Back
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का हुआ आयोजन
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत में वाहनों की ओवर स्पीड हादसे का सबब बन रही है। सड़क हादसों में बीते 4 दिनों में तकरीबन 8 लोग अपनी जान गंवा चुके है। सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत गांधी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम-एसपी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना के कारणों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की गई।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Share
Report
Chatra, Jharkhand:
पंचायत की तुगलकी फरमान, एक परिवार का हुक्का पानी कराया बंद
बीडीओ और थाना को आवेदन देकर पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
चतरा : जिले पथलगड्डा प्रखंड में पंचायत का फैसला नहीं मानने से एक परिवार के समक्ष मुसीबत का पहाड़ टूट गया है। गांव की पंचायत के फैसले के विरोध में पत्थलगडा की राधिका देवी थाना और अंचल गई तो दबंग नाराज हो गये और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करा दिया। मामला चतरा जिले के पत्थलगडा गांव की है। पंचायत की फैसला के बाद पीड़ित को कोई भी दूकान पर सामान खरीदने और घर बनाने के लिए मजदूरों व मिस्त्री को मना कर दिया है। छत की ढ़लाई नहीं होने से परिवार इस बरसात में भीषण स्थिति से गुजर रहा है। पूरा परिवार के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है। कहीं से कोई फरियाद नहीं सुनने पर यह परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है। जानकारी के अनुसार राधिका देवी पति रंजीत मिस्त्री का अपने गोतिया के साथ जमीनी विवाद था। बताया गया कि गांव में होने वाले पंचायत में यह मामला आया तो दबंगों ने एक तरफा फैसला सुना दिया। विवश होकर राधिका देवी थाना और अंचल गई तो दबंग नाराज हो गये और हुक्का पानी बंद करा दिया। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। राधिका ने बताया कि वह अत्यंत गरीब व निर्धन परिवार से है। इसलिए लोग सता रहे हैं। पत्थलगडा गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा मुहल्ले के सभी खाद्य सामग्री व अन्य दूकानदार को सामान देने से मना कर दिया है। उन्हें धमकी दिया गया है कि जो इस परिवार को राशन-पानी व आश्रय देगा उसका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। डर से कोई उन्हें सामान नहीं दे रहे हैं। राधिका ने बताया कि उसके बच्चे को चेचक हो गया है। बच्चा बिस्किट के लिए रो रहा है। डर से कोई दूकानदार उसे दवाई व सामान नहीं दे रहे हैं। हम सभी परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गये हैं। वह प्रधानमंत्री आवास बना रही थी। काम में लगे मजदूर और मिस्त्री को भगा दिया गया है। रंजीत मिस्त्री ने कहा कि दबंगों का कहना है कि थाना-कचहरी से कुछ नहीं होता है। गांव पंचायत का फैसला नहीं माना तो हुक्का पानी बंद रहेगा। पीड़ित परिवार ने कहा है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे। इधर बीडीओ ने टेलीफोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है। जबकि थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया है।
बाइट 1: राधिका देवी, पीड़िता।
बाइट 2 : रंजीत मिस्त्री, पीड़ित
बाइट 3 : राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सह फरमान सुनाने वाला पंच।
बाइट 4 : राधिका देवी, मुखिया, सिंघानी पंचायत।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
0207ZBJ_DBG_RAFTAAR_R
नोट-ड्राइवर का पिटाई का लाइव वीडियो
