Back
पंचायत के तुगलकी फरमान से परिवार भूखों मरने की कगार पर!
Chatra, Jharkhand
पंचायत की तुगलकी फरमान, एक परिवार का हुक्का पानी कराया बंद
बीडीओ और थाना को आवेदन देकर पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
चतरा : जिले पथलगड्डा प्रखंड में पंचायत का फैसला नहीं मानने से एक परिवार के समक्ष मुसीबत का पहाड़ टूट गया है। गांव की पंचायत के फैसले के विरोध में पत्थलगडा की राधिका देवी थाना और अंचल गई तो दबंग नाराज हो गये और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद करा दिया। मामला चतरा जिले के पत्थलगडा गांव की है। पंचायत की फैसला के बाद पीड़ित को कोई भी दूकान पर सामान खरीदने और घर बनाने के लिए मजदूरों व मिस्त्री को मना कर दिया है। छत की ढ़लाई नहीं होने से परिवार इस बरसात में भीषण स्थिति से गुजर रहा है। पूरा परिवार के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है। कहीं से कोई फरियाद नहीं सुनने पर यह परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है। जानकारी के अनुसार राधिका देवी पति रंजीत मिस्त्री का अपने गोतिया के साथ जमीनी विवाद था। बताया गया कि गांव में होने वाले पंचायत में यह मामला आया तो दबंगों ने एक तरफा फैसला सुना दिया। विवश होकर राधिका देवी थाना और अंचल गई तो दबंग नाराज हो गये और हुक्का पानी बंद करा दिया। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। राधिका ने बताया कि वह अत्यंत गरीब व निर्धन परिवार से है। इसलिए लोग सता रहे हैं। पत्थलगडा गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा मुहल्ले के सभी खाद्य सामग्री व अन्य दूकानदार को सामान देने से मना कर दिया है। उन्हें धमकी दिया गया है कि जो इस परिवार को राशन-पानी व आश्रय देगा उसका भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। डर से कोई उन्हें सामान नहीं दे रहे हैं। राधिका ने बताया कि उसके बच्चे को चेचक हो गया है। बच्चा बिस्किट के लिए रो रहा है। डर से कोई दूकानदार उसे दवाई व सामान नहीं दे रहे हैं। हम सभी परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गये हैं। वह प्रधानमंत्री आवास बना रही थी। काम में लगे मजदूर और मिस्त्री को भगा दिया गया है। रंजीत मिस्त्री ने कहा कि दबंगों का कहना है कि थाना-कचहरी से कुछ नहीं होता है। गांव पंचायत का फैसला नहीं माना तो हुक्का पानी बंद रहेगा। पीड़ित परिवार ने कहा है कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे। इधर बीडीओ ने टेलीफोन पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जा रही है। जबकि थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया है।
बाइट 1: राधिका देवी, पीड़िता।
बाइट 2 : रंजीत मिस्त्री, पीड़ित
बाइट 3 : राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया सह फरमान सुनाने वाला पंच।
बाइट 4 : राधिका देवी, मुखिया, सिंघानी पंचायत।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement