
रामपुर- फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी पुलिस ने भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार
रामपुर फर्जी दस्तावेज बनाकर यूपी पुलिस ने भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी गिरफ्तार। रामपुर में आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के दौरान दस्तावेजों की जांच के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दीपक कुमार नामक अभ्यर्थी, जो मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के माहू गांव का निवासी है, ने अपनी उम्र 5 साल कम दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दोबारा पास की थी। जांच के दौरान, दीपक कुमार के बायोमैट्रिक रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई। पूछताछ में यह सामने आया कि उसने 2010 और 2012 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, लेकिन उम्र कम दिखाने के लिए 2021 और 2023 में दोबारा ये परीक्षाएं दीं। इसके अलावा, उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था।
रामपुर- ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत
रामपुर ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत, रामपुर के थाना मिलक इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नगर के मेहंदी नगर में घर के बाहर खेल रही दो मासूम बच्चियां, 4 वर्षीय पीहू और 2 वर्षीय जानवी, खेलते-खेलते ट्रेन की पटरी पर जा पहुंचीं। इसी दौरान अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।
रामपुर-व्यापारी की दुकान में नकाब लगाकर 18 लाख की नकदी समेत 20 लाख की चोरी
रामपुर व्यापारी की दुकान में नकाब लगाकर 18 लाख की नकदी समेत 20 लाख की चोरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद,थाना बिलासपुर के आनंद नगर में किराना व्यापारी की दुकान में हुई चोरी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले
रामपुर में कुम्भ मेले के लिए इंटरस्टेट बैरियर्स और चेकिंग हुई सक्रिय
कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने तेजी से कदम उठाए हैं। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इंटरस्टेट बैरियर्स को सक्रिय कर दिया गया है और निरंतर प्रभावी चेकिंग की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास भी प्रशासन द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान रेलवे और रोडवेज के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि किसी भी आवश्यकता पर त्वरित सहायता प्रदान की जा सके। SP ने कहा कि कुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
Rampur: CM डैशबोर्ड रैंकिंग में लगातार छठे महीने पहले स्थान पर
रामपुर ने दिसंबर 2024 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार छठा महीना है जब रामपुर ने यह उपलब्धि बरकरार रखी है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में रामपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था और शिकायत निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जिससे जिले ने 88.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया। CM डैशबोर्ड में जिलों की रैंकिंग 50 महत्वपूर्ण पैरामीटर पर आधारित होती है।
रामपुर - मोदीपुर में बागेश्वर धाम सरकार के प्रवचन में उमड़ी भीड़
रामपुर - मोदीपुर में बागेश्वर धाम सरकार के प्रवचन में उमड़ी भीड़, धीरेन्द्र शास्त्री ने मस्जिदों के सर्वे के मुद्दे पर मुसलमानों से कही ये बात. उन्होंने सनातन धर्म की महत्ता पर जोर देते हुए इसे स्वर्णिम युग बताया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की ये सनातन का युग है और स्वर्णिम युग है। आक्रांताओं ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई थीं, लेकिन अब पुनः मंदिर स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "सनातन धर्म के लोग किसी के मज़हब के खिलाफ नहीं हो सकते।
Rampur - हाईवे पर बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर,चालक की हुई मौत
बिलासपुर में हाईवे पर कोतवाली के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। उत्तराखंड के हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक रमनदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि परिचालक समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बस में कुल 14 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने यात्रियों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा।
Rampur: वीर बाल दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य रैली का आयोजन
रामपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस सप्ताह के अवसर पर एक विशाल रैली आयोजित की गई। विद्या भारती के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंध समिति के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि संयोजक विकास और हरपाल ने इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया। छात्रों ने नारे और पोस्टरों के माध्यम से वीर बाल दिवस के महत्व को प्रदर्शित किया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्यों का अहम योगदान रहा।
लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता की मृत्यु पर न्यायिक जांच की मांग
