Back
बिजली के झटके से बचने के 5 आसान तरीके जो आपको जानने चाहिए!
VVvirendra vasinde
FollowJul 02, 2025 11:01:10
Noida, Uttar Pradesh
बिजली के झटके
FOR SPECIAL INPUT
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Varanasi, Uttar Pradesh:
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा- बंद करें पॉलिथीन काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन "
" नीदरलैंड से पधारे विदेशी पर्यटक भी बने स्वच्छता अभियान का हिस्सा "
कांवड़ यात्रा के दौरान, लाखों लोग एक साथ यात्रा करते हैं, और ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ जाता है इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने श्री काशीविश्वनाथ धाम में स्वच्छता की अलख जगाई । कांवड़ियों एवं नीदरलैंड (हॉलैंड) से पधारे विदेशी पर्यटकों के साथ स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाह्न किया कि स्वच्छता बनाए रखने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है । जीवनदायिनी नदियों और शहरों में गंदगी बढ़ाकर पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे सिंगल यूज
2
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 19, 2025 04:35:13Ranchi, Jharkhand:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है।मुख्यमंत्री के इस पत्र के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है।
ग्राफिक्स....
#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
#झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का किया आग्रह
#झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध है बकाया
#मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता से काम कर रही है
#अब तक राज्य में 400 लोग शहीद हो चुके हैं
#नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है और सहकारी संघवाद के सिद्धांत के तहत इस राशि को माफ किया जाना चाहिए... सीएम
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी के बाद सियासत गर्म है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्र से झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता से काम कर रही है और अब तक राज्य में 400 लोग शहीद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है और सहकारी संघवाद के सिद्धांत के तहत इस राशि को माफ किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी राशि की अदायगी करने से झारखंड पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ जाएगा और इससे जन कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी।उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास और जन कल्याणकारी योजना के सफल संचालन की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की भी बनती है।मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह झारखंड के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में सहयोग करे और इस राशि को माफ करे। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और राज्य सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद मिलेगी।
text
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अर्धसैनिकों के बकाए का डिमांड केंद्र की तरफ से आ रहा है,पैसे मांगे जा रहे हैं।और ये पैसे वो हैं जो सीआरपीएफ के मूवमेंट में खर्च होते हैं।jmm प्रवक्ता ने कहा कि क्या नक्सलवाद और उग्रवाद के खात्मे की जिम्मेदारी सिर्फ राज्यों की नहीं होती है इसमें केंद्र की जवाबदेही है।वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र के पास हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया है उसपर सकारात्मक पहल नहीं हो रही लेकिन 13 हजार करोड़ के बकाए को लेकर डिमांड चिट्ठी भेजना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि अभी झारखंड कई संकट से जूझ रहा है और यह पैसे राज्य में आर्थिक संकट को बढ़ावा देगा इसीलिए केंद्र सरकार से आग्रह है इस बकाया राशि को माफ किया जाना चाहिए।
बाइट....मनोज पांडेय,jmm,प्रवक्ता
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी के बाद सूबे में राजनीति शुरू हो गई।भारतीय जनता पार्टी ने पहले तो कहां की केंद्र सरकार हमेशा झारखंड को खास महत्व देती है इसीलिए अगर कोई मामला है तो सरकार के साथ बातचीत के बाद हल निकल सकता है लेकिन फिर उन्होंने वह मुद्दा छेड़ दिया जो कांग्रेस को नागवार गुजरी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यह कह दिया कि मुख्यमंत्री को एक लाख 36 हजार करोड़ का रट भी छोड़ना चाहिए।
बाइट...प्रतुल शहदेव,बीजेपी
कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ हमारा बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है और आर्थिक संकट के बावजूद राज्य सरकार अपने संसाधनों से विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। नक्सल उन्मूलन की दिशा में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। अगर केंद्र सरकार का सहयोग रहा है तो यह अच्छी पहल है लेकिन हमें यह लगता है कि केंद्र की सरकार को यह राशि माफ कर देनी चाहिए। क्योंकि ऐसा नहीं होने से वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
6
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 04:35:01Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट
साइबर अपराधी धार्मिक स्थलों में धर्मशाला या होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. फिर चाहे वह अयोध्या हो या उज्जैन. धर्मशालाओं नाम पर ठगों ने कई लोगों से पैसे ऐंठे हैं. थाना पुलिस के द्वारा एक ऐसे साइबर ठग गिरफ्तार किया है. जो धार्मिक और दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल पर रूम उपलब्ध करवाने नाम पर लाखों रुपए कि कर चुका है ठगी. थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि अरबाज खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी बारौली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के द्वारा रूम बुक करने नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था. फर्जी साइट बनाकर उस पर रूम के साथ जिम, आरो प्लांट आदि का फोटो अटैच कर महंगे दामों पर रूम उपलब्ध करवाता था.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ से बताया कि वह दार्शनिक स्थल और पर्यटन स्थल के साथ बड़ी सिटीयों की लोकेशन पर रूम उपलब्ध करवाने के विज्ञापन डालता था और रूम बुक करने पर छूट भी डालता था. पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल जप्तकिया है.