स्लग-देर रात दरभंगा शहर में बड़ी घटना टली, शहर की सड़कों पर अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब बरपाया कहर अनियंत्रित 4 से 5 किलोमीटर तक तेज रफ्तार में दौड़ाया , लोगो ने पीछा कर हाइवा को रहमगंज में पकड़ा,ड्राइवर खलासी की पिटाई, दोनो DMCH में इलाजरत,हाइवा को भी किया क्षतिग्रस्त,किसी बड़ी घटना की सूचना नही,कुछ लोग है माहमुली घायल,सूचना मिलते SDPO सहित पहुँची कई थानों की पुलिस,लहेरियासराय थाना के रहमगंज की घटना, एंकर-दरभंगा शहर की सड़को पर देर रात एक अनियंत्रित हाइवा गाड़ी ने खूब कहर बरपा बिना रोक टोक हाइवा चालक फूल स्पीड से शहर की सको पर तक़रीबन चार से पांच किलोमीटर की दुरी तय की और सामने जो भी आता उसे टक्कर मार भागता चला जा रहा था | अनियंत्रित इस हाइवा में कई लोगो की जख्मी होने की खबर है एक जख्मी को हमारी कैमरा ने भी कैद किया जिसे एक टोटो पर लाद लोग इलाज़ के लिए डाक्टर के पास ले जा रहे थे | मुहर्रम को ले लोग सड़कों पर थे,चालक की ऐसी हरकत देख कई लोग बाइक से हाइवा का पीछा भी कर रहे थे ऐसे में चालक घबरा कर गाडी की गति और बढ़ा दिया और बिंदास सड़को पर भागता रहा अंततः लहेरियासराय थाना इलाके के रहमगंज मोहल्ले में सामने से आरही एक ट्रक के कारन आखिरकार हाइवा गाडी थोड़ी धीमी हुई वैसे ही पीछे पीछे चलने वाले लोग हाइवा चालक को पकड़ लिया और गाडी से उतार वही बीच सड़क पर जमकर लात घुसो से उसकी धुलाई की | करीब आधे घंटे तक लोगो ने हाइवा चालक और उपचालक की धुनाई के कारन चालक बुरी तरह घायल हो गया पूरा चेहरा खून से लथपथ हो गया मरणासन हाल देख कुछ लोगो को चालक पर दया आई तो उसकी जान बचने की कोशिश की गयी ,लोगो ने हाइवा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करने पर आतुर थे ,कोई गेट तो कोई शीशा फोड़ रहा था इस बीच घटना की सूचना दरभंगा पुलिस को भी मिल गयी पुलिस भी दूसरी तरफ से घटनास्थल पर पहुंच गयी लेकिन उग्र भीड़ को देखते पुलिस भीड़ के बीच जाने से बचती रही जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर भीड़ के कुछ लोग खुद चालक को मरणासन हाल में पुलिस को सौपा तब जाकर पुलिस ने घायल चालक और उपचालक को दरभंगा अस्पताल इलाज़ के लिए भेजा | चाक को जैसे ही पुलिस अस्पताल ले गयी भीड़ अचानक हाइवा ट्रक पर हमला बोल दिया और हाइवा गाडी में जमकर तोड़फोड़ किया हलाकि मौके की नजाकत को समझते घटना की सूचना पर सदर SDPO राजीव कुमार खुद भारी संख्या में कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को समझाबुझा कर शांत किया और बिना देरी किये मौके से हाइवा गाड़ी को घटनास्थल से हटा दिया इसके बाद लोगो को भी वह से हटा दिया गया | स्थानीय लोगो की माने तो यह अनियंत्रित ट्रक कई लोगो को टक्कर मारी जिसके बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया और ट्रक चालक को खदेड़ कर पकड़ा फिर उसकी पिटाई की गयी वही दरभंगा सदर के SDPO राजीव कुमार ने कहा स्थिति नियंत्रण में हाइवा चालक को साथ मारपीट की गयी है उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ट्रक चालक ने अनियंत्रित तरीके से हाइवा को चलाया जिसमे कुछ लोग भी घायल हुए है घटना के पीछे कारन की होगी जांच अभी बहुत ज्यादा डिटेल नहीं है | वही अस्पताल में इलाजरत हाइवा चाकल की पहचान सौरभ कुमार के रूप में की गयी और उपचालक सूरज कुमार के रूप में की गयी है दोनों ने अस्पताल में अपना पता नारायणपुर भागलपुर का रहनेवाला बताया है | बाइट-राजीव कुमार ,SDPO सदर 1 बाइट -अंकुर गुप्ता ,स्थानीय बाइट-फिरदौश,स्थानीय
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में अपहरण के बाद विवाहिता की हत्या के बाद इंसाफ की आस में परिजन दर-दर भटकने को मजबूर,
जालौन से बीते एक महीने पहले महिला का मायके से ससुराल आते समय हुआ था अपहरणज़
विवाहिता के ससुरालीजनो ने जालौन कोतवाली में दर्ज कराया था महिला की गुमशुदगी का मामला,
बीते 20 दिन पहले महिला की अर्धनग्न अवस्था में उत्तराखण्ड के भीमताल की झील में मिली थी लाश,
भीमताल पुलिस ने होटलो में लगे सीसीटीवी के फुटेज के सहारे महिला की की थी शिनाख्त,
