Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rampur244901

भारतीय किसान ने SDM को बिजली विभाग की समस्या पर दिया ज्ञापन

Jul 31, 2024 15:10:40
Rampur, Uttar Pradesh

भारतीय किसान संघ रामपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने तहसील मिलक में SDM को बिजली विभाग की समस्या पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोहापट्टी में 26 जुलाई से खराब ट्रांसफार्मर का जिक्र किया गया जो धमोरा बिजली घर के अंतर्गत आता है। लोगों ने अवर अभियंता धमोरा को शिकायत की लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया। गांव के राजवीर मौर्य जो बिजली विभाग में बिल जमा करने का काम करते हैं, ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए 3 हजार की मांग की। लोगों ने प्रति व्यक्ति 100 रुपए मिलाकर कुल 3 हजार एकत्र कर राजवीर को दिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Sept 16, 2025 01:13:32
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 16, 2025 01:01:39
Dehradun, Uttarakhand:1609ZUP_doon_cloud burst ब्रेकिंग देहरादून भारी वर्षा के चलते कारलीगाढ सहस्त्रधारा में रात्रि में बादल फटने की घटना; जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने संभाली कमान; रात ही विभागों से समन्वय कर; मौके पर भी भेजी रेस्क्यू टीमें एसडीआरएफ; एनडीआरफ; लोनिवि; द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी घटना में कुछ दुकान बह गई है; जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में जिला प्रशासन; आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग सक्रिय मोड में डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि में ही पहुंची घटनास्थल पर
1
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 16, 2025 01:01:27
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में दो महीने 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है। हालांकि कानूनी तौर पर पुलिस के पास अभी समय बचा है। इस बीच मामले के मुख्य आरोपी अशोक साव और शूटर उमेश राय ने नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है। पटना पुलिस ने दोनों के खिलाफ इन जांचों के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 12 सितंबर को हुई सुनवाई में अदालत ने दोनों से राय मांगी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपनी खराब स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए जांच से इनकार कर दिया। ऐसे में फिलहाल पुलिस की पड़ताल इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाएगी और नार्को टेस्ट या ब्रेन मैपिंग संभव नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि 4 जुलाई 2025 को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। WT के साथ
1
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 16, 2025 01:01:03
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 16-09-2025 SLUG - MURDER A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है जहां दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता को उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दिया है और मौके से फरार हो गया। घटना विशुनगंज थाना क्षेत्र के अल्लाहगंज गांव की है। मृतका अनूप चौधरी की पत्नी प्रतिमा कुमारी बताई जाती है। घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि वह अपने बहन की शादी वर्ष 2022 में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अल्लाहगंज निवासी अनूप चौधरी के साथ किया था। शादी के बाद दोनों के एक बच्ची भी हुई। इसी बीच ससुराल वाले खास कर महिला के पति 5 लाख रुपया का मांग करने लगा। परिजनों ने बताया कि दहेज की मांग पूरी करने के लिए उनके परिवार ने कुछ रकम भी दी थी, लेकिन अनूप की मांगें बढ़ती ही गईं। प्रताड़ना से तंग आकर प्रतिमा कुछ समय के लिए अपने मायके चली गई थी। रविवार को अनूप, प्रतिमा को वापस ससुराल ले जाने के लिए उसके मायके पहुंचा। जहां परिजनों के समझाने-बुझाने के बाद वह प्रतिमा को अपने घर लेकर चला गया जहां आज उसकी गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि उसे दो गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही विशुनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ब Byte-मृतका के परिजन
4
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 16, 2025 01:00:44