ऐसे करते ठगी __ पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सैलानी होटल का कमरा बुक कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते है. गूगल पर मिले नंबर हमे कॉल करते 20 कमरे बुक करने के लिए कहते. हम होटल का कर्मचारी बन कर सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन डालने के लिए कहते. पीड़ित अलग-अलग ट्रांजेक्शन में लाखों रुपए विभिन्न यूपीआई आईडी पर डाल देते हैं.
होटलकर्मी बनकर ट्रांसफर कराता था पैसे__
पुलिस ने बताया कि लोगों को विश्वास दिलाने के लिए अरबाज UPI QR कोड से पेमेंट लेता था. जिससे लगता था कि सब कुछ सही है. पैसे मिलने के बाद वह उनसे संपर्क तोड़ देता था. लोगों को न तो बुकिंग मिलती थी और न ही पैसे वापस मिलते थे. पुलिस के मुताबिक लोगों को लुभाने के लिए छूट दे था. जब कोई बुकिंग करने की कोशिश करता, वह होटल का कर्मचारी बनकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेता था.
बाइट_हिरूलाल ASI गोविंदगढ़ थाना
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 04:34:53Nagaur, Rajasthan:
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने जायल कस्बे में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया ।
राज्य सरकार की बजट घोषणा में जायल ब्लॉक में पहला आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र हुआ स्थापित।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा जायल में 7 केन्द्र और बनेगे आदर्श आंगनवाड़ी
जायल. महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजु बाघमार ने जायल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया इस दौरान राज्यमंत्री ने जायल के सुवादिया बास स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का भी लोकार्पण भी किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं को बढाने के क्रम में केंद्रों को आदर्श आगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान सीडीपीओ डॉ. हर्षा वर्मा ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के विशेषताओ की जानकारी दी गई।
1
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 04:34:46Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर के गोगुंदा से खबर,
गेहूं से भरा ट्रेलर अनियंत्रित ही हाइवे पर पलटा,
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे स्थित नया गुड़ा के पास की घटना,
ट्रेलर चालक और परिचालक ने ने कूद कर बचाई जान,
ट्रेलर में भरा गेहूं हाइवे पर बिखरा,
उदयपुर से गोगुंदा आने वाला हाईवे मार्ग हुआ बाधित,
सूचना पर गोगुंदा पुलिस और हाईवे टीम मौके पर पहुंची,
पुलिस ने यातायात करवाया एक तरफा,
ट्रेलर गेहूं लेकर कोटा से गुजरात के गांधीधाम जा रहा था
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 19, 2025 04:34:33Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
जान बची लाखो पाएं,कुछ समय पहले ही उठे थे कि पत्थर भरी ट्रॉली पलट गई,अन्यथा हो जाता बड़ा हादसा
पत्थर की टुकड़ी से भरी टेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी,बाइक क्षतिग्रस्त
एंकर_ डिडवाना जिले के नावां में चारभुजा नाथ मन्दिर के पास ढलान में एक पत्थर की टुकड़ी से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक दुकान के बाहर लगी पट्टी को तोडते हुए दुकान के सामने पलट गई। जान बची लाखो पाए ,ये कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब घटना स्थल पर स्थित दुकान पर काफी लोगो बैठे थे और बारिश के कारण वे वहां से उठ कर चले गए व दुकानदार व उसके परिजन भी दुकान के अंदर बैठ गए जब उस रास्ते से एक पत्थर की टुकड़ी से भरी टेक्टर ट्रॉली स्पीड में अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर लगी पट्टी को तोड़ते हुए दुकान के गेट के सामने पलट गई। रोजाना घटना के स्थान पर काफी लोग बैठ कर अपना समय व्यतीत करते है। स्थानीय लोगो का कहना है कि पहले सड़क टूटी हुई थी जिसके कारण वाहन धीरे चलते थे लेकिन अब सड़क का नवनिर्माण हो गया जिससे