Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

Pilibhit - भाजपा विधायक ने हवा में तोड़ी ईंट, अधिकारीयों को लगाई फटकार

Feb 05, 2025 12:47:54
Pilibhit, Uttar Pradesh

पीलीभीत में बिलसंडा ब्लॉक के हेमपुर गांव में बीजेपी विधायक विवेक कुमार वर्मा ने पहुंचकर नाला निर्माण की गुणवत्ता देखी. निर्माण में घटिया ईट,सीमेंट कम बालू की मात्रा अधिक लगाए जाने पर विधायक ने जमकर फटकार लगाई. जब विधायक ने ईट को तोड़कर देखा तो ईट हवा में ही बिखर गई. जिस पर उन्होंने बीडीओ अमित शुक्ला सहित कई अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया. जिन्होंने कराए जा रहे नाला निर्माण को उखड़वा दिया. वहीं विधायक का कहना है जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कराया जाएगा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSatya Prakash
Oct 15, 2025 11:01:41
Raipur, Chhattisgarh:उप मुख्यमंत्री अरुण साव की प्रेस कॉन्फ्रेंस. 31 अक्टूबर को यूनिटी मार्च को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस. साव ने कहा- देश के हित में सरदार वल्लभभाई पटेल ने काम किया. 31 अक्टूबर से यूनिटी मार्च का आयोजन होगा. 6 अक्टूबर से कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. रील, रंगोली प्रतियोगिताओं जैसे आयोजन हो रहे हैं. 3 दिवसीय पदयात्रा का आयोजन भी किया जाएगा. सभी जिलों में एक-एक दिन की पदयात्रा निकालेंगे. युवाओं की सहभागिता से यह पदयात्रा निकलेगी. आयोजनों में 4 क्षेत्र बनाए गए हैं, प्रत्येक जिले से 5 युवा नागपुर में एकत्र होंगे. नागपुर से वह सरदार पटेल की जन्मस्थली से केवड़िया स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएंगे. 150 किलोमीटर की पदयात्रा ये युवा करेंगे. महाराष्ट्र में 61 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण. आत्मसमर्पण पर कांग्रेस के सवाल खड़े करने और नाम सार्वजनिक करने के मसले पर अरुण साव ने कहा- सभी नक्सलियों का नाम सार्वजनिक होता ही है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का डिटेल सार्वजनिक होता है. बस्तर शांति और खुशहाली की ओर बढ़ रहा है. क्यों ऐसा सवाल उठाते हैं समझ से परे है
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 15, 2025 11:00:46
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 15, 2025 11:00:13
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल में आज प्रदेश के स्कूली शिक्षा और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने पत्रकारवार्ता की। इस दौरान उन्होंने ग्लोबलाइजेशन के दौर में स्वदेशी आंदोलन की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। मंत्री ने कहा कि पूरी तरह से स्वदेशी अपनाना थोड़ा कठिन जरूर है, लेकिन यह असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन धीरे-धीरे आएगा, और यह प्रक्रिया समय लेगी। एक सदी पहले के स्वदेशी आंदोलन की परिस्थितियां अलग थीं और आज की अलग हैं। पहले भारत में सुई भी नहीं बनती थी, लेकिन आज हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अमेरिका से मिली चुनौती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी का संकल्प लिया है और देश अब आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहा है। स्वदेशी से आत्मनिर्भरता तक भारत बदल रहा है,सोच भी बदल रही है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 15, 2025 10:59:15