Bettiah, Bihar:Reporter ____dhananjay dwivedi Anchor ______ बेतिया से खबर है जहां बेतिया पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है पुलिस ने 6 घंटे के अंदर अपहृत पांच वर्षीय आर्यन को गोरखपुर से बरामद कर लिया है अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है देर रात्रि करीब एक बजे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने मासूम आर्यन को उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया है बता दे की कल लौरिया थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल से नर्सरी क्लास के छात्र आर्यन का अपहरण हो गया था जिसकी सूचना मिलने पर बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम का गठन किया टीम ने स्कूल के शिक्षक सहित दो लोगों से पूछताछ की पुलिस के जांच में खुलासा हुआ की अपहरणकर्ता ने स्कूल के शिक्षक को फोन कर बताया की बच्चे को उसके पिता बुला रहे है शिक्षक ने जबाव दिया की पिता आकर स्कूल से बच्चे को घर ले जाए 12 बजे तक जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तब परिजन स्कूल पहुंचे जहां बच्चा नहीं मिला बच्चा नौ बजे टिफिन के समय ही गायब हो गया था उसका बैग स्कूल में ही था बच्चे के पिता अनूप श्रीवास्तव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिस नंबर से अपहरणकर्ता ने शिक्षक को फोन किया था वह नंबर दो दिन पहले लिया गया था पुलिस के जांच में मोबाइल नंबर दो दिन का था जिससे बेतिया एसपी को यह पता चल गया की यह अपहरण की वारदात को प्लानिंग कर अंजाम दिया गया है पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया एसडीपीओ विवेक दीप को यह जानकारी मिली की अपहरणकर्ता बच्चे को ट्रेन से लेकर गोरखपुर निकल गया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोरखपुर जीआरपी और गोरखपुर एसएसपी से मदद मांगी जीआरपी और स्थानीय पुलिस की मदद से बच्चा को सकुशल गोरखपुर स्टेशन से बरामद कर लिया गया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया हालाकि एसडीपीओ विवेक दीप अपहरणकर्ता से 40 किमी की दूरी पर पीछे पीछे पीछा कर रहे थे अपहरणकर्ता काफी शातिर था उसने बच्चा का ड्रेस भी बदल दिया था देर रात्रि एक बजे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने जब बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किए तो वह पल बेहद भावुक कर देने वाला था मां अपने बच्चे को गले लगा रोने लगी बच्चा सुबह नौ बजे से अपने मां से अलग था मां के लिए बच्चा काफी रो रहा था बेतिया पुलिस की दरियादिली भी देखने को मिली है एक बजे रात में ही बच्चे की मां को लौरिया से बुला मां और बेटे को मिलाया गया बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया की बच्चे का अपहरण प्लानिंग कर की गई थी दो दिन पहले अपहरणकर्ता ने नया मोबाइल नंबर लिया था अपहरण के बाद बच्चे का ड्रेस भी बदल दिया गया था अपहरण की सूचना पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में टीम बनाया गया जिसमे बेतिया पुलिस को सफलता मिली है अपहरणकर्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है की वह बच्चे का अपहरण क्यों और किस मकसद से किया था बेतिया एसपी ने बताया की लौरिया थानाध्यक्ष भी कल छुट्टी पर थे और नरकटियागंज एसडीपीओ भी छुट्टी पर थे ऐसे में एसडीपीओ विवेक दीप जिन्हे सिंघम कहा जाता है उन्ही के नेतृत्व में टीम बनाया गया और पुलिस को यह सफलता 6 घंटे के अंदर मिल गई पुलिस की इस कार्यवाही की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है बाइट__ डॉक्टर शौर्य सुमन_एसपी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 16, 2025 01:00:16
Delhi, Delhi:विसुअल्स -- सीसीटीवी, सभी घायलों की वीडियो, थाना वेलकम शॉट्स इलाके में लोगों की भीड़ यमुनापार का उत्तर पूर्वी जिला के थाना वेलकम इलाके अंतर्गत सुभाष पार्क में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में हैवानियत की हद पार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यह वारदात रोंगटे खड़े कर देने वाली है। जहाँ दो पहिया वाहन (बाइक) हटाने के लिए कहने से नाराज़ पड़ोसी लड़कों नें एक परिवार पर पालतू कुत्ते से हमला कराया साथ ही लोहे की रोड और डंडे से पिटाई कर डाली. इस मामले में महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं. एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित चेतन राठौड़ ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 11:30 बजे गली के बाहर खड़ी बाईक को पार्किंग में लगाने के लिए उनके पिता 53 वर्षीय अरविंद राठौड़ गली में गए. उनके घर के बाहर पड़ोसी शालू स्वामी अपनी बाइक पर अपने दो साथियों के साथ बैठा हुआ था. पिता ने शालू स्वामी को बाइक हटाने के लिए कहा, जिससे नाराज होकर उसने अपने पड़ोसी के साथ गाली गलोच की. चेतन राठौड़ ने बताया कि इसके बाद उसके पिता ऊपर अपने घर फ्लैट में आ गए. चेतन राठौड़ ने कहा कि उसने शालू स्वामी को फोन कर पिता के साथ की गई बदतमीजी के बारे में पूछा तो उसने उसे नीचे बुलाया जब वह नीचे पहुंचा तो शालू ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, बीच बचाव करने के लिए उसके भाई उसके पिता चाचा और चचेरा भाई भी पहुंचा इस बीच शालू का एक साथी घर गया और वहां से कुत्ता, रोड और लाठी लेकर वापस आया, इसके बाद तीनों ने मिलकर उसके परिवार के सभी सदस्यों के हैवानियत की साथ मारपीट की, उन पर कुत्ता छोड़ा गया, कुत्ते ने परिवार के लगभग सभी सदस्यों पर हमला किया और उन्हें बुरी तरीके से नोच डाला. परिवार का कहना है कि एक तरफ जहां कुत्ता उन्हें दबोचता दूसरी तरफ आरोपीय उसे पर लोहे के रोड और डंडे से वार करते रहे हैं. उन्होंने परिवार की महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. परिवार का कहना है कि हमले में परिवार के 6 सदस्य बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं इनमें अरविंद की हालत गंभीर एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका हाथ पैर को आरोपियों ने तोड़ दिया है. पंडित परिवार का आरोप है कि हमले के बाद पुलिस से शिकायत की गई है लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई तक नहीं की है. वही एक तरफ दिल्ली सरकार कुत्तों को लेकर गंभीर बनी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरीके की वारदात सामने आती है तो कहीं ना कही अब लोगों में कुत्तों का खौफ बनता चला जा रहा है। rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 21:12:07
