Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj221508

Prayagraj -मृतक बीएसएफ के जवान का पार्थिक शरीर घर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

Apr 30, 2025 05:37:05
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh

प्रयागराज हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत कस्बे  में मृतक बीएसएफ का जवान पार्थिव शरीर बुधवार सुबह बटालियन के जवान जब लेकर पहुंचे तो अंतिम विदाई के लिए जन सैलाब उमड़  पड़ा. जहां मौके पर तहसील प्रशासन पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही. बताते चले की बरौत कस्बा निवासी मोहम्मद गुलाम पुत्र मुख्तार अहमद उम्र 45 वर्ष, जो बीएसएफ का जवान था. जहां 27 अप्रैल को भारत बांग्लादेश के बॉर्डर पर ड्यूटी के समय आकाशी बिजली की चपेट में आ गया था, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी. बीएसएफ के बटालियन के द्वारा जैसे ही बुधवार सुबह उसका पार्थिव शरीर घर लेकर पहुंचे तो लोगों की अंतिम विदाई के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 22, 2025 04:37:32
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Oct 22, 2025 04:37:32
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के दामोदर नदी छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्ग का हाल बेहाल, सड़क किनारे फैली है गंदगी। छठ व्रतियों को ना हो परेशानियां, ग्रामीणों ने अविलंब सफाई व सड़क को दुरुस्त करने की मांग। बोकारो के बेरमो प्रखंड क्षेत्र के जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित दामोदर नदी छठ घाट जाने मुख्य सड़क का हाल बेहाल है सड़क की स्थिति काफी खराब है इतना ही विडंबना यह भी देखने को मिला की सड़क के किनारे ही गंदगी फैली हुई है। ऐसे में नेम निष्ठा के साथ शुद्धता के साथ किया जाने वाला महापर्व छठ में छठ व्रतियों को परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है। उक्त समस्या को देख जारंगडीह के समाजसेवी ने जिला प्रशासन तथा स्थानीय सीसीएल प्रबंधन से मांग किया है अविलंब सड़क को दुरुस्त किया जाय तथा मुख्य मार्ग में फैली गंदगी की सफाई की जाय । ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानियां उत्पन्न ना हो और छठ महापर्व शुद्धता के साथ सम्पन्न हो सके।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 22, 2025 04:37:18
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:एंकर।मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंस्टाग्राम क्रिएटर को अकाउंट स्ट्राइक की धमकी देकर साइबर ब्लैकमेलर ने 50 लाख रुपए ठग लिए। 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद के इंस्टाग्राम पर 96 से अधिक अकाउंट हैं इनमें 57 मिलियन फॉलोअर्स हैं कुछ में एक दो तो कुछ में दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं अजीम इंस्टाग्राम के जरिए ऐड प्रमोशन करते हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी इनकम भी होती है साइबर अटैक अकाउंट में स्ट्राइक करने और उसे बंद करने की धमकी देकर अभी तक अजीम से 50 लाख रुपए ले चुके हैं। परेशान होकर उन्होंने अब मामले की शिकायत उन्होंने साइबर सेल से की है लेकिन हालात है कि पुलिस चाह कर भी उनकी मदद नहीं कर पा रही है अजीम ने सबसे पहले 2017 में इंस्टाग्राम पेज बनाया था कोविड लॉकडाउन में 2021 तक पेज को फॉलो करने वालों की संख्या 2 मिलियन पर हो गई इसके बाद अजीम ने इंस्टाग्राम पर स्कूल डे नाम से 96 से अधिक अकाउंट खोले। सभी में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं फिर अजीम ने दोस्तों के साथ मिलकर whoopy डिजिटल नाम की एक प्रमोशन कंपनी खोली।अजीम ने बताया कि करीब 1 साल से साइबर ठग बार-बार फेक स्ट्राइक करते हुए धमकी दे रहे हैं कि आपके अकाउंट से जो वीडियो फोटो अपलोड करते हुए पोस्ट किया जा रहे हैं वह हमारा कंटेंट है ठगों द्वारा कहां जा रहा है कि उसे अगर हमने आपके अकाउंट में बार-बार स्ट्राइक मारी तो उसे रिकवर करना मुश्किल है अजीम ने बताया कि अभी तक ठगों को लाखों रुपए दे चुका है फिर भी अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी जा रही है वही साइबर सेल प्रभारी का कहना है कि प्रदेश में इस तरह का पहला कैसे हैं जहां की इंस्टाग्राम आईडी पर स्ट्राइक मार कर ब्लैकमेल किया जाता है जल्दी इंस्टा टीम से संपर्क कर जानने की कोशिश की जाएगी यह फ्रोड कैसे होता है और कौन इसमें शामिल है और इसे कैसे बचा जा सकता है बाइट अजीम अहमद पीड़ित बाइट नीरज नेगी साइबर सेल प्रभारी
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 22, 2025 04:36:57
Darbhanga, Bihar:स्लग-जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावी में काग्रेश प्रत्यासी ऋषि मिश्रा द्वारा लगाये मतदाताओं के बीच घड़ी और प्रचार सामग्री बांटने का गंभीर आरोप को भाजपा प्रत्यासी जीवेश कुमार ने झूठा और भ्रामक आरोप है। जिस गाड़ी से सामग्री मिली, वह पूरी तरह वैध और अनुमति प्राप्त वाहन है सभी ख़रीदेगये समनो का GST बिल है जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जब भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा पर मतदाताओं के बीच घड़ी और प्रचार सामग्री बांटने का गंभीर आरोप लगा कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने खुद एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर इसकी जांच की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। वही पूरे मामले पर भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा “यह झूठा और भ्रामक आरोप है। जिस गाड़ी से सामग्री मिली, वही पूरी तरह वैध और अनुमति प्राप्त वाहन है। उसमें रखी गई सभी सामग्री चुनाव प्रचार सामग्री है, जिसे कानूनी तरीके से खरीदा गया है। हमारे पास बिल और परमिट दोनों उपलब्ध हैं। चुनाव आयोग हर प्रत्याशी को प्रचार सामग्री रखने और बांटने का अधिकार देता है, बशर्ते उसका खर्च चुनाव खर्च के खाते में जोड़ा गया हो — और हमने ऐसा ही किया है।” उन्होंने आगे कहा कि “विपक्ष जनता में कमजोर पड़ चुका है, इसलिए ओछे हथकंडों के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। ऋषि मिश्रा जैसे लोग परिवारवाद और अहंकार की राजनीति कर रहे हैं। जाले की जनता सब देख रही है और इस बार उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 22, 2025 04:36:39
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बागेश्वर धाम पर पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे। पूर्व गृहमंत्री ने बागेश्वर बालाजी के दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया और बाबा बागेश्वर से भेंट की। इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अंग वस्त्र भेंट कर पगड़ी पहनाई और उनसे भी आशीर्वाद लिया अगले साल फरवरी में चम्बल की धरती डबरा में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें तीन दिवसीय हनुमंत कथा बाबा बागेश्वर के द्वारा सुनाई जानी है, जिसका संकल्प करने के लिए आज वह बागेश्वर धाम पहुंचे हुए थे वीडियो के माध्यम से बाबा बागेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि डबरा की धरती पर विशाल आयोजन और एक प्रयागराज महाकुंभ की तर्ज पर अब द्वितीय महाकुंभ डबरा की धरती पर लगने जा रहा है, जो 14 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस चंबल के महाकुम्भ में बागेश्वर महाराज 3 तीन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का रसपान डबरा ग्वालियर चंबल क्षेत्र के भक्त श्रद्धालुओं को करवाएंगे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 22, 2025 04:36:26
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव येथील चिमुकले राम मंदिर परिसरात दिव्यांग पुनर्वसन केंद्रातील दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी दीपोत्सव साजरा केला. चिमुकले राम मंदिर परिसरात 1 हजार 151 दिवे लावून दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी दीपोत्सव साजरा केला. जळगाव शहरातील चिमुकले राम मंदिर परिसरात दिवाळीनिमित्त उडान दिव्यांग पुनर्वसन क्षेत्रातील दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी दीपोत्सव साजरा करत अनोख्या पद्धतीने आगळी वेगळी दीपावली साजरी केली. चिमुकले राम मंदिर परिसरात 1 हजार 151 दिवे लावून हा दीपोत्सव साजरा करण्यात आल्याने संपूर्ण मंदिर परिसर उजळून निघाला, दिव्यांग विद्यार्थ्यांनी साजरा केलेल्या दीपोत्सव कार्यक्रमाला Harshali Chaudhary अध्यक्ष, पोलीस अधिकारी नितीन गणापुरे तसेच विविध क्षेत्रातील मान्यवरांनी हजेरी लावली. या उपक्रमात बेल्जियम येथील विदेशी युवक देखील सहभागी झाला होता.
