Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

पीलीभीतः बिलसंडा पुलिस ने गौकशी के चार आरोपियों पर गैंगस्टर धारा में दर्ज किया मुकदमा

Jan 03, 2025 15:25:21
Pilibhit, Uttar Pradesh

थाना बिलसंडा पुलिस ने गौकशी के 4 आरोपियों पर गैंगस्टर धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीते साल बिलसंडा के नांद गांव के सरकारी स्कूल परिसर में गौकशी की वारदात होने पर ईटगांव की चौकी पुलिस पर कार्रवाई हुई थी। उस समय थानाध्यक्ष रणजीत सिंह ने 5 सितंबर को 4 आरोपियों को जेल भेजा था। अब थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार विश्नोई ने गैंग के सरगना छोटू उर्फ शादान आरिफ, जाने आलम, अब्दुल हमीद पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें से 3 आरोपी शाहजहांपुर के और एक पीलीभीत का रहने वाला है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Sept 18, 2025 15:34:21
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई, बेहोश होने पर शिकायत लेकर गये परिजन को भी मारा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है Anchor - मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के मिठेपुर में एक कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया हैं, कोचिंग के शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई.जिससे वो बेहोश हो गया, आनन फानन में कोचिंग शिक्षक उसे एक्सीडेंट का हवाला देकर घर छोड़ आए, लेकिन जब उसे होश आया तो उसने पिटाई की बात बताई, जिसके बाद जब परिजन शिक्षक के पास पहुंचे तो फिर छात्र के पिता और चाचा की भी पिटाई कर दी गई. मामले में मनियारी थाना में आरोपी शिक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं. दरअसल कुढ़नी थाना क्षेत्र के रामचंद्रा निवासी मो सुबराती का बेटा मो सोयल 10 वीं में पढता हैं, और मिठेपुर में मो मासूम के कोचिंग में क्लास करने जाता है. घायल छात्र के अनुसार दूसरे सीट पर बैठने को लेकर शिक्षक मासूम ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसका दाढ़ी कट गया, वहीं शिकायत लेकर पहुंचे पिता और चाचा की भी पिटाई की गई. फिलहाल घायल छात्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. वहीं मामले में मनियारी थाना में केस दर्ज कराया गया हैं. बाइट - मो सोयल, पीड़ित छात्र बाइट - मो जुम्मन, छात्र के चाचा
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 18, 2025 15:33:43
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 18/9/2025 टॉपलाइन ..संभल जिले के चंदौसी तहसील में विनियमित क्षेत्र के लिपिक के तहसील परिसर स्थित क्वॉटर से संदिग्ध हालत में युवती बरामद की गई है , लिपिक रिजवान ने लोगो को धोखा देने के लिए क्वॉटर में बाहर से ताला डलवा रखा था , क्वॉटर में युवती के होने के शक के चलते तहसील के बकीलों और अन्य लोगों की भीड़ ने लिपिक के आवास को 5 घंटे से अधिक घेरे रखा , मामले की सूचना मिलने कर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ..लेकिन मौके पर मौजूद भीड़ के रोष को देखते हुए युवती को लिपिक के आवास से बाहर निकाल कर लाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी .. लोगो के हंगामे के बीच 6 घंटे बाद किसी तरह पुलिस सुरक्षा में युवती को कमरे से बाहर लाया गया । इस दौरान हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर , विनियमित क्षेत्र में लिपिक विशेष समुदाय के रिजवान पर युवतियों के साथ रंगरेलिया मनाने के लिए अपने खाली पड़े आवास में अक्सर युवतियों को लाए जाने के आरोप लोगों ने लगाए है । इस मामले में मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदा र से जानकारी करने का प्रयास किया गया लेकिन नायब तहसील दार कैमरे से बचने की कोशिश करते नजर आए . . बाइट ..कौशल किशोर , राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू सनातन संघ बाइट देने से कैमरे से बचते नायब तहसील दार .