14
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 15, 2025 20:16:04
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक और अवैध हथियार के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा है। जयरामपुर थाना और मिशन थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में यह सफलता मिली।पुलिस की इस सफलता पर टाऊन थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयरामपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उखदी गांव में एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी और हथियार छिपाकर रखे हुए है।सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार, मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल रहे। छापेमारी के दौरान उखदी गांव निवासी मोती पासवान को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से चोरी की स्कूटी और एक नाली बंदूक बरामद हुई।मोती पासवान से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया और तीन और अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से एक नाली बंदूक, एक देसी कट्टा, चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। वाईट - डॉ राकेश कुमार - एसडीपीओ शेखपुरा
14
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 15, 2025 20:15:50
Munger, Bihar:बाढ़ पीड़ित की समस्या को लेकर राजद नेता का अनिश्चितकालीन अनशन  मुंगेर जिला के बाढ़ राहत राशि से वंचित लोगों के लिए राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने प्रखंड कार्यालय स्थित  मंदिर के चबूतरा पर अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत कर दिया है  अनशन पर उनके साथ देवकी नंदन सिंह, राजाराम गुप्ता भी अनशन पर बैठे हैं मुकेश यादव ने कहा कि मेरी लडाई तब तक चलेगी जब तक की पुरे मुंगेर विधानसभा के बाढ़ पीड़ितो को आपदा राहत राशि नही मिल जाए। तब तक अनशन बरकार रहेगा। मेरा जीवन हर संघर्ष गरीबो के लिए है। आज किसी भी सरकारी कार्यालय मे भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रशासन आम लोगो को आदमी ना समझकर जानवर समझ रहे है। कही भी किसी लोगो का सम्मान नही है। जो जनता का नौकर है वो आज जनता का मालिक बनकर बैठा है। हम इस चीज को कदापि वर्दाश्त नही करेगे। इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा जिस दिन आम आवाम का आशीर्वाद से मुंगेर विधानसभा मे सेवा करने का मौका मिला तो किसी को सम्मान के साथ समझौता नही करने देगे। उनके सम्मान की लडाई खुद मै लडुगा। क्योकि आज मुंगेर मे लोकतंत्र खत्म हो गई है। यहां राज तंत्र चल रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि फसल क्षतिपुर्ति मुआवजा मे वंशावली आधारित रैयत मे आवेदन करने पर उसे अस्वीकार किया जा रहा है। जबकि वंशावली के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री होती है। तब किस हिसाब से आवेदन अस्वीकार कर रही है। यह कृषि विभाग की मनमानी है। जो वर्दाश्त नही किया जाएगा। लागातार तीसरी बार बाढ की त्रासदी आई है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी देखने तक नही आ रहे है। घर मे लोग को खाना नही है, भूखे मर रहे है।  बाइट मुकेश यादव राजद नेता
14
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 15, 2025 20:15:16
Noida, Uttar Pradesh:Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 Breaking.....बस्सी बस्सी - कानोता बांध के पास अवैध रिसोर्ट पर बड़ी कार्रवाई, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की बड़ी कार्रवाई, ग्राम मालपुरा डूंगर में किया गया था निर्माण, सरकारी और निजी खातेदारी की भूमि पर किया गया था निर्माण, निजी खातेदारी भूमि पर किया गया था रिसोर्ट का निर्माण, सरकारी भूमि पर रिसोर्ट के आगे सीमेंट ब्लॉक का रास्ता, गुमटियों, अस्तबल और मुख्य द्वार का किया गया था निर्माण, इसके अलावा कानोता बांध के बहाव क्षेत्र में भी भरी गई थी मिट्टी, मिट्टी भरकर बहाव क्षेत्र के बड़े भाग पर किया था कब्जा, विला पैलाड़ियों के नाम से संचालित किया जा रहा था रिसोर्ट, DIG राहुल कोटोकी के निर्देशन में की कार्रवाई, जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की कार्रवाई, अवैध रिसोर्ट को किया सील, सरकारी भूमि पर बने समस्त निर्माण को किया ध्वस्त, बांध के बहाव क्षेत्र में डाली मिट्टी को हटाया,
14
comment0
Report
Sept 15, 2025 19:32:48
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top