कांग्रेस पदाधिकारियों ने शहर अध्यक्ष नोमान खान के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और लखनऊ विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग की। कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पाण्डेय की पुलिस के लाठीचार्ज के कारण मृत्यु हो गई।
Rampur: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
खेल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बमनपुरी स्टेडियम में जिला स्तरीय पुरुष ओपन वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, जिसका उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना था। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
Rampur - एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त
मंगलवार देर रात पीलीभीत में एनकाउंटर में ढेर हुए खालिस्तानी आतंकी मॉड्यूल्स के शव ले जा रही एंबुलेंस रामपुर के मंसूरपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव और परिजनों को दूसरे वाहन से रवाना कर दिया। घटना का विवरण पीलीभीत जनपद में पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान के तीन आतंकी मॉड्यूल्स मारे गए थे।उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद एंबुलेंस के जरिए शव और परिजनों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा था।
Rampur- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर जनपदस्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर राजकीय रज़ा इंटर कॉलेज, रामपुर में निबंध, भाषण और काव्य-पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश शासन और शिक्षा निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, नोडल अधिकारी नंद किशोर कलाल (मुख्य विकास अधिकारी, रामपुर), समन्वयक मुन्ने अली (जिला विद्यालय निरीक्षक), और सह-समन्वयक डॉ. जागृति मदान धींगड़ा (प्राचार्य, राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय) ने किया।
Rampur- पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर अपराधी गोकश समीर को किया गिरफ्तार
शहजादनगर पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गोकशी के शातिर अपराधी समीर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। समीर, निवासी ग्राम जुठिया थाना शहजादनगर, पुलिस द्वारा पीछा करने पर भागने की कोशिश कर रहा था। मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार समीर के पास से 315 बोर का तमंचा,कारतूस, मांस काटने के उपकरण और काले रंग की हीरो शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
Rampur - लापता मासूम की हत्या, बोरे में शव मिलने से मचा हड़कंप
थाना केमरी क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव में चार साल के मासूम की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। रविवार को मासूम का शव बोरे में बंद नाले की पुलिया के नीचे मिला। मृतक का सिर कटा और पैर जले हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।शव मिलने से मचा हड़कंप गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे बोरे में बंद शव देखा. पुलिस क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।
Rampur- छोटे साहिबज़ादे जी की याद में जरूरतमंदों को वितरित किए गए रजाई - कंबल
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में रविवार को छोटे साहिबज़ादे जी की मीठी याद में वीर खालसा सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को रजाई और कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंद उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि वीर खालसा सेवा समिति एक समर्पित संगठन है, जो समय-समय पर जरूरतमंदों की मदद करती है। ठंड के मौसम में छोटे साहिबज़ादे जी की याद में जरूरतमंदों को रजाई और कंबल वितरित करना एक सराहनीय कदम है।
Rampur - कांग्रेस का 'नारी न्याय सदस्यता अभियान' शुरू
कांग्रेस ने शौकत अली रोड स्थित पार्टी के केम्प कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश की संगठन प्रभारी पूजा चड्ढा ने गाजियाबाद से आकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की. पूजा चड्ढा ने इस अवसर पर भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, इस सरकार में महिलाओं का अपमान बढ़ा है और वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग कि, की महिलाओं को हर क्षेत्र में 33 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी जाए।
Rampur -बिलासपुर में कृषि राज्यमंत्री ने किया भाखड़ा के ऑटोमैटिक वियर गेट का उद्घाटन
बिलासपुर में औलख ने किया भाखड़ा के ऑटोमैटिक वियर गेट का उद्घाटन, किसानों को मिलेगा राहत . बिलासपुर में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने रविवार को हाईवे स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित एक समारोह में भाखड़ा के ऑटोमैटिक वियर गेट के निर्माण का उद्घाटन किया। इस परियोजना के तहत प्रदेश में पहली बार ऑटोमैटिक गेट बनाए जा रहे हैं, जिनसे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को ₹8 करोड़ 70 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।
Rampur- राज्य/प्रवर परीक्षा 2024 के लिए प्रशासनिक निरीक्षण