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 04:36:17
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 22, 2025 04:35:33
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक यात्रियों से भरा ई-रिक्शा टोटो पलट गया...इस दुर्घटना में चालक सहित कुल पांच लोग घायल हो गए...सभी घायलों का इलाज हिरनपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में किया जा रहा है...घायलों में 45 वर्षीय कोकिला देवी, 62 वर्षीय फूलो देवी, 26 वर्षीय दुलाल साहा, 11 वर्षीय शंका कुमारी और 26 वर्षीय चालक सुबल साह शामिल हैं...यह घटना बिचामहल से बगदबरा गांव जा रहे टोटो के साथ हुई...टिकलूगढ़ के पास स्थित एक मोड़ पर टोटो चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे टोटो अचानक सड़क किनारे पलट गया...टोटो पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई...मौके से गुजर रहे लोगों ने तुरंत दौड़कर टोटो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला...इसके बाद सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए हिरणपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया...मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि टिकलूगढ़ में हाट लगता है, जिससे इस दौरान काफी भीड़भाड़ रहती है...यह एक घुमावदार मोड़ है, जहां टोटो टर्न लेते समय असंतुलित हो गया...
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 22, 2025 04:33:44
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव चाळीसगावचे माजी आमदार राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार पक्षाचे ज्येष्ठ नेते राजीव देशमुख यांचे हृदयविकाराच्या धक्क्याने निधन राजीव देशमुख यांना अचानक अस्वस्थता जाणवू लागली. तत्काळ धुळे येथील रुग्णालयात दाखल करण्यात आले, मात्र उपचारादरम्यान त्यांनी अखेरचा श्वास घेतला. त्यांच्या निधनाची बातमी समजताच राष्ट्रवादी काँग्रेससह सर्व पक्षातील कार्यकर्त्यांमध्ये शोककळा पसरली. राजीव दादा देशमुख यांनी आपल्या राजकीय कारकिर्दीत चाळीसगाव मतदारसंघाचे आमदार म्हणून काम केले असून विकासकामांमध्ये त्यांचा पुढाकार उल्लेखनीय राहिला आहे. पार्थिवावर अंत्यसंस्कार चाळीसगाव येथे होणार असून यावेळी राजकीय, सामाजिक क्षेत्रातील मान्यवर मोठ्या संख्येने उपस्थित राहणार आहेत. राजू देशमुख हे चाळीसगाव विधानसभेचे माजी आमदार तर राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पक्षाचे प्रदेश उपाध्यक्ष होते 2009 ते 2014 या कार्यकाळात राजू देशमुख हे विधानसभेचे सदस्य होते. राजू देशमुख यांनी चाळीसगाव नगरपरिषदेच नगराध्यक्ष पद देखील भूषवल आहे. 2014 व 2019 निवडणुकीमध्ये राजीव देशमुख यांचा पराभव झाला होता. आगामी काळात होऊ घातलेल्या स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत लोकनियुक्त नगराध्यक्ष पदासाठी महाविकास आघाडी कडून राजू देशमुख यांच्या नावाची चर्चा होती राजू देशमुख यांच्या अकाली जाण्याने चाळीसगावच्या राजकारणात पोकळी निर्माण झाली आहे.
