पीलीभीत जिले में अवैध खनन का मामला सामने आया है। घुंघचाई थाना क्षेत्र के डूंडा पुल के पास खनन कर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला को गंभीर रूप से चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया है और महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

पीलीभीत में बाइक सवार महिला घायल, अवैध खनन का आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सीएम राइज स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत नए और पुराने अतिथि शिक्षकों को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अपनी प्रोफाइल बनानी है जिसके आधार पर स्कोर कार्ड तैयार किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंच रहे हैं लेकिन प्रक्रिया बेहद धीमी है। एक रजिस्ट्रेशन में आधा से एक घंटे तक का समय लग रहा है जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है।
अंबेडकर नगर के जिला मुख्यालय स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में बहने वाले प्रमुख नाले की हालत खराब है। इस नाले से कॉलोनी के सभी घरों का गंदा पानी निकलता है, जो बरसात में जल निकासी का मुख्य रास्ता होता है। फिलहाल नाले में जगह-जगह गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कॉलोनीवासियों की ओर से नगरपालिका अकबरपुर की अधिशासी अधिकारी को शिकायत दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द सफाई करवाने की मांग की है।
हरदोई, कोतवाली शहर क्षेत्र के बगहा मजरा भिठारी गांव में दीवार समेत छप्पर गिरने से 4 लोग उसमें दब गए. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय जयराम अपनी पत्नी रेनू बेटी आराध्या भाभी रंजना के साथ छप्पर के नीचे बैठा था. इस दौरान दीवार व छप्पर अचानक गिर गया. जिसमें सभी लोग दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और हरदोई के मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया. जहां पर चिकित्सक ने जयराम को मृत घोषित कर दिया. वही पत्नी रेनू बेटी आराध्या और भाभी रंजना का उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
पीलीभीत के थाना बिलसंडा और पूरनपुर क्षेत्र में नाबालिग लड़के-लड़कियों की शादी करने पर वर-वधू पक्ष और शादी कराने वाले पुजारियों सहित पुलिस ने कुल 19 लोगों पर केस दर्ज किया है। बिलसंडा के मझगवां गांव में शादी के बाद युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाने से मामला खुला। वीडियो वायरल होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने संज्ञान लिया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों पर केस दर्ज किया। वहीं, पूरनपुर के रूरिया सलेमपुर में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
दिव्यांग बच्ची जन- सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास पहुँची. पायल की माँ ममता ने बताया कि बच्ची के पिता अजय दिल्ली में काम करते हैं। बच्ची पैरों व आँखों से दिव्यांग है। उसको चलने फिरने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने तुरंत जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को बुलाया और बच्ची को एक ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा जब बच्ची का आधार कार्ड माँगा गया तो उसकी माँ ने बताया कि बच्ची का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है। इस पर जिलाधिकारी ने बीएसओ को निर्देश दिए कि तत्काल आधार कार्ड पंजीकरण के लिए किसी कर्मचारी को भेजा जाये।कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर बच्ची का आधार पंजीकरण कराया।
पंदह ब्लॉक के उसरैला से जनुवान होकर एनएच बलिया-सिकंदरपुर मार्ग से जुड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। यह सड़क करीब 20 दिन पहले ही बनाई गई थी लेकिन अब जगह-जगह से उखड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि सड़क इतनी जल्दी खराब हो गई तो क्या यह पांच साल तक टिक पाएगी या बीच में ही खत्म हो जाएगी। सड़क की बदहाली से क्षेत्रीय लोग नाराज हैं।
सदर तहसील परिसर में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन भानु की ओर से हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिला उपाध्यक्ष भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया। किसान नेता टिकैत के चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रतलाम में हल्की बारिश और हवा चलते ही घंटों बिजली गुल हो जाती है जिससे आम लोग परेशान हैं। जबकि बिजली विभाग मानसून से पहले मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये खर्च करता है। इस समस्या को लेकर आज शहर कांग्रेस कमेटी ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार की मांग करते हुए अधीक्षण यंत्री के नाम एक ज्ञापन कार्यपालन यंत्री विनोबा तिवारी को सौंपा। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया और कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
आज दोपहर दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। बटियागढ़ थाना क्षेत्र की बड़ी चढ़ाई पर दो ट्रकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में अचानक आग लग गई और दोनों ट्रक जलकर खाक हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
हरदोई जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र से गुमशुदा हुए 100 मोबाइल फोन सर्विलांस टीम ने बरामद किए हैं। जिन्हें गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी ने खोए मोबाइलों को उनके स्वामियों को सोंपा. एसपी नीरज जादौन ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि सर्विलांस सेल द्वारा 100 गुमशुदा हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए की है। मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनका मोबाइल फोन सुपुर्द कर दिया गया है। मोबाइल मिलने पर मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस की प्रशंसा की गई।