महिला की शिनाख्त डकोर कोतवाली के ग्राम डकोर के ऋषि तिवारी की पत्नी के रूप में हुई थी शिनाख्त,
भीमताल पुलिस ने मृतिका के पति ऋषि तिवारी को दी थी घटना की सूचनाज़
शिनाख्त के बाद परिजन एम्बुलेन्स से लेकर जालौन आये थे मृतक पत्नी का शव,
जालौन कोतवाली में एक व्यक्ति के खिलाफ लिखा था संगीन धाराओ में नामजद मुकद्दमा,
मुक़द्दमा लिखने के बाद पुलिस गिरफ्त से वाहर है आरोपी,
परिजनों ने एसपी जालौन से आरोपी को गिरफ्तार करने की लगाई गुहार,
जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
बाइट:- राम कुमार गोस्वामी-- मृतिका का पिता
बाइट:- ऋषि तिवारी--मृतिका का पति
0
Share
Report
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी बिजनौर
एंकर -बिजनौर मेडिकल कॉलेज मे मरीजों की जिंदगी भगवान भरोसे। मेडिकल कालेज की एमरजेंसी विंग मे भर्ती महिला मरीज की डॉक्टरो की लापरवाही ने ली जान। एमरजेंसी मे तैनात डॉक्टर कर रहे थे पोस्टमार्टम। एमरजेंसी मे भर्ती महिला का फार्मेसिस्ट कर रहा था इलाज। महिला की हुई मौत परिजनों ने किया जमकर हंगामा। पहले भी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य और डॉक्टरो की लापरवाही के चलते हो चुकी युवक की मौत।
वीओ --बिजनौर मेडिकल कॉलेज की लापरवाही लगातार उजागर हो रही हैँ अभी कुछ दिन पहले ही मेडिकल कालेज मे डायलेसिस करने के दौरान 26 साल के लड़के सरफराज की मौत की खबर ने बड़ा बवाल मचा दिया था जिसमे डीएम ने मामले की जाँच CDO पूर्ण बोहरा से कराई थी जिसमे प्राचार्य सहित 4 डॉक्टर दोषी पाए गए थे लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गयी। डीएम जसजीत कौर ने जिम्मेदारो और दोषियों के खिलाफ शासन को कार्यवाही के लिए पत्र भी लिख दिया लेकिन मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉक्टर उर्मिला कार्या और दोषी डॉक्टरो के खिलाफ कोई कार्यवाही अभी तक शासन ने नहीं की हैँ।
आखिर कौन बचा रहा दोषी डॉक्टरो को बड़ा सवाल ?
उधर मेडिकल कालेज मे झालू की 22 साल की काजल को सांस की बिमारी को लेकर भर्ती कराया गया था। मरीज को एमरजेंसी मे भर्ती तो कर लिया था लेकिन एमरजेंसी मे तैनात डॉक्टर रामकुमार ड्यूटी मे मौजूद नहीं थे। डॉक्टर रामकुमार उसी समय पीएम हाउस मे एक बच्चे का पोस्टमार्टम करने की भी ड्यूटी लगाई गयी थी। डॉक्टर पोस्टमार्टम करने चले गए और इमरजेंसी मे भर्ती महिला मरीज काजल को उचित इलाज न मिलने से मौत हो गयी। वही गुस्साए मृतक मरीज के परिजनों ने अस्पताल मे जमकर हंगामा किया। वही परिजनों ने समय पर इलाज न देने का डॉक्टरो पर गंभीर आरोप लगाया हैँ। अगर समय पर इलाज मिल जाता तो बच सकती थी काजल की जान।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
एंकर---बीजेपी ने विधानसभा चुनावों से पहले सपा के पीडीए की काट का बड़ा दांव निकाला है। विधानसभा चुनावों से पहले पंचायत चुनावो में सभी दल जोर आजमाइश करेंगे। बीजेपी ने पंचायत चुनावों में ही सपा के सबसे बड़े वोट बैंक मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा पंचायत चुनावों में 2000 प्रधान पद और 120 जिला पंचायत सदस्य पद पर मुस्लिमों को समर्थन देकर लड़ाने की तैयारी में है।
वीओ---यूपी में पंचायत चुनाव में
बीजेपी की रणनीति है कि मुस्लिम बहुल्य पंचायतों में मुस्लिम प्रत्याशियों को समर्थन देकर चुनाव लड़ाया जाए।दरअसल बीजेपी इस बात को जानती है कि पंचायत चुनावों में कई ग्राम सभाएं और जिलापंचायत की सीटें ऐसी हैं जहां बिना मुस्लिमों के चुनाव जितना आसान नहीं है। ऐसे में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने तय किया है कि इन प्रधानी और जिला पंचायती की सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को बीजेपी बाहर से समर्थन देगी। इसकी एक वजह ये भी है कि बीजेपी सिंबल पर प्रधानी का चुनाव नहीं लड़ती है।
बाईट --कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी भाजपा
वीओ--बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने बकायदा अपने मोर्चे को सक्रिय कर गांव और जिला पंचायतों से बकायदा सूची तैयार करानी शुरू कर दी है जहां मुस्लिम प्रत्याशी बीजेपी के सहयोग से चुनाव जीत सकते हों यह सूची लगभग तैयार हो रही है। बीजेपी की रणनीति के पीछे मंशा यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ 40 प्रतिशत अकेले मुस्लिम समाज को मिल रहा है यानी कि सरकारी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी वर्ग मुस्लिम समाज है। अब अगर बीजेपी इस मुस्लिम लाभार्थी वर्ग को अपने साथ 10 प्रतिशत भी सहेज पाई तो सपा समेत अन्य विपक्षी दलों का बड़ा नुकसान होगा।
बाईट---कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी भाजपा
वीओ---यूपी में पंचायत चुनाव वर्ष 2027 के विधान सभा चुनाव से पहले हैं। ऐसे में पंचायत चुनावों को बीजेपी ने अपने मुस्लिम फॉर्मूले की प्रयोगशाला बनाने की तैयारी की है। यह पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे हैं। इसमें सभी राजनीतिक दल अपने अपने सियासी प्रयोग कर रहे है।
0
Share
Report
Nautanwa, Uttar Pradesh:
1 से 7 जुलाई वन महोत्सव के अवसर पर नौतनवां के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मंगलवार के दिन लक्ष्मीपुर रेंज में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रभागीय वन अधिकारी निरंजन सुर्वे के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। कार्यक्रम में डीएफओ निरंजन सुर्वे,एसडीओ लक्ष्मीपुर एसके सिंह और रेंजर वेदप्रकाश शर्मा,वन रक्षक मनीष राणा सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान उपस्थित लोगों को एक पेड़ मां के नाम लगाने व पौधों को सुरक्षित रखने हेतु जागरूक किया
1
Share
Report
Baran, Rajasthan:
बारां एसबीआई बैंक में ग्राहकों के खातों से निकाले पैसै,
एक व्यापारी से एसबीआई बैंक के बैंक कर्मियों ने किया एक लाख रुपये का फर्जीवाड़ा, मुकदमा दर्ज, जांच जारी.
एंकर.बारां जिलें के समरानियां कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में एक व्यापारी से एक लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने केलवाड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित सौरभ मेहता, जो कि खाद-बीज की दुकान संचालित करते हैं, ने बताया कि वह रोजाना की तरह 16 जून को बैंक में नकद जमा करने पहुंचे थे। उस दिन वे 11 लाख 40 हजार रुपये जमा करने बैंक गए थे। कैश जमा कराकर वे वापस लौट आए, लेकिन बाद में जब उन्होंने खाता जांचा तो उसमें केवल 10 लाख 40 हजार रुपये ही जमा दिखाए गए।
अगले दिन सौरभ मेहता ने बैंक जाकर इस गड़बड़ी की जा
1
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
बिकमसरा गांव की रोही में 48 वर्षीय व्यक्ति की सर पर वार कर हत्या,
खेत में बने मकान की छत पर सो रहा था मृतक श्योदान नायक,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,
पुलिस ने मृतक के शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में,
अब पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर करेगी आगे की कार्रवाई शुरू,
0
Share
Report
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बिहार शराब तस्करी का मामला है सामने
- गाजीपुर जिले का नंबर प्लेट लगाकर स्कार्पियो से हो रही थी शराब तस्करी
- पुलिस की चेकिंग देख स्कार्पियो सवार स्कॉर्पियो छोड़कर हुआ फरार
- स्कॉर्पियो से 43 फीट अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
- पुलिस की मानो तो बरामद शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपए
- झारखंड के रांची स्थित वाहन स्वामी के नाम से दर्ज है स्कॉर्पियो
- मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुटी
- सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर इलाके में NH19 का मामला।
विजुअल + कटवेज
0
Share
Report