Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tonk304001

SIR फॉर्म भरवाने लिए BLO ने किसान से कहा, गेंती से सड़क खोद दी

BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 19, 2025 15:37:14
Tonk, Rajasthan
पीपलू टोंक SIR फॉर्म भरवाने के लिए BLO ने सड़क खोदी: किसान से बोले- मैं आपका काम करूंगा, आप मेरा कर दो; 900 में से 800 फॉर्म भरवाएं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम में लगे BLO (टीचर) को फॉर्म भरवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव और शहरों में डोर टू डोर जाकर वोटर्स से मिन्नतें भी करनी पड़ रही है, जिससे SIR के फॉर्म्स समय पर भरे जा सके। इस बीच SIR के काम में लगे एक BLO को खेती के काम में लगे युवाओं के बीच गेंती (कुदाल) चलानी पड़ी। दरअसल, मामला टोंक का है। यहां डारडा तुर्की की सरकारी स्कूल के शारीरिक शिक्षक रतन लाल जाट (35) दस साल से सरकारी सेवा में कार्यरत है। उन्हें 6 अक्टूबर को SIR का ककराज खुर्द और खेडूल्ला गांव के करीब 900 वोटर्स से फॉर्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है इस दौरान वे पीपलू तहसील क्षेत्र के ककराज खुर्द भाग संख्या 71 पहुंचे। वहां खेत पर कृषि कार्य करते मिले वोटर्स को SIR को लेकर फॉर्म भरने के लिए दिए तो किसान ने कहा- हमें हमारे काम से मतलब है, दूसरे कामों से हमारी रोजी रोटी chalegi क्या? जवाब में बीएलओ ने कहा- यह सरकारी काम है, हर हाल में करना है। मुझे इस कम को टॉप लाना है, यह कहते हुए बीएलओ युवा किसान के हाथ से गेंती लेकर खुद ही सड़क को खोदने लगे और पाइप डालने के किसानों के काम में सहभागी बने। बीएलओ कहते रहे कि मैं आपका काम करके जाऊंगा, लेकिन आप हमारा काम करो। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बीएलओ फॉर्म भरवाने के लिए गेंती चलाकर खुदाई करते हुए दिखाई दे रहा हैं। पढ़िए- बीएलओ और युवा किसान के बीच हुई बात BLO: यार परेशान मत कर, मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया। मैं दस बार तेरे घर गया, लेकिन वहां तुम नहीं मिले。 किसान: मैं क्या करूं, हमें तो अपने काम से मतलब है, अन्य काम से हमारी रोजी रोटी चलेगी क्या? एक अन्य किसानः यहां कागज उठाकर आ गए, हटो यहां से。 BLO: ज्यादा दिमाग मत लगाओ मेरा काम करो, मेरे जैसा आदमी यहां नहीं आएगा。 हालांकि इस दौरान बीएलओ खुद युवाओं के काम में सहभागी बने और गेंती लेकर खुदाई में हाथ बंटाया。 बोले- आत्महत्या करना गलत, फॉर्म भरवाना टफ काम नहीं, ठान लो तो हो जाएगा बीएलओ रतन लाल ने बताया- SIR का काम बहुत ज्यादा टफ नहीं है। थोड़ा समय एक्स्ट्रा देना पड़ेगा。 घर- घर जाना पड़ेगा, लोगों को समझाना पड़ेगा。 आत्महत्या करना गलत है, ये इतना मुश्किल काम भी नहीं है कि इसके लिए आत्महत्या करे। मेरा मानना है कि मानसिक रूप से निश्चय करें कि उस काम को करना है तो हो जाएगा। मेरा 900 में से 800 लोगों का फॉर्म भरने का काम पूरा हो गया है। 7 सालों तक स्पोर्ट्स में जीते कई मेडल रतन लाल जाट ने बताया कि वे शारीरिक शिक्षक है। फिलहाल डारडा तुर्की की सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं। 2016 से पोस्टेड है。 अब तक गेम्स एथलेटिक्स ऑल इंडिया मेडलिस्ट क्वालिफिकेशन BA B.Ped और M.Ped कर चुका हूं। माता-पिता किसान हैं। जन्म 2 अगस्त 1990 को नानेर में हुआ था। खेलकूद का करियर 2005 से 2011 तक रहा, जिसमें कई मेडल भी जीते। फिर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर 2016 में शारीरिक शिक्षक बन गया。 बाइट 01बीएलओ रतन लाल
180
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Nov 19, 2025 16:31:56
Kota, Rajasthan:चंबल रिवर फ्रंट पर रंग रंगीलो राजस्थान के साथ घूमर महोत्सव का हुआ आयोजन, संस्कृति और सौंदर्य के उत्सव का आयोजन, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा किया गया आयोजित कार्यक्रम, सामूहिक एकल रूप से उत्कृष्ठ नृत्य को मिला सम्मान, 300 से अधिक प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर राज्य सरकार का अग्रणी कदम, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, रंग बिरंगे राजस्थानी परिधानों में महिलाएं शौर्य घाट पर पहुँचीं और सामुहिक प्रस्तुति दीं। इस मौके पर विधायक कल्पना देवी ने कहा कि राजस्थान का घूमर नृत्य प्रसिद्ध है और आज सामूहिक रूप से इसका चंबल रिवर फ्रंट पर प्रदर्शन किया गया जो बहुत शानदार रहा। पर्यटन विभाग की यह पहल सराहनीय है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 19, 2025 16:31:30
