Rampur: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-05 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ,पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अभियोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ.कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और कानून संबंधी जागरूकता प्रदान की गई।
Rampur: मॉडल मोंटेसरी स्कूल में क्विज और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मॉडल मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी हुई। क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक सैदनगर ने पहला स्थान जीता। नगर क्षेत्र दूसरे और चमरौआ तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में UPS कृष्णानगर बिलासपुर ने पहला स्थान पाया जबकि मिल्क नीबी सिंह चमरौआ दूसरे स्थान पर रहे। इन मॉडलों का चयन श्याम रस्तोगी, भूरा सिंह, और आरफा जी ने किया।
रामपुरः फिट इंडिया स्कूल वीक के तहत कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं में खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
फिट इंडिया स्कूल वीक 9 दिसंबर से 14 दिसंबर 2024 तक सभी माध्यमिक विद्यालयों में मनाया जा रहा है। बुधवार को राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर में कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं की छात्राओं ने खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआं की प्रधानाचार्य ने छात्राओं से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट देशभर में खेलों को बढ़ावा देने और लोगों को स्वस्थ रखने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
रामपुरः बिलासपुर में भाकियू भानु गुट का धरना
बिलासपुर में बुधवार को बिजली संबंधित छह सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। धरने का नेतृत्व भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी बिना स्टीमेट मोटी रकम लेकर कनेक्शन और लाइन हटाने का कार्य कर रहे हैं।
रामपुरः उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने जिला अस्पताल का किया दौरा
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने अपने दल के साथ जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में महिलाओं के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दीं। यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित था जिसके चलते अस्पताल के सभी कर्मी अलर्ट मोड पर थे!
Rampur - व्यापार मंडल ने विद्युत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने नाहिद सिनेमा घर स्थित बिजली घर के पास प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने विभाग पर ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया। लघु उद्योगों पर संकट बताते हुए संदीप अग्रवाल ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा मुन्नीलाल के केला प्लांट और अनूप मल्होत्रा के प्लांट पर बार-बार बिजली काटकर ब्लैकमेल किया जा रहा है।
Rampur- बिजली बिलों की समस्याओं पर जनसेवा समिति ने उठाई आवाज
जनसेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान बिजली घर पहुंचे और एक्ससीएन से मुलाकात कर उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याओं को रखा।वसीम उल हसन खान ने बताया कि पिछले दो महीने में किला बिजली घर के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन का लोड बगैर जांच के बढ़ा दिया। पहले 1 किलोवाट का लोड बढ़ाकर 2 किलोवाट और फिर 4 किलोवाट कर दिया गया, जिससे उपभोक्ताओं के बिल में भारी पेनल्टी जुड़ गई।
Rampur:पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने घाटमपुर स्कूल में किया निरीक्षण
रामपुर - पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने सैदनगर जाते समय घाटमपुर के कंपोजिट स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास की व्यवस्था देखी और बच्चों के साथ संवाद किया। नक़वी ने कहा कि डिजिटल माध्यम से पढ़ाई बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। स्मार्ट क्लास में बच्चों से संवाद निरीक्षण के दौरान अब्बास नक़वी, कक्षा 3 में पहुंचे . जहां डिजिटल माध्यम से पढ़ाई हो रही थी। उन्होंने बच्चों से उनका परिचय लिया और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे।
Rampur: मुख्तार अब्बास नकवी का संदेश, "साम्प्रदायिकता से सावधान रहें, सामाजिक सद्भाव बनाए रखें"
रामपुर दौरे के दौरान भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने समाज को सांप्रदायिक फसाद से सतर्क रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक उन्माद को हराकर सामाजिक सद्भाव और मानवता को सुरक्षित रखना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। नकवी ने साजिशी तत्वों से सावधान रहने और "अमृत काल" में सद्भाव का अमृत निकालने की अपील की।
रामपुरः धूम-धाम से संपन्न हुआ ग्रीनवुड सीनियर सैकंडरी स्कूल का 50 वां वार्षिकोत्सव