Jaipur, Rajasthan:सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी राजधानी जयपुर में लगातार अलग-अलग स्थान को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है कभी एयरपोर्ट तो कभी स्कूल को उड़ाने की धमकी भरे ईमेल और कॉल लगातार राजधानी जयपुर में आ रहे हैं ऐसा ही मामला आज फिर सामने आया है। सेशन कोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई अज्ञात व्यक्ति की ओर से धमकी भरा ईमेल किया गया मेल में दोपहर 3 बजे डेटोनेटर से ब्लास्ट करने की बात लिखी गई थी इस धमकी के बाद कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, एटीएस, सिविल डिफेंस, दमकल सहित अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंची और कोर्ट परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया कई घंटे की मशक्कत के बाद भी कोई संदीगत व्यक्ति और वास्तु वहां पर नहीं मिली राजधानी में पहला मामला नहीं है पिछले काफी समय से लगातार इस तरह की धमकी भरे ईमेल और कॉल राजधानी के अलग-अलग इलाकों को लेकर आते रहे हैं। सर्च ऑपरेशन के बाद कोर्ट परिसर को फिर से खोल दिया गया पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है जिस आईडी से धमकी भरा मेल आया था उसे आईडी का पुलिस आईपी एड्रेस ढूंढने में लगी हुई है पुलिस की साइबर सेल इस मामले की तहकीत कर रही है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 15, 2025 10:59:01
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव मोवाड़ से एक मिसाल पेश करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां शराब के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। पति और युवाओं के शराब की लत से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने एक समूह बनाया है और पिछले एक महीने से ये महिलाएं हाथों में लाठियां लेकर हर शाम गांव की सड़कों पर उतर आती हैं।महिलाओं ने साफ चेतावनी दी है,अगर कोई गांव में शराब बेचता या पीता मिला,तो उसकी खैर नहीं। उनके इस एकजुट कदम से गांव में शराब की बिक्री पर अब काफ़ी हद तक रोक लग गई है। ग्राम पंचायत कनिया के अंतर्गत आने वाला मोवाड़ गांव बिरसा जनपद से करीब 20 किलोमीटर दूर है। यहां लगभग 250 मकानों में करीब 1500 की आबादी रहती है। महिलाओं का कहना है कि इलाके के कुछ शराब ठेकेदार कई सालों से गांव में देशी-विदेशी शराब पहुंचाकर बिकवाते थे। इससे गांव के बुजुर्ग और युवा नशे के आदी हो गए थे।घर में रोज विवाद होते थे, कई बार पति शराब के लिए चावल और जरूरी सामान तक बेच देते थे।इन हालातों से तंग आकर महिलाओं ने ठान लिया कि अब गांव में शराब नहीं बिकने देंगे,न कोई बनाएगा,न कोई पिएगा। अब ये महिलाएं हर रोज गश्त कर शराब बनाने और बेचने वालों पर पैनी नजर रखती हैं। महिलाओं ने प्रशासन से भी गांव में शराबबंदी लागू कराने में मदद की मांग की है। गांव की महिलाओं का यह कदम पूरे इलाके में एक उदाहरण बन गया है। जहां हिम्मत और एकजुटता से उन्होंने समाज में बदलाव की शुरुआत की है।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Oct 15, 2025 10:58:20
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। शहर के बघाना थाना क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी में बुधवार को मूंगफली नीलाम के दौरान किसान और व्यापारी आपस में भिड़ गए। कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने विरोध किया, जिसके बाद देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। हालांकि, मारपीट के बाद व्यापारी मौके से भागते हुए दिखाई दिए। इस घटना के बाद सभी किसान एक साथ एकजुट हो गए। किसानों का आरोप है कि व्यापारियों द्वारा मूंगफली का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है। मौके पर एसडीएम संजीव साहू पहुंचे ओर किसानों को सही मूल्य दिलाने के आश्वासन के बाद विवाद शांत हुआ। किसानो ने बताया कि हर साल दिवाली मना रहे हैं, इस साल दिवाली नहीं मनाएंगे। क्योंकि सरकार की मनमानी चल रही है, व्यापारियों की मनमानी चल रही है। अब किसान जाएँ तो कहां जाएँ, इस साल दिवाली मनाना ही नहीं है。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 15, 2025 10:57:34
