Back
सपा विधायक इरफान SIR को NRC का प्रथम चरण बताकर वोट बचाने का प्रचार
ASAkash Sharma
Nov 19, 2025 14:34:15
Moradabad, Uttar Pradesh
SIR कों लेकर भले ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूरी सपा विरोध करती हो लेकिन मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से सपा के विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफ़ान का SIR को लेकर अलग ही रुख और नज़रिया देखने को मिल रहा है, सपा विधायक SIR पर PDA प्रहरी बनकर साइकिल से ना सिर्फ SIR का प्रचार का लोगो को जागरूक कर रहे है बल्कि लोगो को डरा भी रहे है की SIR सिर्फ वोट का नहीं बल्कि NRC का प्रथम चरण है इसको कर लिया तो NRC मे कोई आपसे डाक्यूमेंट्स की कमी नहीं रहेगी और आपसे कोई कागज नहीं मांगे जायेंगे। दरअसल ये वहीँ सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफ़ान है जिनकों यूपी के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बीवी की कसम खाने को कहा था क्योंकि इन्होने विधानसभा में अपने क्षेत्र मे पानी ना पहुंचने की बात कही थी और इसी को लेकर जल शक्ति मंत्री ने भरी विधानसभा में कहा था की आप अपनी बीबी की कसम खाकर कहे की आपके क्षेत्र मे पिने का पानी नहीं जाता, जिसके बाद ये पूरा मामला चर्चाओं का विषय बन गया था। यही सपा विधायक फहीम इरफ़ान अब लाल टोपी और सफेद कुर्ता पायजामा पहन सपा के सिंबल वाली साइकिल से अपने क्षेत्र मे कई दिनों से घूम रहे है और SIR को लेकर लोगो को जागरूक कर रहे है..... सपा विधायक की साइकिल पर उनके हाथ में एक तख्ती भी नजर आएगी जिसपर लिखा है SIR.. PDA प्रहरी। और रास्ते मे जहाँ भी उनको लोग मिल रहे है उनको SIR का महत्व समझा रहे है की वोट बचाना है तो SIR जरूर कराना है लेकिन उनके इस साइकिल प्रचार में एक नई बात भी सामने आयी जिसमें वो बार बार लोगो को SIR को लेकर ये भी कहते नजर आ रहे है की SIR NRC का प्रथम चरण है आज SIR करा ली तो समझो NRC करा ली क्योंकि इसके आगे NRC होगी और जब डाक्यूमेंट्स मांगे जायेंगे तो जिसका SIR कम्पलीट होगा उसको कोई दिक्कत नहीं होगी इसलिए वोट बचाना है तो SIR कराना ही कराना है और NRC से बचना है तो भी SIR कराना ही कराना है। यही नहीं सपा विधायक ना सिर्फ जागरूक करने के लिए लोगो को साइकिल से जा रहे है बल्कि खुद कैंप लगाकर उसका कण्ट्रोल रूम बनवा कर लोगो के SIR फॉर्म कम्पलीट करा रहे है। Vo 1 :-......... ZEE मीडिया संवाददाता आकाश शर्मा जब मामले में ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए बिलारी विधानसभा पहुंचे तो सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान साइकिल से लोगो को जागरूक करते दिखे, ZEE मीडिया संवाददाता ने जब सपा विधायक हाजी फहीम से बात की तो उनका कहना है की ہم भारत निर्वाचन के SIR के लिए लोगो को जागरूक करने निकले है SIR को लेकर हमने लोगो को जागरूक किया है, 2003 की हमारे पास जो लिस्ट है हम लोगो को समझा रहे है ताकि लोग बिना किसी परेशानी के सुकून के साथ जिसके मकान संख्या या क्रम गलत हो गए है यदि किसी के पास पहचान पत्र है तो उससे मिलान करते है और उसके बाद निर्वाचन आयोग के फार्मों को भरने का काम कर रहे है। जब ZEE मीडिया संवाददाता ने उनके साइकिल से PDA लिख प्रचार का राज जानना चाह तो उनका कहना है मेरा मकसद है SIR को लेकर लोगो को जागरूक करूँ ताकि इस विधानसभा का हर वोटर हर मजहब का वोट बने हम PDA के लोग चाहते है की सबके वोट SIR के रूप में फार्म भर जाए और इसी लिए 5 दिन से साइकिल से लोगो को जागरूक करने का काम कर रहा हूं। ताकि लोग SIR को लेकर परेशान ना होकर जागरूक रहे, हमारे BLA अपना काम कर रहे है और हमने भी अपना परेशानी से बचने को कंट्रोल रूम बनवाये हुए है। वहीँ जब Zee मीडिया संवाददाता ने अखिलेश यादव के SIR के विरोध के साथ विधायक जी के समर्थन का सवाल किया तो विधायक जी ने एकदम अपना रुख बदल लिया बोले हम लोगो को बता रहे है SIR NRC का प्रथम रूप है और जो चीज चल रही है हम इसको नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है विरोध तो हम भी करते है क्योंकि एक व्यक्ति का वोट कही है और उसकी पत्नी का वोट कही और सूची में मामला गड़बड़ है क्योंकि सबके अलग-अलग बूथ में वोट है और अगर में नहीं आता तो ये कहाँ से मिलता। जब एक चीज चल रही है और हम घर में बैठ गये तो वैसे भी हमारा नुकसान हो जायेगा, विरोध इस बात का है कि वोटर जो हमारा एक घर का है उनके एक एक वोट अलग कर रहे है आप.... हम तो विरोध भी कर रहे है और अपने एक एक वोट को सही भी कर रहे है, अगर हमारे साथ जातती कर रहे है तो क्या उसको सही नहीं करेंगे हम लोग और कोशिश भी यही है कि लोगो को जागरूक कर वोट बनवाये, SIR को लेकर उनका ये भी कहना है कि जो बिहार में खेल किया है पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बाकी जगह नहीं हो पायेगा इस चुनावी रंजिश का भंडाफोड़ हो चुका है। सपा विधायक ने लोगो से डराने वाली बड़ी अपील करी है की अपना वोट आप स्वयं बचाइये, ये NRC का प्रथम रूप है, हमें जितनी भी परेशानी आ रहीं है उन परेशानियों को झेलते हुए जो गलत मकसद है उसे दूर करते हुए हमें अपने वोटो को बनवाना ही है, मैंने भी अपनी SIR कम्पलीट कराई है अपने परिवार की भी कम्पलीट कराई है। वोट बचेगा तभी तो पड़ेगा और हम वोट बचाएंगे.... PDA पूरी तरह वोट बचाने को लाम्बन्ध है। Vo2 :-...... SIR को लेकर जब सपा विधायक के SIR कैंप में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से ZEE मीडिया ने बात करी तो उन्होंने SIR को सही ठहराते हुए अपने अपने वोट सही कराने की बात कही और लोग अपने अपने फार्मों को भरकर अपनी confusions दूर कर रहे है और कह रहे है की अच्छा है अब हमारा वोट एक साथ ही होगा और सबका वोट तो होगा। TT WITH HAJI MOHAMMAD FAHEEM IRFAAN, SP MLA, BILARI ASSEMBLY, MORADABAD. TT WITH PEOPLES.
78
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowNov 19, 2025 15:37:14103
Report
NPNishit Pancholi
FollowNov 19, 2025 15:36:48Noida, Uttar Pradesh:DELHI: K.H. MUNIYAPPA (KARNATAKA MINISTER) PRESS CONFERENCE
37
Report
NPNishit Pancholi
FollowNov 19, 2025 15:36:38Noida, Uttar Pradesh:FAZILKA (PUNJAB): RAMESH BISHNOI (FUGITIVE GANGSTER ANMOL BISHNOI'S COUSIN) ON PATIALA HOUSE COURT GRANTS 11-DAY NIA REMAND OF FUGITIVE GANGSTER ANMOL BISHNOI
88
Report
RMRam Mehta
FollowNov 19, 2025 15:35:5956
Report
DRDamodar Raigar
FollowNov 19, 2025 15:35:3999
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowNov 19, 2025 15:35:19Agra, Uttar Pradesh:अमेरिका की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में मस्जिदें तोड़कर मंदिर बनाए जा रहे हैं। क्या ये सही है। अगर सही है तो बतायें अयोध्या के अलावा कहाँ बनाये गए हैं।
30
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 19, 2025 15:35:0883
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 19, 2025 15:34:50Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर
सर्पदंश से मौत
भितरवार के स्याऊ गांव की घटना
सरदार कुलवंत सिंह सांप ने काटा
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत
सपेरो ने कुलवंत के घर से पकड़ा सांप
84
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowNov 19, 2025 15:34:3350
Report
OBOrin Basu
FollowNov 19, 2025 15:34:1656
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 19, 2025 15:33:51100
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 19, 2025 15:33:3073
Report
SKSHIV KUMAR
FollowNov 19, 2025 15:33:0387
Report