बुंदेलखंड के झांसी में सदियों से लठ्ठमार होली खेलने की परंपरा रही है। जैसे ही किसानों की फसल पककर तैयार होती है, खुशी में पूरे गांव में होली का जश्न मनाया जाता है।
होली के दूसरे दिन डगरवाहा गांव में खासतौर पर लठ्ठमार होली खेली जाती है, जिसमें महिलाएं लाठियों से पुरुषों को मारती हैं और पुरुष उनसे बचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अब यह परंपरा कुछ ही गांवों तक सीमित रह गई है लेकिन आज भी इसे पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ निभाया जाता है।