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 18, 2025 15:33:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:News Script Gorakhpur Date: 18-09-2025 स्लग: पिपराइच हत्याकांड पर सांसद रवि किशन ने की पीड़ित परिवार से बात एंकर: गोरखपुर से बड़ी खबर… पिपराइच की दर्दनाक घटना पर सांसद रवि किशन का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद ने परिजनों से फोन पर भावुक बातचीत करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। सांसद के निर्देश पर उनका प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से भी मिला। पिपराइच क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद गांव में ग़म और आक्रोश का माहौल है। ऐसे में गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों से दूरभाष पर बातचीत की। इस दौरान सांसद ने कहा कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं और सरकार से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। Vio: सांसद रवि किशन, फोन पर “मैं परिवार की हर संभव मदद के लिए खड़ा हूं। पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन कर जो भी संभव होगा, सरकार से मदद दिलाने का पूरा प्रयास करूंगा। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।” सांसद के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल मृतक के परिजनों से मिलने भी पहुंचा। इस प्रतिनिधि मंडल में शिवम द्विवेदी, बाबू राधेश्याम सिंह, आनंद शाही, अष्टभुजा तिवारी, समरेंद्र सिंह और संघर्ष मणि शामिल रहे। सांसद रवि किशन ने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीति अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की है और दोषियों को कठोर सज़ा मिलेगी।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 18, 2025 15:33:01
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सालार मसूद, औरंगजेब की बात कहने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जायें, कहा अब पढ़े-लिखे लोग जा रहे सदन-संजय निषाद। Anchor :- प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद आज आजमगढ़ पहुंचे जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा कर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पखवाड़े कार्यक्रम के तहत जिस तरह से मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ने का काम किया गया, निश्चित रूप से सराहनीय है। इस योजना का मूल्यांकन किया जा रहा है, इसमें जो भी लापरवाही बरतेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। V.O. 1 :- प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हर गरीब परिवार को सरकार से सहायता मिल सके तथा मौजूदा इस योगी सरकार में कानून में सुधार हुआ है। गोरखपुर में पशु तस्करों द्वारा किये गया दुस्साहस और युवक की हत्या के सवाल पर कहा अपराध की जड़े गहरी थी जिसे खत्म करने में समय लग रहा है। पिछली सरकारों की अपेक्षा इस सरकार में बहुत तेजी से सुधार हुआ है। बढ़ते अपराध में कमी आई है हमारे प्रदेश के मुखिया योगी लगातार अपराधियों पर करवाई करने में लगे हुए हैं। पहले की सरकारों में ऐसा नहीं होता था पूर्व की सरकारों में बड़ी संख्या में मुकदमों के आरोपी विधानसभा पहुंचे थे लेकिन आज डॉक्टर, इंजीनियर और पढ़े-लिखे लोग विधानसभा पहुंच रहे हैं। Bite :- संजय निषाद, मत्स्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार V.O. 2 :- एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिये गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा सालार मसूद और औरंगजेब की बात करने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश चल जाएं। जिस तरह से मुगल लुटेरे औरंगजेब और गाजी सालार को लेकर टिप्पणी की जा रही है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की टिप्पणी करने वाले लोग उसी सोच के है। उन्हें सब लुटेरा ही नजर आएगा ऐसे लोगों को देश भगाया गया है, देश में आज भी सुहेलदेव और निषाद राज के वंशज हैं। भारतीय संस्कृति को विखंडित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सालार मसूद और औरंगजेब के लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के गुण गाते हैं राष्ट्रवाद वादी बात करने वाला ही भारत में रहे। भाजपा से रिश्ते को लेकर हुए सवाल पर मंत्री ने कहा भाजपा के जो छोटे नेता हैं अमर्यादित टिप्पणी करते रहेंगे तो इससे वोट बहुत खराब होगा। भाजपा में रहने वाले कुछ लोग भाजपा की हवा निकल रहे हैं। Bite :- संजय निषाद, मत्स्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 18, 2025 15:32:33