वाहन चालक तेज गति से वाहन दौड़ाते हुए लाते है उसी का परिणाम है ये टेक्टर चालक भी तेज गति से टेक्टर को दौड़ाता हुआ ला रहा था जिसका संतुलन बिगड़ने से टेक्टर पलट,ट्रॉली के पलटने से दुकानदार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई व दुकान के आगे के हिस्से में नुकसान हो गया । गनीमत रही एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। सुचना पर नावां पुलिस के हेडकॉस्टेबल शंकर लाल मौके पर पहुचे ओर जानकारी ली। लोगो का कहना है कि इस जगह स्पीड ब्रेकर लगाने की अति आवश्यकता है और इस सम्बंध में स्थानीय प्रसाशन को अवगत भी कराया है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। नमक भरे टेक्टर,डम्पर भी इस मार्ग से स्पीड में दौड़ाते हुए निकाले जाते है।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 19, 2025 04:34:24Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी+हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--नीमराना.....
इंट्रो:--कांकर(कोटपूतली-बहरोड).....गांव कांकर से शिव डाक कावड़ के लिए शिव भक्त हुए रवाना 18वीं डाक कावड़ लाने के लिए इस गांव में पांच डाक कावड़ चढ़ाई जाएगी।
नीमराना उपखंड के गांव कांकर से हरिद्वार डाक कावड़ लाने के लिए कावड़िया हुए प्रस्थान इस गांव में हर मोहल्ले से एक डाक कावड़ आती है पूरे गांव में पांच डाक कावड़ 23 तारीख को महाशिवरात्रि के पर्व पर चढ़ाई जाएगी। अब तक 150 डाक कावड़िए कावड़ लेने गये है। डाक कावड़ के बैनर पर सबसे बड़ी अहम भूमिका देखी गई ऑपरेशन सिंदूर को सबसे ज्यादा योगदान दिया गया।
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 19, 2025 04:34:17Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में बारिश के चलते एक मकान भरभराकर रात में गिर गया गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, मलबे में घरेलू सामान दबाकर नष्ट हो गया। बताया जा रहा है कि नरेश यादव अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सोए हुए थे तभी रात अचानक मकान भरभराकर गिर गया और यह लोग उसमें दबने से बच गए। वहीं मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा मकान पूरा गिर गया था, और दूसरे कमरे में सोए हुए परिवार के लोगों को बाहर निकालने के साथ मलबे के नीचे दबे चारपाई, गैस सिलेंडर चूल्हा, गेहूं के अलावा घर गृहस्थी का सामान को पड़ोसियों ने बाहर निकालकर अलग किया।
बाइट- रानी….... गृह स्वामी महिला
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 19, 2025 04:34:09Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में गंगा और यमुना का उफान जारी,
दो दर्जन से अधिक इलाके बाढ़ की चपेट में,
गंगा और यमुना के तटवर्ती दर्जनभर से अधिक इलाकों में बाढ़ का खतरा,
सड़कों पर पहुंचा गंगा और यमुना का जल, सड़कों पर गाड़ियों की जगह चल रहीं नावें,
वहीं संगम क्षेत्र में नावों के संचालन पर लगाई गई रोक,
सुरक्षा के लिहाज से संगम क्षेत्र में नावों के संचालन पर लगाई गई रोक।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में बाढ़ से हालात खराब होने लगे हैं। दो दर्जन से अधिक इलाके गंगा और यमुना की बाढ़ के चपेट में आ गए हैं, झूंसी के बदरा सोनौटी, हेता पट्टी, मुंशी का पुरा गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जिसके चलते यहां रहने वाले करीब दस हजार लोगों को घरों में कैद होना पड़ा है। बदरा सोनौटी का संपर्क मार्ग बाढ़ की जद में है, जिस सड़क पर गाड़ियां फर्राटे भर्ती थीं, वहां अब नावें चल रहीं हैं, जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग नाव के सहारे या फिर पानी के बीच से आने जाने के लिए मजबूर हैं।
1 - वॉक थ्रू... बदरा सोनौटी इलाके से
बाइट -- रग्घू यादव, बाढ़ पीड़ित
बाइट -- राजेंद्र सिंह चौहान, बाढ़ पीड़ित
बाइट -- महेंद्र सिंह, बाढ़ है
बाइट -- सुखधरी लाल, नाविक
बाइट -- भीम, नाविक
