामले को राष्ट्रीय लोक मोर्चा का आंतरिक विषय बताया है। जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा एनडीए गठबंधन का एक सम्मानित सहयोगी दल है। किसी भी पार्टी के अंदरूनी संगठनात्मक मुद्दे उसका आंतरिक विषय होते हैं। एनडीए गठबंधन का फोकस बिहार के विकास, सुशासन और स्थिरता पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए गठबंधन का उद्देश्य बिहार और यहां की जनता के हितों के लिए काम करना है। इधर बिहार कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत दी है। कांग्रेस प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि जब से उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे को मंत्री पद दिलाया है, तब से पार्टी के भीतर बवंडर मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि एनडीए के अंदर रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा को सत्याग्रह करना पड़ रहा है और अपने विधायकों को साधने के लिए उन्हें भाजपा के सामने नतमस्तक होना पड़ रहा है। सवाल यह है कि भाजपा अपने सहयोगी दल के विधायकों को कब और कैसे अपने पाले में लाने की कोशिश करेगी।हालांकि इस पूरे प्रकरण पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने सफाई दी है। पार्टी प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा—“राष्ट्रीय लोक मोर्चा के माननीय तीनों विधायक—श्री माधव आनंद जी, रामेश्वर कुमार महतो जी और आलोक कुमार सिंह जी—ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नवीन जी से शिष्टाचार मुलाकात की है। जहां तक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी द्वारा आयोजित लिट्टी-चोखा भोज का सवाल है, उस दिन तीनों विधायक किसी कारणवश पटना से बाहर थे और क्षेत्र में निकलना था, इसलिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। हमारी पार्टी के सभी विधायक पूरी तरह एकजुट हैं और राष्ट्रीय लोक मोर्चा संगठन के रूप में मजबूती के साथ बिहार और देश स्तर पर एनडीए गठबंधन का मजबूत हिस्सा बना हुआ है।” इस सियासी खींचतान के बीच यह भी अहम है कि नाराजगी के संकेत पहले ही सामने आ चुके थे। 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक रामेश्वर महतो ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने लिखा था—“राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत और दृढ़ नीति से मिलती है। जब नेतृत्व की नीयत धुंधली हो जाए और नीतियां जनहित से हटकर स्वार्थ की ओर बढ़ने लगें, तो जनता को ज्यादा समय तक भ्रमित नहीं रखा जा सकता।” रामेश्वर महतो की यह पोस्ट पार्टी के भीतर गहराते असंतोष का शुरुआती संकेत मानी जा रही है। अब लिट्टी-चोखा भोज से दूरी और विधायकों की एकजुटता ने यह साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के भीतर की नाराजगी सतह पर आ चुकी है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा में लिट्टी-चोखा भोज से दूरी अब सिर्फ औपचारिक नाराजगी नहीं, बल्कि गहरी सियासी दरार का संकेत बनती जा रही है। विधायकों की एकजुटता और भाजपा नेताओं से मुलाकात ने साफ कर दिया है कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आने वाले दिनों में बड़े राजनीतिक संकट की ओर बढ़ सकती है。
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Dec 25, 2025 10:38:54
Saharsa, Bihar:खबर सहरसा से है जहाँ उत्पाद विभाग और रेलवे पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैंगलूर से सहरसा आने वाली ट्रेन में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है वहीं मौके से 8 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद और रेलवे पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की कुल 81.795 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख पच्चीस हजार रुपये बताई जा रही है. इस सम्बंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आने वाले नए साल के मौके पर शराब खपाने के लिए शराब कारोबारी द्वारा ट्रेन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है उक्त सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग और RPF की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की इस दौरान भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई वहीं मौके से 8 शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है, सभी शराब कारोबारियों में ट्रेन में बेड रोल उपलब्ध कराने वाले भी शामिल हैं, फिलहाल सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
Dec 25, 2025 10:38:53
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 25, 2025 10:38:39
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में कांग्रेस पार्टी के द्वारा बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में AICC के सचिव सह झारखंड प्रदेश के सह प्रभारी भूपेंद्र मारावी, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और बेरमो विधायक सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। बोकारो परिसदन में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रखंड प्रभारी इस बैठक में भाग लिए। नेताओं ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए घर घर पार्टी का संदेश पहुंचाना होगा और आने वाले नगर निगम चुनाव, नगर परिषद चुनाव और SIR के अंतर्गत परिसीमन के समय भी सक्रिय रहना है ताकि नाम न कटे। उन्होंने कहा कि ग्रास रूट तक काम करके ही पार्टी मजबूत बनेगी। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार नाम बदले में व्यस्त है और मनरेगा का नाम भी बदला जा रहा है, जिससे गरीबों के रोजगार पर असर पड़ सकता है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि परिसीमन के समय कार्यकर्ताओं को सजग और मजबूत रखना होगा।