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 22, 2025 04:33:33
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में ढाई सौ एकड़ कड़वी में लगी आग, चारों तरफ धुएं का गुब्बार। किसान को 10 लाख का नुकसान। दमकल विभाग की करीबन 6 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग दुबारा न भड़के, तीन गाड़ियां मौके पर तैनात। स्पष्ट नहीं हुआ आग लगने का कारण। बावल के गांव नांगल ऊगरा के पास की घटना। घटना के अनुसार बावल के गांव नांगल ऊगरा के समीप खेत में ढाई सौ एकड़ में सूखी कड़वी इकट्ठी की हुई थी। उसमें अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह कड़वी शाहपुर निवासी किसान खुशीराम की थी। आग इतनी भीषण थी कि चारों ओर धुआं फैल गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। जानकारी मिलने के बाद 112 इमरजेंसी सेवा सक्रिय हुई और दमकल को सूचित किया गया। ग्रामों के निवासियों ने ट्रैक्टरों से पानी डालकर आग बुझाने में मदद की। अभी तक आग लगने के कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कुछ ने पटाखों से आग लगने की आशंका बताई है, जबकि कुछ का मानना है कि घटना जानबूझकर हो सकती है। पुलिस और दमकल विभाग जांच कर रहे हैं। किसान के बेटे ने बताया कि कड़वी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये थी, और इसे एकत्रित करने में 4 लाख रुपये खर्च आए थे। अब सब कुछ राख हो चुका है। ग्रामीण प्रशासन और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 22, 2025 04:32:51
Hajipur, Bihar:वैशाली के कटहरा में 20 अक्टूबर की रात असामाजिक तत्वों ने एक मस्जिद में तोड़ फोड़ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा था कि शराब के नशे में गांव के तीन चार लड़कों ने मस्जिद में तोड़ फोड़ की है। वायरल वीडियो के आधार पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्ष से वार्ता की। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और साजिश के तहत साम्प्रदयिक सौहार्द बिगाड़ने की लिए साजिश के तहत अफवाह उड़ाया गया था। लेकिन एक तरफ गांव के कुछ लोग ने घटना को सही बताया तो गांव के ही कई लोगों ने प्रशासन को लिख कर दिया कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है और यह अफवाह था। वहीं पुलिस ने भी जांच में पाया कि मस्जिद के पास कुछ युवकों से विवाद हुआ था जिसको बढ़ा चढ़ा कर वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन गांव में कैंप कर रही है ताकि चुनाव के बीच समाज में आपसी भाईचारा बना रहे। बहरहाल पुलिस ने महुआ विधानसभा से एआईएमआईएम के प्रत्याशी अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के खिलाफ कटहरा थाने में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 610/25 है जिसमें 299/196(1)/352(2)/74 बीएनएस की धाराओं के तहत केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 22, 2025 04:32:12
Bihar:रोसरा सीट पर भाजपा की पकड़ रहेगा बरकरार या महागठबंधन दरार के बाद भी करेगा वापसी? पासवान वोटरों पर टिकी दोनों की नजर समस्तीपुर जिले के रोसरा विधानसभा सीट सुरक्षित सीट है जो एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। दशकों तक यह सीट वामपंथी (सीपीआई) और सीपीआई विचारधारा का गढ़ रही, लेकिन पिछले एक दशक में यहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पकड़ मजबूत रखी है। 2020 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के वीरेंद्र पासवान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के नागेंद्र कुमार पासवान विकल को 35744 वोटों के अंतर से हराया था. 