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग एक बार फिर दवा कारोबारियों पर छापेमारी हुई शुरू मुख्यालय में शिकायत मिलने के बाद मिले आदेश पर आगरा का ड्रग विभाग हुआ सक्रिय आगरा के फब्बारा स्थित स्थित दवा मार्केट में गोगिया परिवार की तीन फर्मों पर जांच को पहुंचे आधा दर्जन अधिकारी दवा मार्केट में टीम की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप राधे कृपा फार्मा,एन के एंटरप्राइजेज,और गोगिया मेडिकल एजेंसी पर पहुंचे अधिकारी फर्मों पर पहुंचे अधिकारियों ने तीनों फर्मों से 12 सैंपल किए कलेक्ट ड्रग विभाग की टीम ने आगरा में कार्यवाही में सामने आए हे मां और बंसल मेडिकल से बैक फॉरवर्ड लिंक की भी जांच की बाइट अतुल उपाध्याय/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर आगरा कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 18, 2025 15:32:21
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में दिनदहाड़े डॉक्टर के घर से 35 लाख की ज्वेलरी और नकदी चोरी,डीवीआर भी ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम हरदोई में दिनदहाड़े एक डॉक्टर के घर में घुसे चोरों ने 35 लाख की ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।दरअसल डाक्टर अपनी ड्यूटी पर और उनकी पत्नी अपने इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी तभी अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पीड़ित परिवार के मुताबिक घर में रखी ज्वेलरी और नकदी चोर चोरी कर ले गए।मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम वारदात से संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है। कोतवाली शहर क्षेत्र के सराय थोक मोहल्ले में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।डॉक्टर राहुल शुक्ला उन्नाव के बांगरमऊ में आम्रपाली आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में प्रोफेसर हैं।बताया गया कि राहुल शुक्ला बांगरमऊ गए थे और उनकी पत्नी अंजू तिवारी भी शहर के एक चिकित्सक के यहां दवाई लेने गईं थीं।वारदात के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।घर में घुसे अज्ञात चोरों ने घर के अंदर अलमारियों में रखे सोने के आभूषण और एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली।गृहस्वामी के मुताबिक अलमारी में रखी करीब 35 लाख रुपए कीमत की सोने की ज्वेलरी और एक लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली और चोर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गए।घर वापस पहुंची गृहस्वामिनी को चोरी की जानकारी पर उसने अपने पति को जानकारी दी।चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम वारदात संबंधित साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है।घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। बाइट -- राहुल शुक्ला गृहस्वामी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 15:31:48
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 18, 2025 15:30:53
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 15:30:10
Noida, Uttar Pradesh:Kejriwal housing matter: Delhi HC seeks policy details, directs officials to remain present New Delhi [India], September 18 (ANI): The Delhi High Court on Thursday reiterated that allotment of government accommodation cannot rest on the "whims" of the authorities and must be guided by [India] transparent policy. The observations came during the hearing of a plea filed by the Aam Aadmi Party (AAP) seeking a bungalow in the capital for its national convenor and former chief minister Arvind Kejriwal. Justice Sachin Datta directed the Joint Secretary of the union Ministry of Housing and Urban Affairs and the Director of the Directorate of Estates to be present virtually before the court on September 25. Justice Datta said he wanted to know how the allotment system works and how priority is decided when there are limited houses. The judge asked, "Is there a proper procedure? How has it been followed in the past? There has to be a fair system." The judge said he wished to examine the procedure followed in allotment and whether priority and sequence were applied fairly. The court stated that the matter raised a "larger issue" of discretion in housing allotments, observing, "As long as there is a clear discernible policy. I want to know the manner of assessing priority. I am concerned with how the discretion is applied in the Delhi HC, which questions the government on the bungalow allotment policy." During the proceedings, the Centre's counsel informed the court that the Type VII bungalow at 35 Lodhi Estate--proposed by AAP to be allotted to Kejriwal--was formally allotted to union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary on July 24 this year. The disclosure came in compliance with the court's earlier direction to specify the exact date of allotment. Taking note of the submission, the High Court directed the Centre to place the current policy on record through an affidavit. The affidavit must also disclose previous allotments and explain how the policy was applied in each case. The matter will now be taken up on September 25, when the senior officials are expected to remain present to answer the queries of the court on the housing policy framework. (ANI) TAKE
