प्रयागराज के हंडिया तहसील अंतर्गत समोधिपुर गांव में शुक्रवार को मां शीतला धाम मंदिर पर ग्रामीणों ने हर्षोल्लास के साथ होली उत्सव मनाया। परंपरा निभाते हुए लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर त्यौहार की खुशियां बांटी। गांव में फागुआ गीतों की टोली घर-घर जाकर गीत गा रही थी, वहीं लोग गुझिया, पापड़ और भांग का आनंद ले रहे थे।
माँ शीतला धाम मंदिर के पुजारी शंकर लाल पंडा ने फागुआ गीत गाने वाली टोली और ग्रामीणों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार आपसी एकता और भाईचारे का संदेश देता है।