राज्य/प्रवर परीक्षा 2024 के लिए प्रशासनिक निरीक्षण आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और नगर मजिस्ट्रेट, रामपुर ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर परीक्षा 2024 के सफल आयोजन के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था की जांच निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी चेक की और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
रामपुरः सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर दिया जोर
रामपुर के तहसील सदर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों की समीक्षा और संतुष्टि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में प्राप्त शिकायतों की स्थिति पर शिकायतकर्ताओं से दूरभाष के माध्यम से संवाद किया।
रामपुरः बिलासपुर में गृहमंत्री के बयान पर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन, शाह के इस्तीफे की मांग की
रामपुर जिले के बिलासपुर में कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। शनिवार को नैनीताल हाईवे स्थित खूंटाखेड़ा गांव के आंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीब सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहेब का चित्र हाथों में लेकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की।
रामपुरः चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में मोहम्मद नानकर में किसान पंचायत का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री और 'भारत रत्न' श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की 122वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) द्वारा साप्ताहिक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद नानकर में ज़िला सचिव साहिद सैफ़ी के आवास पर आयोजित हुई। कार्यक्रम के दौरान रालोद के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने चौधरी चरण सिंह जी के जीवन और उनके किसान हितैषी कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चौधरी साहब का सम्पूर्ण जीवन किसानों और मजदूरों के हित में समर्पित था।
Rampur - थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 36 घंटे में दो हत्यारोपी का किया गया खुलासा
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 36 घंटे में दो हत्यारोपी को पकड़ने का प्रयास सफल रहा। हत्यारोपी गिरफ्तार घटना का विवरण 16 दिसंबर 2024 को वादी श्री एहसान ने थाना सिविल लाइन, रामपुर में सूचना दी कि उसके पिता फरजन्द और ताहिर की 16 दिसंबर 2024 की रात को हत्या कर दी गई। हत्या में अज्ञात अपराधी का हाथ था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पांच टीमों का गठन करके हत्यारोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की और उसमें सफल रही।
Rampur- कांग्रेस नेताओं को रोका गया लखनऊ जाने से
कांग्रेस के प्रस्तावित विधानसभा घेराव में शामिल होने के लिए रामपुर से लखनऊ रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने रोक दिया। कांग्रेस नेता गांधी समाधि पर पहुंचे,लेकिन वहां भी पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। कांग्रेस नेता मुतिउर रहमान बब्लू और संजय कपूर उनके समर्थकों ने लखनऊ में प्रस्तावित विधानसभा घेराव में शामिल होने की तैयारी की थी। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के चलते सभी नेता गांधी समाधि पहुंचे। पुलिस ने वहां भी उन्हें रोका, जिसके बाद सभी नेता वापस लौट गए।
रामपुरः कांग्रेस नेता मुतिउर रहमान को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
कांग्रेस नेता मुतिउर रहमान ने हाउस अरेस्ट पर नाराजगी जताई है। लखनऊ में 18 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के विधानसभा घेराव से पहले एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। मुतिउर रहमान बब्लू ने पुलिस की इस दमनात्मक कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा यह लोकतंत्र की हत्या है। प्रशासन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मनोबल को कम आंक रहा है। गांधी जी के अनुयायी अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए पुलिस की हर दमनात्मक कार्रवाई का जमकर मुकाबला करेंगे।
Rampur-150 छात्र-छात्राएं जौहर यूनिवर्सिटी शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत उच्च शिक्षा अधिकारी एवं डीआईओएस की संस्तुति पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति की स्वीकृति से 17 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, अशोक नगर, बिलासपुर (जिला रामपुर) से लगभग 150 छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे। यूनिवर्सिटी के रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में प्रोफेसरों ने विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सेज और उनके उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Rampur - मुठभेड़ के बाद गोतस्कर गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली
पटवाई थाना क्षेत्र में जौलपुर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त मौ0 अजीम निवासी ग्राम नगलिया आकिल थाना अजीमनगर, जनपद रामपुर है। एक अन्य आरोपी, नादिर काला, अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।