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 18, 2025 15:18:37
Katni, Madhya Pradesh:कटनी के बड़वारा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बड़वारा और रीठी के सांदीपनि विद्यालय भवनों का लोकार्पण करते हुए 233 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की भेंट कटनी को दी। एंकर - कटनी के बड़वारा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने बड़वारा और रीठी के सांदीपनि विद्यालय भवनों का लोकार्पण करते हुए 233 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की भेंट कटनी को दी। VO 01 -मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले के लिए 233.82 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है।106.18 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 19 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। 127.64 करोड़ रुपये के 14 नए कार्यों का भूमि-पूजन भी किए।मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि कटनी जिले की चारों विधानसभाओं में अब तक 56 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। इसमें उद्योगपतियों से लेकर गरीब तबके के हित तक सबको शामिल किया गया है। नए सांदीपनि स्कूल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा इस विद्यालय को देखकर लगता है जैसे मुंबई, दिल्ली या जबलपुर के बड़े स्कूल में आ गए हों। प्राइवेट स्कूलों तक को इस सुविधा युक्त सरकारी स्कूल से टक्कर मिल रही है। VO 02 – मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय स्कूलों की छतें बरसात में टपकती थीं, कई जगह पेड़ों के नीचे पढ़ाई होती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने हर गांव और शहर में सुविधाओं से लैस स्कूल बनाए हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के दौर में गांव-गांव बिजली, पानी और सड़क की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही लाडली बहनों को भाई दूज पर 1250 की जगह दीपावली से पहले 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे और इसे धीरे धीरे बढ़ा कर 3 हजार रुपए के दिया जाएगा। Vo 03- मुख्य मंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि लाडली बहनों को मिलने वाले पैसे के मामले में कांग्रेस कहती है कि महिलाएं इन पेसो से शराब पीती है...शर्म आनी चाहिए कांग्रेसियों को केवल वोट के खातिर इस तरह की बाते करते है। जो कि देवियां सदैव पूजनीय होती है लेकिन जब उन्हें कोई छेड़ेगा तो वाह काली ओर नौ दुर्गा बन जाती है और इस तरह के लोगो को सुधारना भी जानती है। होल्ड – मुख्यमंत्री मोहन यादव
5
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Sept 18, 2025 15:18:18
Satna, Madhya Pradesh: सतना में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शहर के खूंथी इलाके सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में संचालित होने वाली अवैध मांस दुकानों को शहर से विस्थापन करने की मांग को लेकर राजेंद्र नगर मार्ग में विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा काफी संख्या में लोगों इकट्ठा हुए और हनुमान चालीसा का पाठ किया ताकि मांस मंडी चलाने वालों के सद्बुद्धि मिल सके। और सभी दुकानों को शहर के बीच से हटाने की मांग को लेकर भी सड़क में टायर भी जलाया। और पत्र के माध्यम से एसडीएम के समक्ष अपनी मांगे रखी। मामले पर एसडीएम राहुल सिलाडिया ने कहां के शहर के अंदर जो भी मांस की दुकान वह हटाई जा रही है, आज राजेंद्र नगर मार्ग में करीब आठ दुकानों को चिन्हित किया गया है जिन्हें पूरी तरीके से सील कर दिया गया। इसके अलावा शहर के अन्य जिन क्षेत्रों में भी मांस की दुकान संचालित है। उनको भी हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बजरंग दल के मास की दुकान हटाने के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला एवं निगम सहित पुलिस बल की मौजूदगी में मास की दुकानों को पर चला बुलडोजर। मास दुकान संचालित करने लोगों से पुलिस एवं प्रशासन से गहमागहमी भी हुई। Byte विक्रम चौधरी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला अध्यक्ष। Byte -- राहुल सिलडिया एसडीएम सतना।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top