35,744 वोटों का यह विशाल अंतर रोसरा की चुनावी राजनीति में भाजपा की ताकत को दर्शाता है. वीरेंद्र पासवान ने न केवल जीत दर्ज की, बल्कि 47.93 प्रतिशत वोट शेयर के साथ यह साबित किया कि इस सुरक्षित सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा उनके समर्थन में मजबूती से एकजुट हुआ. कांग्रेस, महागठबंधन का हिस्सा होते हुए भी केवल 28.27 प्रतिशत वोटों पर सिमट गई, जबकि एलजेपी के कृष्ण राज ने भी 22,995 वोट (12.64 प्रतिशत) काटकर मुकाबले को और जटिल बना दिया था। रोसरा का चुनावी इतिहास बेहद दिलचस्प और उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 1977 से लेकर अब तक इस सीट पर भाजपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) दोनों ने चार-चार बार जीत दर्ज की है, जो यहां की जनता के वैचारिक ध्रुवीकरण को दर्शाता है. यह आंकड़ा बताता है कि रोसरा कभी वामपंथ का गढ़ रहा लेकिन अब पूरी तरह से दक्षिणपंथी विचारधारा के प्रभाव में है. 2020 में भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र पासवान ने यहां से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2015 में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार ने इस सीट को अपने नाम किया. 2010 में भाजपा उम्मीदवार मंजू हजारी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 2015 के परिणाम पर अगर गौर करें तो कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार ने 85,506 वोट पाकर 34,361 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. यह जीत 2020 के परिणाम के ठीक विपरीत थी, जो दिखाता है कि रोसरा का मतदाता किसी एक पार्टी के प्रति स्थायी रूप से वफादार नहीं है। इससे पहले 2010 में, भाजपा की मंजू हजारी ने 12,119 वोटों के करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी, जो इस क्षेत्र में भाजपा के उदय का शुरुआती संकेत था. रोसरा एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है, इसका अर्थ है कि यहां दलित समुदायों, विशेष रूप से पासवान और रविदास जैसे समुदायों की राजनीति निर्णायक भूमिका निभाती है. 2020 में दोनों प्रमुख उम्मीदवारों का पासवान समुदाय से होना, इस समुदाय के राजनीतिक महत्व को स्पष्ट रूप से रेखांकित करता है. यह सीट दलित अस्मिता, आरक्षण और स्थानीय विकास के मुद्दों पर केंद्रित रहती है. यहां की राजनीति में महागठबंधन (राजद-कांग्रेस) का पारंपरिक दलित-अल्पसंख्यक आधार है, जिसे भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जरिए इस सीट पर अपनी पकड़ बनाया है। यह सीट एक ऐसा राजनीतिक अखाड़ा है, जहां वामपंथ ने अपनी जड़ें खोई हैं और भाजपा ने उन्हें मजबूती से पकड़ लिया है. कांग्रेस और राजद के महागठबंधन के लिए इस चुनाव में रोसरा में वापसी एक बड़ी चुनौती होगी. यहाँ पहले से ही गठबंधन में दरार पड़ गया है पहले कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तमिलनाड़ू के पूर्व डीजीपी बीके रवि को बनाया उसके बाद महागठबंधन के घटक दल सीपीआई ने अपने प्रत्याशी लक्ष्मण पासवान को मैदान में उतारा लेकिन सीपीआई उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। कांग्रेस के उम्मीदवार बीके रवि का बताना है कि रोसरा विधानसभा में कई विकास के काम अभी भी अधूरे हैं। जल जमाव की समस्या है, शहर में जाम की समस्या है ,पलायन की समस्या है ,रोसरा कभी व्यापार क्षेत्र के लिए जाना जाता था वहां से व्यापार नहीं हो पा रहा है ,ट्रेनों का ठहराव नहीं हो हो पता है जिस कारण मूलभूत समस्याओं से लोग अभी भी जूझ रहे हैं। इस बार परिवर्तन तय है। वीरेंद्र पासवान फिर दूसरी बार मैदान में भाजपा के नेतृत्व में अपनी प्रचंड जीत की गति को बनाए रखना चाहेगी।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 22, 2025 04:31:49
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top