वहीं प्रयागराज के दारागंज इलाके की मुख्य सड़क भी बाढ़ के चलते डूब गई है। दशाश्वमेध घाट, श्मशान घाट समेत 50 से अधिक मकान और मठ मंदिर भी बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इतना ही नहीं दारागंज इलाके में स्थित एसटीपी और निराला चौराहे के पास बना पार्क भी जलमग्न हो गया है।
2- वॉक थ्रू... दारागंज इलाके से...
संगम नगरी में आई बाढ़ नाविकों के लिए मुसीबत का सबब बनकर आई है। गंगा और यमुना में बढ़ते जलस्तर और संगम क्षेत्र के जलमग्न होने के चलते एहतियातन नावों के संचालन पर रोक लगा दिया गया है। क्योंकि संगम क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है, ऐसे में नावों के संभावित हादसों से बचने के लिए संगम क्षेत्र में नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ गंगा के राम घाट तक ही नावों के जाने की अनुमति है। ऐसे में बड़ी संख्या में नावें अब खड़ी हो गईं हैं। जिसके चलते नाविकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
3- वॉक थ्रू... खड़ी नावें और संगम क्षेत्र दिखाते हुए...
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर अब ग्रामीण इलाकों में पहुंचने लगा है। शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर कोरांव इलाके के 5 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। करछना इलाके के भी कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगापार के कछारी इलाके के गांव मोरहूं, गद्दोपुर, गंगागंज, फ़तुकपुर समेत कई अन्य इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिस रफ्तार से दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, इससे माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में गंगा के तटवर्ती बघाड़ा, सलोरी, गोविंदपुर चिल्ला, नेवादा, नयापुरवा, ऊंचवागढ़ी और गंगानगर के इलाकों में बाढ़ तबाही लेकर आएगी।
वहीं बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कह दिया गया है। बाढ़ राहत शिविर भी बना दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावितों को शिविरों में जरूरी सहूलियत और सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
0
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 19, 2025 04:34:02Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बीती रात आपसी विवाद में एक एंबुलेंस ड्राइवर को सदर अस्पताल के गेट के सामने गोली मारी गई है।गोली लगने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है।घायल को सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।घायल ड्राइवर का एंबुलेंस के भाड़े को लेकर दूसरे एंबुलेंस ड्राइवर से विवाद चल रहा था।इसी बीच आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के गेट के सामने की है।घायल एंबुलेंस ड्राइवर प्रदीप कुमार है।जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के भाड़े को लेकर दो एंबुलेंस ड्राइवर में पूर्व से विवाद चलता आ रहा है।वहीं बीती रात सीवान सदर अस्पताल के सामने दो एंबुलेंस ड्राइवरों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते फायरिंग हो गई। इस दौरान एक ड्राइवर ने दूसरे पर गोली चला दी,जिसमें प्रदीप कुमार को एक गोली हाथ और दूसरा पेट में जा लगी।जिसके बाद वह खून से लथपथ हो कर गिर पड़ा।घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी मनोज तिवारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।सीवान एसपी ने कहा आरोपियों की पहचान कर ली गई है,गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बाइट- मनोज तिवारी,एसपी सीवान।
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 19, 2025 04:33:50Jaipur, Rajasthan:
खबर-TV KHABAR
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-विराटनगर
रिपोर्टर-Amit Yadav
इन्फॉर्मर-गोपी चन्द योगी
लोकेशन-विराटनगर(कोटपूतली)
Mob:- 8949522987
Twitter:-@amitktp888,@gopiyogi13
