Syed Amir Mian**Rampur News : शाहजी मियां रहमतुल्लाह अलैह के उर्से मेंहदी पर उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब, मंत्री बलदेव सिंह औलख ने की चादरपोशी 🌙🕌🧕**
*Rampur News : रामपुर नगर पालिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस, जागरूकता रैली निकाल कर कपड़े के थैले बांटे 🛍️♻️**
सड़क हादसे में 3 कि मौत।
रामपुर- फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी पुलिस ने भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार
रामपुर फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी पुलिस ने भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार। रामपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के दौरान दस्तावेजों की जांच के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दीपक कुमार नामक अभ्यर्थी, जो मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के माहू गांव का निवासी है, ने अपनी उम्र 5 साल कम दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोबारा पास की थी। जांच के दौरान, दीपक कुमार के बायोमैट्रिक रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। पूछताछ में यह सामने आया कि उसने 2010 और 2012 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, लेकिन उम्र कम दिखाने के लिए 2021 और 2023 में दोबारा ये परीक्षाएं दीं। इसके अलावा, उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था।
रामपुर- ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत
रामपुर ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत, रामपुर के थाना मिलक इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नगर के मेहंदी नगर में घर के बाहर खेल रही दो मासूम बच्चियां, 4 वर्षीय पीहू और 2 वर्षीय जानवी, खेलते-खेलते ट्रेन की पटरी पर जा पहुंचीं। इसी दौरान अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।
