Back
बीजेपी का मुस्लिम वोट बैंक पर बड़ा दांव, पंचायत चुनावों में नई रणनीति!
Noida, Uttar Pradesh
एंकर---बीजेपी ने विधानसभा चुनावों से पहले सपा के पीडीए की काट का बड़ा दांव निकाला है। विधानसभा चुनावों से पहले पंचायत चुनावो में सभी दल जोर आजमाइश करेंगे। बीजेपी ने पंचायत चुनावों में ही सपा के सबसे बड़े वोट बैंक मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है। बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा पंचायत चुनावों में 2000 प्रधान पद और 120 जिला पंचायत सदस्य पद पर मुस्लिमों को समर्थन देकर लड़ाने की तैयारी में है।
वीओ---यूपी में पंचायत चुनाव में
बीजेपी की रणनीति है कि मुस्लिम बहुल्य पंचायतों में मुस्लिम प्रत्याशियों को समर्थन देकर चुनाव लड़ाया जाए।दरअसल बीजेपी इस बात को जानती है कि पंचायत चुनावों में कई ग्राम सभाएं और जिलापंचायत की सीटें ऐसी हैं जहां बिना मुस्लिमों के चुनाव जितना आसान नहीं है। ऐसे में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने तय किया है कि इन प्रधानी और जिला पंचायती की सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को बीजेपी बाहर से समर्थन देगी। इसकी एक वजह ये भी है कि बीजेपी सिंबल पर प्रधानी का चुनाव नहीं लड़ती है।
बाईट --कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी भाजपा
वीओ--बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने बकायदा अपने मोर्चे को सक्रिय कर गांव और जिला पंचायतों से बकायदा सूची तैयार करानी शुरू कर दी है जहां मुस्लिम प्रत्याशी बीजेपी के सहयोग से चुनाव जीत सकते हों यह सूची लगभग तैयार हो रही है। बीजेपी की रणनीति के पीछे मंशा यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ 40 प्रतिशत अकेले मुस्लिम समाज को मिल रहा है यानी कि सरकारी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी वर्ग मुस्लिम समाज है। अब अगर बीजेपी इस मुस्लिम लाभार्थी वर्ग को अपने साथ 10 प्रतिशत भी सहेज पाई तो सपा समेत अन्य विपक्षी दलों का बड़ा नुकसान होगा।
बाईट---कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी भाजपा
वीओ---यूपी में पंचायत चुनाव वर्ष 2027 के विधान सभा चुनाव से पहले हैं। ऐसे में पंचायत चुनावों को बीजेपी ने अपने मुस्लिम फॉर्मूले की प्रयोगशाला बनाने की तैयारी की है। यह पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे हैं। इसमें सभी राजनीतिक दल अपने अपने सियासी प्रयोग कर रहे है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement