Back
संगीत सोम: अतुल प्रधान हमारा छोटा भाई, मीट कारोबार पर बोला जोरदार बयान
AMAnkit Mittal
Jan 22, 2026 11:20:55
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
अतुल प्रधान हमारा छोटा भाई है ( मुजफ्फरनगर पहुंचे संगीत सोम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अतुल प्रधान हमारा छोटा भाई है, छोटे भाइयों को सब माफ होता है, छोटे भाई बोलते रहते हैं, मीट कारोबार करने पर बोले संगीत सोम वह छोटा भाई है वह वहां से मीट ले आते होंगे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ बनाई जा रही है। जिसके चलते नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम भी पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर से बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अतुल प्रधान हमारा छोटा भाई है और छोटे भाइयों को सब माफ होता है जो छोटे भाई होते है वो बोलते रहते हैं। अतुल प्रधान द्वारा संगीत सोम पर बार-बार मीट कारोबार का आरोप लगाया जा रहा है जिसपर संगीत सोम बोले की अतुल प्रधान वहां से मीट ले आते होंगे। संगीत सोम की माने तो देखिए आज रामTemple की जो दुनिया के प्रदेश की बात नहीं कर रहा जो सनातनियों की 500 साल से जो मांग थी उसकी आज प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ है हम सब देश के सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात है मैं धन्यवाद देता हूं माननीय पूर्व अध्यक्ष विजय शुक्ला जी और उनकी टीम सभी सनातनी बच्चे इस यात्रा को सेल्वरेट करता है मानते हैं बहुत तो प्यार से तरीके से कोई हुड़दंग नहीं इसे सेल्वरेट करते हैं. और अच्छे से प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर पूरे देश और दुनिया को हम बधाई देते हैं और धन्यवाद देता हूं एक बार फिर विजय शुक्ला जी को अच्छा काम करते हैं जैसी भावना रही। देखिए वह लापरवाही है कुछ अधिकारियों के लापरवाही है जिन अधिकारियों के लापरवाही है उसमें एसआईटी गठित हो गई है उसमें सीट को 5 दिन का टाइम किया गया है वह दो दिन बाद उसे सीट की रिपोर्ट आ जाएगी उसमें अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। देखिए तबादला सरकार नहीं करती है तबादला ज्यूडिशरी करती है उसे विषय पर हमारा बोलना ठीक नहीं है ज्यूडिशरी का इंटरनल मैटर है वह किसी मामले से जोड़कर ना देखा जाए। वह हमारा छोटा भाई है और छोटे भाइयों को सब माफ होता है जो छोटा भाई है जो बोलते रहते हैं। वो वहां से मीट ले आते होंगे। इस दौरान संगीत सोम ने अपने एक ओर बयान में हरिद्वार हर की पौड़ी पर गैर हिंदू प्रवेश वर्जित के बोर्ड लगने पर कहां की हरिद्वार हमारी तीर्थ नगरी है और मैं कहता हूँ कि मुस्लिम भाई जाएं लेकिन गंगा में डुबकी लगाने लोग जाते हैं तो वह भी एक डुबकी जरूर लगाए तो अच्छा होगा। संगीत सोम ने कहा कि देखिए आज यहां मैं पिछले साल भी आया था और इस बार भी विजय शुक्ला जी और उनकी पूरी टीम और सनातनी लोगों ने भगवान राम जी की दूसरी प्राण प्रतिष्ठा की वार्षिकगाठ पर यात्रा का आयोजन करने का काम किया है मैं उसी में आया हूं बधाई के पात्र विजय शुक्ला जी और उनकी पूरी टीम में पूरे मुज़फ्फरनगर वासियों से यही कहना चाहता हूं कि इस यात्रा को समर्थन करें सहयोग करें और अपना बहुमูล्य समय भी इसमें दें क्योंकि हर सनातनी के लिए गर्व का श्रण है यह यात्रा निकाली जा रही है। यह मेरी जानकारी का विवाद नहीं है जब मेरी जानकारी में आएगा तब मैं आपको बताऊंगा। देखिए हरिद्वार हमारे तीर्थ नगरी है और हमारी तीर्थ नगरी है कहता हूं मै मुस्लिम भाई जाए लेकिन गंगा में डुबकी लगाने लोग जाते हैं वो एक डुबकी भी लगाएंगे तो अच्छा होगा। नहीं हमें तो ऐसा नहीं लगता पूरन सिंह हमारे भाई है आप कैसी बात कर रहे है आप लड़ाने की बात कर रहे है। बाइट - संगीत सोम ( भाजपा नेता ) 1 बाइट - संगीत सोम ( भाजपा नेता ) 2
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJan 22, 2026 14:22:210
Report
MSMrinal Sinha
FollowJan 22, 2026 14:22:000
Report
PKPrashant Kumar
FollowJan 22, 2026 14:21:470
Report
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJan 22, 2026 14:21:310
Report
GLGautam Lenin
FollowJan 22, 2026 14:21:120
Report
RRRakesh Ranjan
FollowJan 22, 2026 14:20:530
Report
MKManitosh Kumar
FollowJan 22, 2026 14:20:400
Report
KCKumar Chandan
FollowJan 22, 2026 14:20:120
Report
MMMohd Mubashshir
FollowJan 22, 2026 14:19:520
Report
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJan 22, 2026 14:18:570
Report
1
Report