शाहजहांपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
शाहजहांपुर के थाना सिंधौली क्षेत्र के ग्राम पीरू के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम बौद्धी कला निवासी पंकज उर्फ भूरे पुत्र प्रमोद,साथी विपिन कुमार पुत्र रामचंद्र अपनी बाइक से से गए हुए थे पुवायां से शाहजहांपुर की ओर जाते समय उनकी बाइक एक कार से भीषण टक्कर हो गई जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल सीएचसी पुवायां पर लाया गया,जहां पर विपिन कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पंकज उर्फ भूरे की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|