इंट्रो:--भाबरू(कोटपूतली-बहरोड).....राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक सुगमता के लिए राजस्थान में नए जिले बनाये लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि शिक्षा विभाग समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी अब भी गहरी नींद में सो रहे है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर में भाबरू गांव स्थित एक सरकारी संस्कृत विद्यालय आज भी पुराने जिले के नाम से संचालित हो रहा है। स्कूल भवन पर आज भी बड़े-बड़े अक्षरों में पुराने जिले का नाम जयपुर लिखा हुआ है। जबकि अब यह क्षेत्र नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आता है। प्रशासनिक पुनर्गठन को लंबा समय बीत जाने के बावजूद स्कूल भवन पर जिला जयपुर की पट्टिका अब तक नहीं बदली गई है।
3
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 04:33:44Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के ऋषभदेव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ननद की हत्या कि आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अंबा घाटी पिपली-ए में 7 दिन पूर्व रीना ने अपनी ननद सविता के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिवार के लोगों ने उसे महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान सविता की मौत हो गई। सविता की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रीना को उसके पीहर से गिरफ्तार कर लिया। सविता की 15 साल पहले शादी हो गई थी लेकिन वह लम्बे समय से अपने ससुराल नहीं जा रही थी। इसी बात को लेकर दोनो के बीच विवाद रहता था।
बाईट- भरत सिंह, थानाधिकारी, ऋषभदेव थाना, उदयपुर
0
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 19, 2025 04:33:39Patna, Bihar:
सुबह-सुबह तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर X पोस्ट कर बड़ा हमला बोला है और एक गाना रिलीज किया
तेजस्वी ने X पर कर लिखा है कि मोदी जी वह मोदी जी आदरणीय मोदी जी आपके झूठ जंगलों से तंग आकर बिहार वासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है
इस गाना में बिहार के अपराधी घटनाओं को भी दिखाया गया है और गाना के द्वारा उसे फिल्माया जा गया है इस गाने में यह भी कहा गया है कि अपने चीनी मिल खोलने का वादा किया था आपने चीनी मिल भी नहीं खोला आपके कई बातें फेल हो गए इस गाना में यह सब दर्शाया गया है
0
Share
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 19, 2025 04:33:26Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--डांगीवास(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के डांगीवास गांव में गांव के बीचों-बीच जमा हुए पानी के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के चलते जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण रास्तों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणो ने बताया कि यह समस्या हर साल बारिश के दौरान सामने आती है लेकिन आज तक स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके।
0
Share
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 19, 2025 04:33:18Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पर पूरे देश से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण यातायात बाधित होने की शिकायत बढ़ती जा रही थी। यातायात व्यवस्था की कमान देखने के लिए दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे, दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा पहुंचे। उन्होंने में रास्ते में रखी टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों को सामान्यतः हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबी बैरिकेट्स लगवाएं। यातायात प्रभारी को निर्देश दिए यदि किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो गाड़ियों के तत्काल चालान करें। इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने कहा है महाकाल मंदिर सहित मंदिरों पर काफी भी होती है इसी तरह शनिवार को पीतांबरा मंदिर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
बाइट - दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे
बाइट -दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह वर्मा
0
Share
Report