ग्रीनवुड सीनियर सैकंडरी स्कूल का 50 वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रीनवुड गर्ल्स विंग्स की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओ ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुन्ने अली रहे। स्कूल की फाउंडर नवाब खान, डायरेक्टर शाहिद खान, जॉइंट डायरेक्टर समीना खान, प्रधानाचार्य एन. के. तिवारी, उपप्रधानाचार्य शकील अहमद, हैड मिस्ट्रेस परवीन खान और ग्रीनवुड स्कूल के समस्त स्टाफ ने मुन्ने अली का स्वागत किया।
Rampur- मिलक खानम क्षेत्र में पिलाखार नदी में दिखा बड़ा मगरमच्छ, लोगों में फैली दहशत
मिलक खानम क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद खुर्द के पास पिलाखार नदी में एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई देने से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह मगरमच्छ न केवल जानवरों बल्कि इंसानों पर भी हमला कर रहा है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है।नदी के आसपास के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर है। मगरमच्छ के नदी से बाहर आने की घटनाओं ने डर को और बढ़ा दिया है। दोपहर के समय मगरमच्छ नदी से निकलकर बाहर आ जाता है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते है।
रामपुरः बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ रामपुर में विशाल धरना प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रामपुर के अंबेडकर पार्क में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और तुरंत अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की मांग की। हिंदू रक्षा संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों और उनके मंदिरों के विध्वंस पर गहरी चिंता व्यक्त की। समिति ने कहा कि इस तरह की घटनाएं मानवाधिकारों के खिलाफ हैं।
Rampur: पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का लिया जायजा
रामपुर में 7 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक ने थाना अजीमनगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए पैदल गश्त की। गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भीड़-भाड़ वाले और महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समझा। इस पहल से आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और अपराधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।
रामपुरः बिलासपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनीं शिकायतें
बिलासपुर तहसील के सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम हेम सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को प्राप्त प्रार्थना पत्रों की बारीकी से जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
Rampur: बसपा के पूर्व मंत्री सुरेंद्र सागर पार्टी से निष्कासित
रामपुर में बसपा के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेंद्र सागर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने अपने बेटे की शादी समाजवादी पार्टी के विधायक की बेटी से करने के बाद यह कार्रवाई होने का आरोप लगाया है। सुरेंद्र सागर ने बताया कि 27 नवंबर को वे अपने बेटे की बारात लेकर अंबेडकर नगर गए थे जहां उनकी शादी हुई। इस शादी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे और बारातियों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए थे जो मीडिया में वायरल हो गए।
Rampur: PRV वाहन हादसे में महिला आरक्षी की गई जान
रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र में 5 दिसंबर 2024 को रात करीब 9:40 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। यूपी 112 पीआरवी नंबर 1411 का वाहन अनियंत्रित होकर पटवाई-शाहबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास नाले में पलट गया। इस दुर्घटना में महिला आरक्षी की जान चली गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मी एक इवेंट के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
Rampur: PRV वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला आरक्षी की गई जान, 3 घायल
रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र में यूपी 112 PRV वाहन के नाले में पलटने से एक दुखद घटना हुई। इस हादसे में महिला आरक्षी की जान चली गई जबकि सब कमांडर, चालक और महिला आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मी PRV नंबर 1411 पर तैनात होकर एक इवेंट पर जा रहे थे। पटवाई-शाहबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में गिर गया। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Rampur-पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,80 चोरी किए हुए फ़ोन किये बरामद
रामपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 80 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए, पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्या सागर मिश्र ने इन फोनों को उनके असली मालिकों को लौटाया.इस पहल ने रामपुर पुलिस की छवि को और मजबूत किया . फोन लौटाने की प्रक्रिया में एसपी विद्या सागर मिश्र ने व्यक्तिगत रूप से लोगों को फोन सौंपे,उन्होंने कहा कि यह पुलिस टीम की मेहनत और तकनीकी कौशल का नतीजा है, जिससे इतने सारे फोन बरामद किए गए।
रामपुरः पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने किया पैदल गस्त, लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
आज पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने अपराध नियंत्रण, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली और गंज क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले और महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने का संदेश दिया। इस पहल से लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।
रामपुर: आरएसएस मुस्लिम विंग प्रमुख इंद्रेश कुमार का संभल घटना पर बड़ा बयान
आरएसएस मुस्लिम विंग के प्रमुख इंद्रेश कुमार ने संभल घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बीच ही भड़काने वाले लोग हैं, जो मजहबी या सियासी रहनुमा के रूप में काम कर रहे हैं। ''संभल मामले पर मुसलमानों से अपील '' करते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को कोर्ट और पुलिस के बजाय उन कमेटियों से नाराजगी जतानी चाहिए, जो कोर्ट तक गयी है। उन्होंने कहा कि इन कमेटियों में दोनों पक्षों के सदस्य शामिल हैं और सर्वे का हिस्सा बने हैं।
रामपुर में चंद्रशेखर ने तंजीन फातिमा से मुलाकात के बाद राजनीति से ऊपर रिश्तों की बात की
रामपुर में चंद्रशेखर ने तंजीन फातिमा से मुलाकात के बाद कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक साजिश की सूचना मिली थी जिसमें उत्तरप्रदेश सरकार ने सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की। चंद्रशेखर ने अब्दुल्ला से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि वह बहुत बहादुर हैं और एक मुश्किल जगह पर भी उन्होंने जो साहस दिखाया, वह उन्हें एक बड़े लक्ष्य की ओर ले जाएगा।
रामपुर में साइबर ठगी का शिकार बने विक्रम सिंह को पुलिस ने वापस दिलाई रकम
रामपुर में 19 अक्टूबर को साइबर ठगों ने सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह संधू के बेटे विक्रम सिंह संधू से 96,901 रुपये की ठगी की थी। विक्रम सिंह ने इस घटना की शिकायत स्वार कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से ठगी की गई रकम विक्रम सिंह के खाते में वापस जमा कर दी गई। सीनियर बार अध्यक्ष ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस का आभार जताते हुए इसे साइबर ठगों पर करारा प्रहार बताया।
रामपुर में 'यातायात माह' का शुभारंभ, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई गई
रामपुर में "यातायात माह, नवम्बर-2024" का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने किया। इस अवसर पर अम्बेडकर पार्क में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
रामपुर के भोगपुर गांव में धान की कटाई के दौरान 5 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप
रामपुर के थाना बिलासपुर के अंतर्गत भोगपुर गांव में सोमवार को धान की कटाई के दौरान 5 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से दहशत फैल गई। माठखेड़ा रोड के चकफेरी मोड़ के पास तेजा सिंह के खेत में मजदूरों ने अजगर को देखा जो एक जंगली जानवर को खा रहा था। यह नजारा देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया। अजगर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
रामपुर में मुठभेड़: 4 गौ-तस्कर गिरफ्तार, 2 घायल!
रामपुर में स्वार पुलिस ने मुठभेड़ में 4 गौ-तस्करी के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 2 घायल हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में अकरम और रिजवान को कार्रवाई में गोली लगी, जबकि राशिद और शौकीन को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 4 तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस और अन्य तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए। यह कार्रवाई गौतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
रामपुर रजा लाइब्रेरी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का ऐतिहासिक दौरा!
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बीते सोमवार रामपुर स्थित रजा लाइब्रेरी का दौरा किया। उन्होंने लाइब्रेरी में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया और प्रशासनिक कार्यक्रमों में भी शामिल हुईं। इस अवसर पर राज्यपाल ने लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दुर्लभ पांडुलिपियों व धरोहरों की विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन कर लाइब्रेरी में संग्रहित सांस्कृतिक धरोहरों का अवलोकन भी किया। रामपुर रजा पुस्तकालय भारतीय इतिहास और साहित्य के अनमोल खजानों के लिए प्रसिद्ध है।