Udaipur, Rajasthan:प्रदेश में पहली बार संभाग स्तरीय घूमर महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में उदयपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित घूमर महोत्सव में महिलाओ का खासा उत्साह देखने को मिला। शहर के गांधी ग्राउंड में आयोजित घूमर महोत्सव का संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख ममता कुंवर पंवार, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने शुभारंभ किया। महोत्सव में रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सजधज कर मातृ शक्ति पहुंची। घूमर की मधुर धुनों पर सजीव झूमते हुए प्रतिभागियों ने दर्शकों का मन मोहा लिया। सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाले इस आयोजन ने प्रदेश की पारंपरिक पहचान को एक बार फिर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोज ने बताया कि पहली बार आयोजित इस घूमर महोत्सव में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से पारम्परिक नृत्य घूमर की झलक देखने को मिली। वहीं प्रतिभागियों ने सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से वे सभी अपनी संस्कृति से जुड़ पाई है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 19, 2025 16:30:35
Raipur, Chhattisgarh:राजनांदगाँव जिले के सीमावर्ती जंगलों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मध्यप्रदेश हॉक फोर्स के निरीक्षक श्री आशीष शर्मा ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति उनका अटूट समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और असाधारण वीरता पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी। दो बार वीरता पदक से सम्मानित इस जांबाज़ अधिकारी का शहीद होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी वीरगति राष्ट्र सदैव स्मरण रखेगा और यह त्याग हमें नक्सलवाद के इस नासूर को पूरी तरह समाप्त करने के संकल्प में और दृढ़ करता है। ॐ शांति。
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 19, 2025 16:30:26
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा कृषि उपज मंडी में किसानों का चक्काजाम, नीलामी रोकने पर भड़के किसान विदिशा की मिर्जापुर कृषि उपज मंडी में बुधवार को किसानों ने अचानक चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि मंडी में चल रही नीलामी को व्यापारियों ने समय से पहले ही रोक दिया, जिससे उन्हें भारी नुकसान की आशंका पैदा हो गई। इसी बात को लेकर किसान आक्रोशित हो गए और सीधे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने शाम साढ़े चार बजे से मुख्य सड़क पर चक्काजाम किया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। किसानों का कहना था कि हर बार नीलामी समय से पहले रोक दी जाती है, जिसके कारण उनकी उपज सही दामों पर नहीं बिक पाती। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और किसानों से चर्चा की। अधिकारियों ने स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन किसान लगातार नीलामी समय पर करने और पारदर्शिता की मांग पर अड़े रहे। देर रात करीब 7 बजे तक चक्काजाम यथावत रहा। अंत में अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद ही किसान धीरे-धीरे सड़क से हटे。 बाइट - किसान。
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 16:21:09
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती के पावन अवसर पर आज झाँसी रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की भव्य प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों व झांसी नगर वासियों की उपस्थिति में रानी लक्ष्मीबाई को नमन कर उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त किया। अपर मंडल रेल प्रबधंक श्री नंदीश शुक्ला, श्री प्रेम प्रकाश शर्मा , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा एवं सभी अधिकारियों सहित उपस्थित नागरिकों व बच्चों ने महा रानी लक्ष्मीबाई को याद करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किये व यह स्मरण किया कि महारानी लक्ष्मीबाई केवल झाँसी की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की वीरता, साहस और स्वतंत्रता की प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन संघर्ष, धैर्य तथा राष्ट्रनिष्ठा की अमूल्य मिसाल है।
17
comment0
Report
Nov 19, 2025 16:19:23
Madhubani, Bihar:GREAT POET,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR,मधुबनी के सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टिट्यूट में महाकवि विद्यापति कला उत्सव 2025 का हुआ भव्य आगाज़,दो दिवसीय प्रोग्राम का डीएम आनंद शर्मा ने किया शुभारंभ।इस दौरान पद्मश्री दुलारी देवी, पद्मश्री शिवन पासवान, नीतीश कुमार, उपनिदेषक,डा रानी झा, रूपा कुमारी, डा निक्की प्रियदर्षनी तथा श्री भैरव लाल दास मंच पर मौजूूद थे।जिला पदाधिकारी द्वारा महाकवि विद्यापति पर माल्यार्पण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि महाकवि विद्यापति भक्ति रस एवं श्रृगांर रस के बहुत ही विद्वान कवि थे। उनके भक्ति में इतनी शक्ति थी कि स्वयं भगवान शंकर को उगना के रूप में धरती पर आना पड़ा। उन्होने विद्यापति की रचना कीर्तिलता एवं कीर्तिपताका का भी उल्लेख किया।उन्होनें कहा कि कोई भी काम इतनी लगन एवं मेहनत से करना चाहिए कि उन्हे वह मुकाम हासिल हो जाए।
124
comment0
Report
Advertisement
Back to top