पीलीभीत में हिंदू संगठन ने अवैध मजार तोड़ने की दी चेतावनी
पीलीभीत में निर्माणाधीन काॅलोनी में बनाई जा रही अवैध मजार की सूचना पर हिंदू संगठन के नेताओ में पुलिस के साथ मौके पर पहुच कर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा करना शुरू कर दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मजार को अपने हाथ से जैसे ही तोड़ना शुरू किया तो मौके पर एसडीएम सहित दो थानों की फोर्स ने पहुंच कर मामले को शान्त करवाते हुए जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं हिंदू संगठन के नेताओं ने प्रशासन को दो घण्टे में अवैध मजार न तोड़े जाने पर खुद ही मजार तोड़ने की चेतावनी दे डाली। फिलहाल मौके पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित डायमंड सिटी A टू Z काॅलोनी का है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|