Satna, Madhya Pradesh:विंध्य क्षेत्र के आसमान में पिछले कई दिनों से फाइटर प्लेन तेज आवाज के साथ उड़ान भर रहे हैं। ये विमान भारतीय वायुसेना के बताए जा रहे हैं, जो ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरकर रीवा, सतना और मैहर के ऊपर रिहर्सल कर रहे हैं। वायुसेना द्वारा दिन-रात और विभिन्न मौसमों में उड़ान का अभ्यास किया जा रहा है। संभागीय मुख्यालय रीवा में जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है। प्रशासन के अनुसार, यह अभ्यास क्षेत्र की सुरक्षा और रणनीतिक तैयारियों को मजबूत करने का हिस्सा है। फाइटर प्लेन की गड़गड़ाहट से स्थानीय लोगों में उत्सुकता और आश्चर्य का माहौल है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इसे सामान्य प्रक्रिया मानें और घबराएं नहीं। वायुसेना की यह सक्रियता विंध्य क्षेत्र, विशेषकर रीवा और सतना को रणनीतिक रूप से और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 15, 2025 10:56:39
Sagar, Madhya Pradesh:सागर के खुरई ने सफाई कर्मचारी की डंडों से पीट पीट कर हत्या, इलाके में तनाव.. एंकर/ एमपी के सागर से इस वक्त की बड़ी खबर है यहाँ के खुरई में एक सफाई कर्मचारी की डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया है। दरअसल आज सुबह खुरई के सिंधी कैंप इलाके में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई का काम कर रहे थे इनमें दीपक पथरौल नाम का सफाई कर्मचारी भी शामिल था और सफाई कार्य के दौरान ही इसी इलाके में रहने वाला एक शख्स अक्षय सिंधी किसी बात को लेकर दीपक पर भड़क गया और उसने डंडे से सफाई कर्मचारी दीपक पर वार करना शुरू कर दिया , इस हमले में दीपक के सर पर गंभीर चोटें आई और खून बहा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके के दहशत फैल गई। मौके पर खुरई पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया लेकिन मामला यहीं नहीं थमा बल्कि एक सफाई कर्मचारी की हत्या से इलाके में तनाव के हालात बन गए, पीड़ित परिवार के साथ सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका के स्टाफ के साथ दलित संगठनों से जुड़े लोग सड़क पर आ गए और उन्होंने परसा तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। शहर में फैले बबाल के बाद प्रशासन ने मोर्चा संभाला है और मामले को शांत करने की कोशिश में प्रशासन जुटा हुआ है। पीड़ितों की मांग है कि हत्या के आरोपी अक्षय सिंधी की जल्द गिरफ्तारी हो और उस पर बुलडोजर एक्शन हो इसके अलावा जो लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने दीपक को बचाने तक की कोशिश नहीं की उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। इस मामले में इलाके के एसडीएम मनोज चौरसिया के मुताबिक हत्या की घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि निष्पक्ष कार्यवाही होगी जिसके लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है। बाइट/ पीड़ित जन बाइट/ मनोज चौरसिया ( एसडीएम खुरई सागर)
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 15, 2025 10:56:09
Delhi, Delhi:दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मदन लाल खुराना की 89वीं जयंती पर पंजाबी बाग जनरल स्टोर चौक का नामकरण “मदन लाल खुराना चौक” किया गया। पंजाबी बाग इलाके में जनरल स्टोर चौक का नाम बदला गया इस कार्यक्रम में विधायक हरीश खुराना, PWD मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा दिल्ली कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, मंत्री कपिल मिश्रा, सांसद बांसुरी स्वराज सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। मदन लाल खुराना के योगदान को याद करते हुए नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।_env मंत्री सिरसा ने कहा कि वह पेड़ के रूप में थे और हम सब उनकी शाखा हैं। दिल्ली में मैट्रो की देन उन्हीं की है। ग्रेप वन पर भी सिरसा जी ने कहा कि मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है और दिल्ली में ग्रेप वन लगाया गया और दिल्ली की रेखा सरकार इस पर पूर्ण रूप से काम कर रही है ताकि दिल्ली की जनता को साफ और स्वच्छ हवा मिले। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे। बाइट सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार; बाइट कपिल मिश्रा मंत्री; बाइट बांसुरी स्वराज सांसद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top