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Dec 25, 2025 10:38:24
Mumbai, Maharashtra:संजय निरुपम,नेता, शिवसेना देवेंद्र फडणवीस ने बिल्कुल ठीक कहा है कि जिस तरीके से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की पार्टी अलायन्स करके मैदान में उतर रही है और जिस तरीके से वह खान और पठान और जिहादी मानसिकता रखने वाले लोगों को लेकर साथ में उतर रही है। तो आने वाले दिनों में मुंबई में खतरे और बढ़ जाएंगे। इन खतरों के प्रति मुंबई करो को सावधान होना पड़ेगा। ऐसे ही जिहादी लोगों के दबाव में आकर राज ठाकरे के लोग हिंदुओं के बीच भेद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिस तरीके से उत्तर भारतीय समाज के खिलाफ़ नफरत का प्रचार किया है। आपको खान और पठान चलेंगे लेकिन हिंदू समाज का एक वर्ग नहीं चलेगा । मतलब आप किस मानसिकता से ग्रस्त हो चुके हैं। वोटो के लिए तुष्टीकरण तो छोड़िए जिहादी मानसिकता के लोगो से समझौता करने को तैयार हो गए हैं। ऐसे जिहादी मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी जो उग्र राष्ट्रवाद में यकीन करती है, चुनाव में उतर रही हैं और उन्हें हरा कर रहेंगे।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 25, 2025 10:36:05
Noida, Uttar Pradesh:रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में अंतरराज्यीय टाइगर ट्रांसलोकेशन कार्यक्रम के तहत लाई गई बाघिन PN-224 पूरी तरह gesund? यह एक बार correction: should be 'पूरी तरह स्वस्थ है और नए वातावरण में सफलतापूर्वक अनुकूलन कर रही है। सॉफ्ट रिलीज एनक्लोजर में छोड़े जाने के बाद बाघिन का व्यवहार शांत, संतुलित और सक्रिय पाया गया है, जिसे वन विभाग ने सकारात्मक संकेत बताया है। रिलीज के बाद किए गए अवलोकनों में सामने आया कि बाघिन एनक्लोजर के भीतर regular विचरण कर रही है और उसने सफलतापूर्वक शिकार भी किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह उसके अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य, प्राकृतिक शिकार प्रवृत्ति और मानसिक स्थिरता को दर्शाता है। शुरुआती चरण में शिकार करना किसी भी स्थानांतरित बाघ के लिए नए आवास में बसने का महत्वपूर्ण संकेत माना जाता है। बाघिन PN-224 की 24×7 निगराणी एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है, जिसमें पशु चिकित्सक, फील्ड बायोलॉजिस्ट और प्रशिक्षित वनकर्मी शामिल हैं। यह पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संचालित की जा रही है। नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और मूवमेंट मॉनिटरिंग से बाघिन की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की जा रही है। वन अधिकारियों का कहना है कि यह पहल रामगढ़ विषधारी में बाघ संरक्षण और आनुवंशिक विविधता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 25, 2025 10:35:52
Alirajpur, Madhya Pradesh:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में विरोध तेज, हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद के पर्चे सड़कों पर चिपकाए, सड़कों पर बांग्लादेश का झंडा बनाकर पैरों तले रौंदा गया बांग्लादेश में हिंदू युवा दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में जोबट में बांग्लादेश मुर्दाबाद के कागज सड़कों पर चिपकाए, बांग्लादेश का ध्वज सड़कों पर बनाकर पैरों तले रौंदा गया, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर विरोध अब अलीराजपुर जिले में भी जमकर देखने को मिल रहा है, विरोध करने वाले लोगों ने जमकर नारेबाजी की और बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताया
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 25, 2025 10:35:12
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। 26 दिसंबर से रेल सफर महंगा,एक्सप्रेस सुपरफास्ट का बढ़ा किराया।05 से 25 रुपए तक बढ़ा ट्रेन का किराया.. बिलासपुर। रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 26 दिसंबर से एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी लागू हो रही है। यह बढ़ा हुआ किराया बिलासपुर जोनल रेलवे स्टेशन सहित देशभर में रिजर्वेशन काउंटर और ऑनलाइन बुकिंग दोनों पर लागू होगा। अब हावड़ा, मुंबई और दिल्ली सहित अन्य स्टेशनों की ओर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय 5 से 25 रुपए तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा। रेलवे के मुताबिक, नए किराया ढांचे के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्र यात्रियों पर ही बढ़ोतरी लागू की गई है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी और एसी क्लास के लिए प्रति किलोमीटर 2 पैसे अतिरिक्त लिए जाएंगे। वहीं पैसेंजर ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 1 पैसा बढ़ाया गया है। 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा और उपनगरीय सेवाओं, साथ ही मासिक सीजन टिकट पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।रेलवे का कहना है कि इस फैसले से करीब 600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा। बिलासपुर से मुंबई, हावड़ा और निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर से लेकर एसी कोच तक किराए में 9 से 30 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर, नए किराए से यात्रियों की जेब पर हल्का असर पड़ेगा, लेकिन रेलवे इसे सेवा सुधार की दिशा में जरूरी कदम बता रहा है。
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top